Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं | जानिए Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट की लिस्ट 2022

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (18 votes)

Affiliate Marketing आजकल के दौर में सबसे बड़ी इंडस्ट्री है और यहां पर जितने भी Professional ब्लॉगर है। उन सब का Source of Income यहीं से होती है। आजकल ज्यादा से ज्यादा बिजनेस Affiliate मार्केटिंग का यूज करने लगे हैं और आप भी इस बिजनेस को बहुत ही आसानी से बिना किसी ज्यादा खर्चे के कर सकते हो। अगर आप भी यहां से पैसे कमाना चाहते हो, तो आप अपना ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी Earning बना सकते हो।

Affiliate मार्केटिंग Passive Income का सबसे बड़ा Source है। Affiliate Marketing बिजनेस इंडिया में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इसमें एक व्यक्ति और पूरी टीम भी मिलकर इस बिजनेस को कर रही है। यदि आप भी कुछ ऐसी वेबसाइट जानना चाहते हैं जिनसे आप अच्छी खासी Earning कर सकते हो।

affiliate marketing se paise kaise kamaye
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं | जानिए Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट की लिस्ट 2022

तो हमने आपको कुछ Indian Affiliate Marketing Sites नीचे दी हुई है। जिनसे आप अपने Blog को शुरू करके हर Month अच्छा खासा Revenue Generate कर सकते हो। यहां पर कुछ Top Indian Affiliate Marketing साइट्स दी गई है। जिन्हें आप One by One चेक करके उन पर अकाउंट Create कर सकते हो और वहां से उन वेबसाइट के Affiliate Link को अपनी वेबसाइट में पोस्ट करके वहां से पैसा आसानी से बना सकते हो।

Affiliate Marketing Programs से पैसा बनायें

Affiliate Marketing का Trends इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोग ज्यादा से ज्यादा अच्छे तरीके ढूंढ रहे हैं जहां से कि वह Passive Income Online कमा सके। इसके लिए आपको सिर्फ एक Website चाहिए और उस पर आप Content को डाल सकें। यदि कोई व्यक्ति उस Affiliate Link से प्रोडक्ट्स को खरीदता है तो उसके बदले आपको वहां से कुछ Commission प्राप्त होगी। यही Commission आपका Profit होगा। तो अब आप समझ ही गये होंगे की आप किस तरह से इसमें पैसे बना सकते है।

हम अपनी Website और Blogs के लिए कुछ Best Affiliate Programs use कर रहे है। जिन्हें आप भी इस्तेमाल कर सकते है…यहाँ से हम Already 30K+ Monthly Earn कर रहे है।

Affiliate Marketing Sites कौन-कौन सी है ?

Best Affiliate Marketing Sites: Internet पर वैसे तो आपको बहुत सारे Affiliate Marketing Sites उपलब्ध है, लेकिन हम आज आपको कुछ Popular और Best Affiliate Companies के बारे मे बताएंगे, जो आपको ज़्यादा Commission प्रदान करती हैं।

  1. Amazon Affiliate
  2. Flipkart Affiliate
  3. Snapdeal Affiliate
  4. Clickbank
  5. Commision Junction
  6. eBay

Affiliate प्रोडक्ट को Promote करने के तरीके

सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले Promotion Method उनमे से कुछ नीचे बताये गये है।

#1). Blogging

हमेशा Niche Website और Blog को Create कीजिए और उस पर पोस्ट कीजिए। तो इससे आप आसानी से अपनी वेबसाइट की Category के द्वारा अपनी Audience से Affiliate प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

#2). Social Media Marketing

यह बहुत ही पॉपुलर तरीका है जिससे प्रोडक्ट को बहुत जल्दी से प्रमोट किया जाता है। इसमें आप पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट कर सकते हो। जिससे आपका Customer आपके Affiliate लिंक से प्रोडक्ट को यदि purchase करता है तो आपको उससे प्रॉफिट और Earning भी होगी।

#3). Email Marketing

आप Newsletter के द्वारा अपने E-mail Subscriber को Affiliate Marketing Link के साथ कुछ डिस्काउंट, ऑफर और कूपन के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।

#4). Create a Coupon Sites

आप कूपन वेबसाइट Create करके आसानी से उसमें Deals वेबसाइट के द्वारा Affiliate प्रोडक्ट्स को आसानी से प्रमोट कर सकते हो। WordPress Platform पर आपको बहुत सारे Coupon Themes और उससे Related Plugin मिल जाते हैं।

#5). Paid Advertisement

आप Paid Advertisement के द्वारा भी अपने Affiliates प्रोडक्ट्स को विभिन्न साइटों जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, Quora आदि से Direct Traffic को अपनी वेबसाइट पर भेज सकते हो और यह ट्रैफिक जब आपकी वेबसाइट में जाएगा, तो वहां से आपको कुछ कमाई भी Generate होती है। Marketing की इस Technique को आजकल Remarketing भी कहते हैं।

#6). Banner and Widgets Ads

Banner और Widget को अपनी वेबसाइट के Several places पर Add करके भी वहां से अपने Affiliate Link के द्वारा Earning प्राप्त कर सकते हो।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई Affiliate marketing लिस्ट पसंद आई होगी और आप हमारे द्वारा दी गई इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करना ना भूलें। यदि आप कोई अन्य वेबसाइट को इन लिस्ट पर Add करना चाहते हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा आप निश्चिंत होकर इस लिस्ट को अपने Fellow ब्लॉगर के साथ शेयर कर सकते हैं।

Picture of Balkrishan

Balkrishan

1 thought on “Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं | जानिए Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट की लिस्ट 2022”

Leave a Comment