नमस्कार दोस्तो, आप का फिर से हमारे Bestech Tips ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आप के लिए बहुत ही Important Topic लेकर आए है, आशा करते है आप को हमारा आज का Topic पसंद आएगा।
जैसे की दोस्तो आप सभी को मालूम ही होगा Corona की तीसरी लहर बहुत तेज़ी से हमारे देश में बढ़ रही है और Corona मरीजों की संख्या भी बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है, आए दिन लाखो Case Corona मरीजों के News में सुनने को मिल रहे है। इसके चलते कई देशों में एक बार फिर Lockdown लग चुके है।
अगर बात करे हमारे देश की तो यहां भी हालत कुछ अच्छे नहीं है। अब देश में एक बार फिर से लॉक डाउन को लेकर भी अटकले तेज हो रही है। कहीं राज्यों द्वारा Night कर्फ्यू भी लगा दिए गए है और दिन में भी कुछ पाबंदिया भी लगनी शुरू कर दी है। ऐसे में बात आती है Covid Vaccination की! तो क्या आप सभी लोगो ने अपने दोनो Dose लगवा लिए है या अभी First लगवाया है।
आपने यदि कोरोना रोग का टीकाकरण करवा लिया है, तो आप अपना वैक्सीन का प्रमाण पत्र डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है।
आज हम कोरोना के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे, क्योंकि हम सभी इससे बहुत अच्छे से परिचित हैं। आज हम Covid Vaccine Certificate के बारे में बात करने वाले है।
अगर आपने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है तो आप अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र (Covid Vaccine Certificate) डाउनलोड करके अपने पास रखें क्यूंकि यदि आप अपने पास कोरोना प्रमाण पत्र नहीं रखते है, तो आपको बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सरकार द्वारा कहीं स्थानों पर जाने के लिए Vaccine का प्रमाण पत्र (Vaccine Certificate) को जरुरी (अनिवार्य) कर दिया है।
आज हम आप को अपने इस आर्टिकल में, अपना Vaccine Certificate कैसे और कहाँ से Download कर सकते है ? के बारे में बताने वाले है । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना टीकारारण प्रमाणपत्र (Vaccine Certificate) Download कर सकते हैं।
कोरोना टीकाकरण (Vaccination 2022)
जैसे की दोस्तो आप को पता ही है 2020 पहली लहर एवं 2021 दूसरी लहर के बाद अब कोरोना नए Omicron Variant के साथ एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए State Govt. ने कुछ विशेष स्थानों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या Rt Pcr Report को अनिवार्य(Compulsory) कर दिया है। जैसे, वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना आप ट्रेन , Airplane में यात्रा नहीं कर सकते, कई स्थानों पर नहीं जा सकते, किसी जॉब कंपनी में या यहाँ तक की, स्कूल, कॉलेज आदि में भी प्रवेश नहीं ले सकते हैं। इसलिए, अब देश के हर नागरिक के लिए कोरोना टीका लगवाना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि Covid Vaccine लेने के बाद ही हमें Vaccine Certificate प्राप्त होता है।
Vaccine Certificate पत्र (Letter) कैसे और कहाँ से Download कर सकते है ? इसके बारे में हम आपको बहुत ही आसान तरीके में इस आर्टिकल में बताने वाले है तो आप हमारे साथ बने रहे एक बार पढ़ने के बाद आप को और कही जाने की जरूरत नहीं आप बहुत ही आसानी से Download कर सकते हो। दरअसल, हम यहां कई ऐसे ऐप्स (Apps) और एक Govt Website के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate Download) कर सकते हैं।
Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तो अगर आप अपना Vaccine Certificate Download करना चाहते है तो उस से पहले आप को कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होगा तभी आप अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है , जैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट आप तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आपने Covid -19 की दोनों वैक्सीन लगवा ली हो, नहीं तो आप download नही कर सकते।
अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र (Vaccine Certificate) Download करने के लिए आपके पास मोबाईल नंबर या आधार कार्ड होना जरूरी है जो आपने वैक्सीन लगवाते समय Register करवाया था। अगर आपके पास Registered mobile नंबर या आधार नंबर है तो आप हमारे बताए इन Steps को Follow करके बड़ी आसानी से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) Download कर सकते हैं।
आगे आज के आर्टिकल में हम आप को Website के माध्यम से कैसे आप Vaccine Certificate Download कर सकते है वो बताने वाले है।
Cowin Website से कैसे Download करे Vaccine Certificate?
अगर आप Cowin website से अपना Certificate Download करना चाहते है तो आप हमारे नीचे बताए Steps Follow करे।
- सबसे पहले, आपको Cowin की आधिकारिक Website Cowin. gov. in पर जाना होगा।
- अब आप को इस वेबसाइट के Home Page पर जाना होगा उसके बाद “Register/Sign In” option पर क्लिक करना होगा।
- अब क्लिक करने के बाद आप के पास एक न्यू विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको अपना मोबाईल नंबर भरना होगा और Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा और आपके सामने OTP Verification विंडो खुलेगी। यहाँ आपको वो OTP नंबर डालना है और “Verify & Proceed” Button पर click करना है।
- उम्मीद है कि आपने ऊपर बताए गए सभी steps को अच्छे से फॉलो कर लिया होगा।
- Congratulation अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका COWIN vaccination certificate Download हो चूका है। अब आप इसकी hard copy (पेपर पर) निकाल सकते है।
- इस तरह आप केवल कुछ मिनटों में बताए गए Steps Follow करके आधार कार्ड जैसा Vaccine Certificate (Cowin Vaccination Certificate) आसानी से Download कर सकते है। यह देखने में आधार कार्ड की तरह होता है।
UMANG, Digilocker, Aarogya setu या Whats App application से Vaccine Certificate कैसे Download करे?
अगर आप Cowin Gov In Website के माध्यम से अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र (Vaccine Certificate) Download। नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमारे बताए हुए paps जैसे UMANG, Digilocker, Arogya Setu या Whats App Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो Website वाला Step बहुत आसान है, खैर अगर आप इनके Steps को अच्छे से नही समझ पा रहे तो हम आप को Apps वाला तरीका भी बताने वाले है जिस की Help से आप अपना Vaccine Certificate बड़ी आसानी से Download कर सकते है।
App की Help से आप कैसे अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है यह जानने के लिए आप को हमारा अगला आर्टिकल पढ़ना होगा जिसमें हमने आप को बहुत ही आसान तरीके से Steps के साथ बताया है।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तो ये था आज का हमारा आर्टिकल कैसे आप Website से कुछ Steps Follow करके अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है ।अगले Article में हम आप को Vaccine Certificate Download करने के लिए कुछ ऐप्स के बारे में बारीकी से Steps बताएंगे जहां से आप आसानी से अपना Vaccine Certificate Download कर सकते हैं।
हम आशा करते है आप को हमारा आज का ये Artical अच्छा लगा होगा इसे आप अपने दोस्तो के साथ Share Jarur करना . उम्मीद है इस से आप को अपना सर्टिफिकेट Download करने में मदद मिली होगी . अगर आप के पास हमारे लिए कोई सुझाव या कोई प्रॉब्लम आ रही हो Download करने में तो आप Comment Box में अपना Comment Post कर सकते है , हमे बहुत ख़ुशी होगी आप के Comment का जवाब देने में।
1 thought on “Covid-19 Vaccine Certificate Download कैसे करें?”
This is really helpful post. It’s help me 🙂