दोस्तों ! क्या आप भी घर बैठे पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं ? तो Freelancing Business उसके लिए एक बेहतरीन Platform है। जिससे आप घर पर ही रहकर अलग-अलग कंपनियों के काम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर सकते हैं और इनमें से बहुत से काम बहुत ही सरल भी होते हैं। सबसे बड़ी बात Freelancing Business की यह रहती है कि इसमें आपको किसी भी तरह का कोई बड़ा Investment नहीं करना होता है बल्कि आप इसे बिना पैसों से घर बैठे शुरू कर सकते हैं।
What is Freelancing | Freelancing क्या है?
बहुत से लोगों को Freelancing क्या है इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन आज हम आपको सरल तरीके से समझाएंगे। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपका किसी भी चीज में Skill और Talent है जैसे राइटिंग, डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, म्यूजिक, कंप्यूटर और अन्य बहुत कुछ। अब मान लो किसी भी व्यक्ति को अगर इनमें से कोई भी काम करवाने हैं, तो वह व्यक्ति Freelancing वेबसाइट में अपने काम को पोस्ट करेगा और अगर आप उस काम को करते हो तो आपको उस काम के पैसे भी मिलेंगे। इसे ही Freelancing कहते हैं। इस काम से Related इंटरनेट पर बहुत सी Freelancing वेबसाइट मिल जाएगी, जो आपको आपके फील्ड के अनुसार काम बता देगी और बदले में आपको उस काम को करने पर पैसे भी देगी।
घर से Freelancing काम करने के लिए बहुत ही अच्छा रहता है परंतु शुरू में यहां पर बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि शुरू में आपको प्रोजेक्ट और काम नहीं मिलता परंतु एक बार आपको कुछ काम मिलना शुरू हो जाता हैं फिर आप यहां से बहुत अच्छी Growth कर सकते है।
अगर आप भी फ्रीलांसिंग को अपना कैरियर बना कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो दिए गए कुछ बातों का पालन करके आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Best Online Freelancer Platforms/Websites | Freelancing वेबसाइट में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले इसमें आपको अपना प्रोफाइल को कंप्लीट भरना है, साथ ही अपनी Original फोटो को Upload करना है जिससे लोगों को आप पर विश्वास रहता है।
- कुछ विशेष वेबसाइट है जैसे: Upwork, Elance, Toptal, Freelancer, Guru, 99 Design इत्यादि। ये सभी वेबसाइट भरोसेमंद हैं, जहाँ पर आप Freelancing Business के लिए अपना प्रोफाइल बना सकते हैं।
- बहुत सी वेबसाइट में आपको काम सिखाया भी जाता है, तो आप अपने इंटरेस्ट का काम इन वेबसाइट से सीख भी सकते हैं।
- जिस भी फील्ड के बारे में आपको नॉलेज है आप उसी फील्ड के बारे में ही अपनी प्रोफाइल में मेंशन करें क्योंकि इसमें आपको टेस्ट भी देना होता है।
- यहां पर आपको काम दिलवाने वाले या आपके Client से बहुत अच्छे तरीके से बात करनी होती है और उसे विश्वास दिलाना होता है कि आप उसके काम को बहुत ही अच्छे तरीके से करेंगे।
- आपके किसी भी Client का काम Complete हो जाने पर अगर वह आपको रेटिंग भी करता है, जिससे अन्य Client आपकी रेटिंग देखकर आपको ओर भी ज्यादा काम दे सकते हैं।
- शुरू में आप अपना चार्ज कम रख सकते है परंतु बाद में आप इन वेबसाइट में Experience होने के बाद एक घंटे के $50 भी रख सकते हैं।
- जब आप अपने किसी भी Client का काम कंप्लीट कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको पैसे मिल जाते हैं और आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
Top Websites for Freelancing | Freelancing के लिए टॉप 15 वेबसाइट
जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ समय पहले Freelancer के लिए कोई भी काम ढूंढना बहुत ही मुश्किल भरा काम रहता था। जिसमें एक Freelancer को बहुत सारी कंपनी को मेल भेजना, उनसे संपर्क करना होता था और फिर जवाब का इंतजार करना भी बहुत ही समय खर्चे का काम होता था और किसी भी नए Freelancer को काम ढूंढने में और भी ज्यादा दिक्कत आती थी क्योंकि उसके पास पहले से किसी भी कंपनी से संपर्क और कॉन्टेक्ट नहीं होता था।
लेकिन आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जिसमें रजिस्टर करके आप Freelancing वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे अपनी प्रोफाइल के अनुसार किसी भी फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट को सर्च करके उस पर अपना प्रपोजल भेज सकते हैं। जिनमें से कुछ Freelancing वेबसाइट इस प्रकार से हैं:
- Fiverr
- Upwork
- Toptal
- Flexjobs
- SimplyHired
- Guru
- Freelancer.com
- Behance
- 99designs
- Dribbble
- People Per Hour
- ServiceScape
- DesignHill
- TaskRabbit
- Elance
- Project4hire
- Solidgigs
- Aquent
- Craigslist
- Sevendays
Online Freelancing Business Ideas | Freelancing द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्य
Freelancing में सबसे बड़ी बात यह रहती है कि इसमें आप अपने Field और Interest में रहकर काम कर सकते हो और अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाकर आप ज्यादा पैसा यहां से कमा सकते हो। इसीलिए Freelancing के दौरान आपको अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाने में ध्यान ज्यादा देना चाहिए।
यहां पर हम आपको कुछ Freelancing Jobs के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आप आनलाइन सीख कर उन Field में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन पार्ट टाइम अच्छी खासी इनकम बना सकते हो, तो नीचे दी गई लिस्ट में से आप कोई भी बिजनेस आइडिया चुनकर उसमें अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो।
- Blogging
- Teaching
- Advertising Copyrighting
- Stock Photography
- Ghost Writing
- Translation
- Graphic Designing
- Virtual Assistant Work
- Programming
- Photo Editing
- Video Editing
- Travel Consulting
- Accounting
- Online Researching
- Social Media Management
- Podcast Production
- Voice Acting
- Business Management
- Marketing Consulting
- Digital Marketing
- SEO Service
- Interior Design Consulting
- Resume Maker
- House Cleaning
- Real Estate Sales Consultant
- Personal Fitness Training
निष्कर्ष
इस तरीके से अब आप अपनी योग्यता और नॉलेज के अनुसार कोई भी Freelancing साइट्स पर खुद का Freelancing बिज़नस शुरू कर सकते है और घर बैठे अपने ऑफिस कि सभी परेशानियों से दूर रहकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है।
अंत में जाते-जाते मैं आपको अपने पर्सनल लाइफ की बात करूं तो मैंने भी अपने जिंदगी का सफर भी ऑनलाइन Freelancing वेबसाइट में काम करके शुरू किया था। तो Definately आप भी अपने फ्री टाइम में यहां से अपनी कमाई शुरू कर सकते हो। मेरी तरफ से आपको शुभकामनाएँ!