नमस्कार दोस्तों, हम आशा करते है आप सभी अच्छे से होंगे, जैसे की हमने पिछले आर्टिकल में आप को कुछ Apps के बारे में बताया था। जहां से आप अपने डिलीट डाटा को Recover कर सकते है। आज उसी कड़ी में हम आप के लिए लाए है एक न्यू ऐप जिसकी हेल्प से आप अपने डिलीट Photos को Recover कर सकते हो।
Deleted Photos (Image) को Recover कैसे करें
जैसे की दोस्तो हमे मालूम है की Photos कभी जानबूझ के नही डिलीट होती, वो तो बस अचानक कभी गलती से हो जाती है। जिस से हमे बहुत दुख होता है क्योंकि उन डिलीट हुई फोटोज में हमारी बहुत सारी यादों जुड़ी होती है, कई इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स होते है। जिन्हे फिर से बनाना बहुत मुस्किल काम होता है।
जितना आसान फोटोज को Delete करना होता है, उस से कई ज्यादा मुश्किल उसको वापिस लाना होता है।
दोस्तो Delete Photos को वापिस लाने के लिए आप को Third Party App का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आज हम बात करने वाले है 2 ऐसे ऐप के बारे में जहां से आप बहुत ही आसानी से अपना डिलीट हुई फोटोज को वापिस रिकवर कर सकते हो। चलिए दोस्तो इन Apps के बारे में और ज्यादा Details से जानते है।
#1). Restore Image App
दोस्तो, आज हम जिस ऐप के बारे में बात करने वाले है उसका नाम है Restore Image App. ये ऐप आप को Google Play Store में मिल जायेगा। जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। ये ऐप आप को Free और Paid दोनो Version में मिल जायेगा। इस की मदद से आप बहुत आसानी से अपनी फोटोज Recover कर सकते हो। इसके लिए आप को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको Restore Image App download करना है. इस ऐप को आप google play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको ऐप को Install करना है।
- Install करने के बाद ऐप को Open करे।
- App को Open करने के बाद आपको Search the Image You Want to Restore पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद Recovery स्टार्ट हो जाएगी और सारी Deleted फोटो आपको दिखने लगेगी।
- आपको जिस जिस Deleted Photo को वापिस Recover करना है उसको सेलेक्ट करे और सेलेक्ट करने के बाद Restore Image पर क्लिक करे। आपकी Delete Photo वापस आ जाएँगी।
तो दोस्तो ये थे, कुछ स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Deleted Photos ko वापिस हासिल कर सकते हो। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप जाकर डाउनलोड कर सकते हो।
Install Now: Restore Image App
#2). DiskDigger Photo Recovery App
दोस्तो आज की हमारी दूसरी जो ऐप है उसका नाम है DiskDigger Photo Recovery App. ये ऐप भी एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। अगर बात इस आप की तो ये ऐप भी हमे 2 Version में मिलती है एक है Paid Or एक है फ्री।
अगर हम Paid Version की बात करे तो उसमे हमे सभी फीचर्स देखने को मिल जाते है जबकि फ्री वाले में काम होते है। एक बात और इस ऐप को Use करने के लिए आप का फोन Root होना चाहिए। अगर नही है तो आप को सिर्फ इस से Thumbnails or कम क्वालिटी की इमेज ही Recover हो पाएगी।
चलिए दोस्तो इसके कुछ स्टेप्स के बारे में जानते है, जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपनी फोटोज रिकवर कर सकते है।
- आपको इस ऐप को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना है।
- Download DiskDigger Photo Recovery को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
- ऐप को Install करने के बाद ओपन करे।
- Open करने के बाद Scan करे. स्कैन होने के बाद ऐप आपको डिलीट हुई फोटोज दिखायेगा।
- अब आपको जो जो फोटो वापस Recover करनी है उनको सेलेक्ट करे।
- अब रिकवर बटन पर क्लिक करे।
- Processing होने के बाद आपकी Deleted Photo Recover हो जाएँगी।
वैसे तो दोस्तों, इनके अलावा और भी बहुत सारी Image Recover App है जिनकी मदद से आप Delete Photo वापिस पा सकते है. लेकिन मैं इस लेख के माध्यम से बहुत ज्यादा एप के बारे में बता कर आपको भ्रमित नहीं करना चाहता हौं. ये दोनों Best Image Recovery Apps है 2022 की, जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन से डिलीट हुई फोटो को वापस से पा सकते है।
Install Now: DiskDigger Photo Recovery App
Conclusion
दोस्तो हम आशा करते है की आज के आर्टिकल में बताई गई जानकारी आप को पसंद आई होगी। अगर फिर एक आप में से किसी को कोई Question है, तो आप हमे Comment Box में बता सकते है, हमे बहुत खुशी होगी आप के सवालों का जवाब देने में। तो चलिए मिलते है अब अगले भाग में।