Mobile Phone का Deleted Data Recover कैसे करें?

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, मैं Balkrishan आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में स्वागत करता हूँ, उम्मीद है सभी अच्छे से होंगे। आज हम आप के लिए बहुत ही Informative and Interesting Topic लेकर आए हैं, जिसमे हम आप को बताने वाले है की कैसे आप अपने फोन में से डिलीट डाटा को Recover कर सकते है। हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहे।

दोस्तो कभी न कभी आप में से किसी का गलती से या फोन को Reset करते समय Important Data Delete हो गया होगा और आप उसको Recover करने के लिए अच्छे ऐप की तलाश भी की होगी। मगर शायद कोई अच्छी ऐप मिली ना हो तो कोई बात नही, आज हम आप के लिए कुछ टॉप ऐप लेकर आए है जो आप का 100% डाटा रिकवरी करके देंगे।

इन Apps का हमने अच्छे से जांच पढ़ताल करने के बाद ही आप के सामने लेकर आ रहे है ताकि आप का फायदा हो और आप का Data Recover हो जाए।
मान लीजिए गलती से या किसी वजह से आप का कुछ जरुरी Documents यानि Photos, Sounds इत्यादि Delete हो जाता है और बाद मे आपको उनकी जरुरत पडती हैं, तो आप क्या करोगे? शायद आपको यह बात पता हो की आपके Mobile में Ram और Internal Memory के साथ साथ एक Virtual Memory भी होती है, जहाँ आपका सारा Delete किया हुआ डाटा मौजूद होता है और आप इसे एक एप्प की मदद से रिकवर भी कर सकते हैं। उस ऐप के बारे में आगे बताने वाले है।

Mobile से Delete Data कैसे Recover करे – TunesBro DiskLab For Android

अपने फोन में से डिलीट डाटा को Recover करने के लिए सबसे पहले आप को एक कंप्यूटर या फिर एक लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद कुछ स्टेप्स हम बताने जा रहे है जिसे आप फॉलो करके अपना डाटा आसानी से Recover कर सकते हो। इस ऐप का लिंक हम नीचे दे देंगे।

  • ‌सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर में TunesBro DiskLab for Android software को Download करके Install कर ले।
  • अब उस एप्लीकेशन को Open कर ले।
  • अब आपके सामने options आ जायेंगे, अब आपको अपने फोन मे Developer option मे जाकर usb debugging option को on कर देना है।
  • For Enable USB Debugging:- Go To Setting > Developer Mode > USB Debugging.
  • अगर आप के फोन में Developer का Option Show नही हो रहा तो आप को Setting > About मे जाकर Build Number पर 7 बार क्लिक करे उस से Developer Mode On हो जायेगा।
  • ‌अब अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में जाए जहां आप ने TunesBro Software को Open कर रखा है अब उसमे Next.. पर क्लिक करे, फिर आपका फोन Successfully Connect हो जाएगा।
  • ‌अब Start Scan पर क्लिक करे ओर कुछ Time Wait करे।
  • ‌अब आपका सारा Data इसमे show हो जाएगा। अगर एक बार मे सारा Data Scan नही होता है, तो आप दूबरा से Scan कर सकते हो। अब आप अपने जिस जिस डाटा को रिकवर करना चाहते हो उसको Select करके Recover कर सकते हो।
  • आखिर में अब आपसे Email & Key मांगा जाएगा। लेकिन आप Free Trial Use कर सकते हो। लेकिन अगर आप इस Software को हमेशा के लिए Use करना चाहते हो तो आपको इसे Buy करना पड़ेगा।

तो दोस्तों, ऐसे आप इस Software की मदद से कोई भी Delete Data Recover कर सकते हो।

Software Link:- Download Now

निष्कर्ष

उम्मीद है, आप को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसमें हमने जो जो स्टेप्स बताए है वो आप को अच्छे से समझ आ गए होंगे, अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो।

Picture of Balkrishan

Balkrishan

2 thoughts on “Mobile Phone का Deleted Data Recover कैसे करें?”

Leave a Comment