PhonePe App से पैसे कैसे कमाए? PhonePe बिजनेस आईडिया [हिंदी में]

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (17 votes)

तो आजकल के आधुनिक युग में लोग अपने फोन में रिचार्ज करना, बिल का भुगतान तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि PhonePe एप्लीकेशन में लोग फंड ट्रांसफर करने के लिए इस एप्लीकेशन को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे फीचर है जिसका इस्तेमाल लोग इस ऐप में करते हैं।

इनमें से कुछ ऐसे शानदार फीचर भी है जो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी पसंद आएंगे, साथ ही साथ आप फोन पर इस एप्लीकेशन की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। तो इस आर्टिकल में आपको हम इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

PhonePe क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं की GooglePe, Paytm, Amazon Pay आदि ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है। उसी प्रकार से PhonePe भी एक पेमेंट वाली एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन बिल पेमेंट करना, अपने मोबाइल का बैलेंस जानना तथा अन्य प्रकार के काम इस एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की बात करें, तो यह आपको पैसा कमाने का मौका भी देती है।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं साथ ही किसी भी व्यक्ति से पैसे अपने लिए प्राप्त भी कर सकते हैं। यह ऐप एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है क्योंकि मैं खुद भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हूं।

PhonePe एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

फोन पे ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है, इसके लिए साधारण आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना रहेगा और वहां से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। अभी जानिए:

  • सबसे पहले अपने फोन में पहले से मौजूद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • प्ले स्टोर ओपन होने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में इस एप्लीकेशन का नाम टाइप करें, उसके बाद सर्च करें।
  • सर्च करने पर आपको फोन की स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन दिखाई देने लगेगी।
  • इसके बाद हरे कलर में दिखाई दे रहे इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने पर कुछ ही सेकंड के अंदर यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

PhonePe कम्पनी के साथ काम करने के लिए आवश्यकतायें।

फोन पर कंपनी के साथ काम करने के लिए आपको जिन जिन चीजों की आवश्यकता रहेगी। वह हमने यहां पर नीचे सारी जानकारी दी हुई है, उसे पढ़कर आप सब कुछ समझ सकते हैं।

  • जिस व्यक्ति के पास अच्छा बोलने की कला है और अच्छा बोलने के साथ-साथ लिखना भी जानता है, तो वह इस काम को करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति माना जाता है।
  • फोन पे के साथ काम करने के लिए आपको कस्टमर से किस प्रकार से बात करनी चाहिए, इसकी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि कस्टमर केयर वर्कर होने के नाते उसका काम ग्राहक को संतुष्ट करना है और उसकी हर समस्या का समाधान करना होता है।
  • किसी भी व्यक्ति में कस्टमर की प्रॉब्लम को सॉल्व करने का गुण मौजूद होना चाहिए।
  • व्यक्ति को कंप्यूटर, स्मार्ट फोन और इंटरनेट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आपको फिर भी कोई काम नहीं आता है, तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि फोन पे कंपनी आपको नौकरी पर रखने से पहले ट्रेनिंग भी प्रदान करवाती है कि उसे किस प्रकार से काम करना है। इसकी पूरी जानकारी दी जाती है।

PhonePe एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | PhonePe App से पैसे कमाने के तरीके

PhonePe App से आप Generally तीन तरीको से पैसे कमा सकते हो।

phonepe se paise kaise kamaye

#1). First UPI Transaction Par Rs. 100 कमाए

अगर आप ऊपर दिये गए लिंक से PhonePe App Install करते है तो आप जब पहला payment UPI से करेंगे तब आपको Rs. 100 का CashBack मिलेगा।

First Payment करने के लिए आप कोई भी छोटा सा रीचार्ज या कुछ और कर सकते है।

#2). Invite करे और Rs. 10,000 तक कमाए

PhonePe App से आप अपने दोस्तो को अन्य लोगो को join करवा के हर एक Successful Referral पर Rs. 100 का cash back प्राप्त कर सकते है। अगर आप 100 लोगो को अपने Invite Link से Join करवाते है तो आप Rs. 10000 तक आसानी से कमा सकते है।

अपना रेफरल लिंक किसी और शेयर करने के लिए आप My Referral Earrings पर क्लिक करे। अब Invite Friends पर क्लिक करे, जिससे आपकी Referral Link Create होगी।

अब आप उस Link को Facebook, Whatsapp या कहीं पर भी Share कर सकते है।

जब भी कोई आपके लिंक से App Install करके First UPI Payment करेगा, तब आपको और सामने वाले को Rs. 100 का CashBack मिल जाएगा।

#3). Offers से CashBack जीते

PhonePe App पर बहुत सारे cash back offers चलते रहते है, जो आपको इसके offers section मे देखने को मिलेगा। आप इन cash back का इस्तेमाल करके बहुत सारा पैसा बचा सकते है और साथ ही साथ कुछ ऑफर पर आपको Direct पैसे भी मिल जाते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

हमें आशा है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप को फोन पे से पैसे कैसे कमाए? के बारे में समझ आ गई होगी और इस बात की जानकारी हो गई होगी कि फोन पे एप्लीकेशन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

तो देर किस बात की है हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीके अपनाएं और अपने मोबाइल से पैसे कमाए। इसके अलावा अगर आपको हमें कुछ इस आर्टिकल के बारे में राय देनी है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद

Picture of Balkrishan

Balkrishan

1 thought on “PhonePe App से पैसे कैसे कमाए? PhonePe बिजनेस आईडिया [हिंदी में]”

Leave a Comment