नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Airtel Sim में कैसे Free में हम Caller Tune या कहे Hello Tune कैसे लगाए के बारे में Details से जानने वाले है।
अगर हम पहले की बात करे तो पहले Caller Tune के पैसे लगते थे। लेकिन अब सस्ता हो गया हैं, कुछ में बिलकुल Free हैं।
जैसे की हम सभी जानते है आज के दौर में अगर टेलीकॉम की बात करें तो हमारे देश में सिर्फ 3 ही टेलीकॉम Companies अपना राज कर रही है। अगर हम बात करे एयरटेल की तो यह पूरे भारत में काफी लोकप्रिय है। भारत में ज्यादातर लोग Airtel का सिम इस्तेमाल करते है। वोही अगर बात करे Jio और VI की तो वो दूसरे वा तीसरे नम्बर पर आती है।
आजकल यह कंपनीज एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगी हुई है जिसका फायदा कस्टमर्स को मिल रहा है। कंपनीज रोज नए नए ऑफर्स लेकर आती है जिसमे हमे आजकल सभ कुछ अनलिमिटेड मिल रहा है । इसी कड़ी में अगर हम बात करे कलर्टिन की तो भी हमे जहां कभी Charges देने पढ़ते थे आजकल फ्री मिलने लगी है।ऐसे ही एयरटेल अपने कस्टमर्स को फ्री Callertune दे रही है, लेकिन कुछ टर्म एंड कंडीशन है।
Airtel Sim में कैसे Caller Tune सेट करे?
दोस्तो जैसे की हमने आप को बताया कि एयरटेल आप को Free Callertune दे रहा है उस से पहले ये बात जान ले की इस फ्री सर्विस की कुछ Conditions है जिसे। फॉलो करने पर आप को Free Caller tune दिया जाता है अगर आप सामान्य तरीके से एक्टिवेट करेंगे तो महीने के हिसाब से पैसे देने होंगे। जैसे एक महीने के 30 रुपये आदि।
तो दोस्तो आज हम आप को कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिस की सहायता से आप अपने फोन में Caller Tune लगा सकते हो। जो तरीके हम बताने वाले है उनके से पहला तरीका बिलकुल फ्री होने वाला है, जिस से आप फ्री में Caller Tune लगा सकते हो।
1). Wynk Music App से Caller Tune सेट करे
इसके लिए सबसे पहले आप के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए, जहां आप Wynk Music App को Play Store से Download कर सकते हो। उसके बाद के स्टेप्स हम नीचे बताने जा रहे है, ध्यान से उन स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- ऐप को अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें।
- इनस्टॉल करने के बाद इसे मोबाइल मे ओपन करें। आप से कुछ परमिशन मांगेगा, आप इसे Allow कर दें।
- अब अगले पेज पर आप अपनी पसंद की भाषा को चुन लें। और फिर नीचे DONE पर क्लिक कर दें।
- आगे एयरटेल Hello Tune सेट करने के लिए उपर राईट साइड पर Hello Tune के Option पर Click कर दें।
- अब अपना मोबाइल नंबर Enter कर दें। एक OTP मिलेगा इसे इंटर कर के Submit कर दें।
- आपको कई Songs देखने को मिलेंगे। आप अपनी पसंद का गाना भी सर्च कर सकते हैं।
- आगे आपको Hello tune के Option पर क्लिक करें।
- Click करने के बाद पूरा सोंग आपको कई सारे अलग अलग पार्ट मे दिखाई देगा।
- इन मे से जो भी पार्ट आप को पसंद है। उस को Airtel Caller Tune के लिए सेलेक्ट करने के लिए उस पार्ट पर select कर के नीचे Activate For Free पर Click कर दें। Hello Tune Successfully Activate हो जायेगा।
2). SMS कर के Caller Tune Activate करे
दोस्तो इस Method का उपयोग करके आप एंड्रॉयड फोन और साथ में Keypad Phones में Caller tune सेट कर सकते है। इसके लिए कुछ स्टेप्स है जो हमने नीचे बताए है:-
- अपने Mobile के Messaging बॉक्स मे जाए, और New SMS को टाइप करने के सेक्शन मे जाए।
- अब वहां पर SET <Song Name> या फिर <Movie Name> टाइप कर के 543215 पर SMS कर दें।
- अब आप को SMS का एक रिप्लाई मिलेगा। अब आप ने जिस मूवी या फिर सोंग को SMS किया था। उस के अलग अलग hello tune इस एस एम एस मे मिलेंगे।
- इस मे से जो भी Caller Tune आपको अपने फोन पर एक्टिवेट करनी है उस का Serial Number को Resend कर दें।
- तो ऐसे आप अपने फोन में Caller Tune सेट कर सकते हो।
3). Call करके Airtel Hello Tune सेट करे
दोस्तो ये तरीका भी आप दोनो फोनो में Use कर सकते हो। इसके भी कुछ स्टेप्स है जिन्हे फॉलो करके आप अपने फोन में Callertune सेट कर सकते हो।
- सबसे पहले अपने Airtel Number से Toll Free नंबर 5787809 पर डायल करे।
- अब आप को female voice मे आप को आवाज सुनाई देगी।
- अब आप को पसंदीदा कॉलर ट्यून को सेलेक्ट करने के लिए कुछ अंक दबाने के लिए कहा जायेगा। बोले गए नंबर को दबाएँ।
- अब आप को बहुत सारे सोंग्स सुनाये जायेंगे, और साथ ही इन्हें सेलेक्ट करने के लिए अंको के बारे मे बताया जायेगा। जो भी Song पसंद आये, तो उसे Select करने के लिए जो भी नंबर बोला जाये उसे दबा दें।
- ऐसे आप की Caller Tune सेट हो जायेगी।
4.) Airtel में दूसरों की Caller Tune Copy करें
दोस्तो हम आशा करते है ऊपर बताए गए सभी Methods आप को अच्छे से समझ आ गए होंगे। अब हम अपना आखरी और आसान तरीका बताने वाले जहां से भी आप अपने फोन में Caller Tune सेट कर सकते है। इसमें आप को क्या करना है यदि आप को किसी दुसरे व्यक्ति के मोबाइल की कॉलर ट्यून पसंद है। तो आप उस ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
उसके लिए आप को जब भी उस व्यक्ति को कॉल करे, तब जैसे ही उसकी Caller Tune आप को सुनाई दें। आप अपने फोन मे *9 डायल कर दें। इस के बाद उस व्यक्ति की Tune आप के फ़ोन पर सफलतापूर्वक Activate हो जायेगी।
Conclusion
दोस्तो ये थे, कुछ आसान तरीके जहां से आप आसानी से अपने Airtel के सिम में अपना Caller tune सेट कर सकते है। उम्मीद है आप को हमारे ये Methods समझ आ गए होंगे। अगर आप के मन में कोई सवाल है, इनको लेकर तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते है। तब तक के लिए मिलते है Next Article में।
3 thoughts on “Airtel Sim में Caller Tune FREE में कैसे सेट करें?”
Sir bahut he helpful tha aap ka article.
Thanks Mohini
It’s Working 🙏