Reversal Wrong Mobile Recharge for Airtel: यदि आपसे भी किसी दूसरे एयरटेल नंबर पर गलती से रिचार्ज हो गया है और आप उसे वापस लेना चाहते हैं, तो आप आसानी से SMS या फिर Contact और Mail करके भी एयरटेल कस्टमर सर्विस से बात कर सकते हैं या फिर अपने नजदीक एयरटेल के ऑफिस में जाकर भी अपने Airtel पर हुए Wrong Recharge का रिफंड ले सकते हैं।

बहुत common है की लोगों से जल्दबाजी में गलत नंबर के साथ रिचार्ज करना आम बात है। परंतु बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि अगर उनसे गलती से किसी Airtel नंबर पर रिचार्ज हो जाता है तो उसको रिवर्स कैसे लें, यानी उसके बदले में रिफंड कैसे ले सकते हैं। आपकी इसी wrong recharge की समस्या को ठीक करने के तीन आसान से तरीके हैं।
- Contact Airtel Customer Care for Airtel
- Use WRR ( Wrong Recharge Reversal Airtel) SMS Format
- Mitra App to Airtel Reversing a wrongly charged recharge 2022
#1). Airtel Wrong Recharge Reversal SMS Format
अगर आप एसएमएस के द्वारा अपने रिचार्ज को सही नंबर पर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप एस एम एस कर सकते हैं
SMS Format: WRC (WrongNo) Space (TransID) Space (Amt) Space (CorrectNo) Send To 59109
इस मैसेज की मदद से आप गलत नंबर पर हुए रिचार्ज को सही नंबर पर करवा सकते हैं। लेकिन यदि आपको रिचार्ज के बदले में रिफंड चाहिए तो उसके लिए आप Airtel Support Team से बात कर सकते हैं।
#2). Contact Airtel Customer Care
अगर आपके पास समय नहीं है और आप जल्दी से इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए s.m.s. से ट्राई कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर और में जाकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Airtel Customer Care या Airtel Store/Centre में जाने से पहले कुछ जानकारी को अपने पास रखना जरूरी है जो नीचे दी गई है:
- Your correct Airtel phone number
- Incorrect phone number
- Recharge Amount
- Transaction ID
इस समस्या का समाधान के लिए आप एयरटेल की वेबसाइट भी Visit कर सकते हैं: https://airtel.in/help
Customer Support से बात करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है:
- 9816012345 for Postpaid
- 9816098160 for Prepaid
#3). Wrong Recharge Reversal Via Mitra App
इसके अलावा अगर आप एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर है तो आपने अगर इस रिचार्ज को Airtel Mitra App से किया है तो आप इसे आसानी से कुछ स्टेप्स से अपने रिचार्ज को सही नंबर पर कर सकते हैं
Open Mitra App > My Transaction > Recent Transaction.
यहां पर अपने जो गलत Mobile नंबर डाला है उसको Edit करके उस पर करेक्ट नंबर Add कर दीजिए और अपनी Request Submit कर दीजिए।
नोट: Wrong number पर हुए अपने रिचार्ज को या फिर उसके बदले में रिफंड लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए तीनों Method 24 घंटे के अंदर-अंदर ट्राई करने होंगे तभी आप अपने Airtel का रिचार्ज के बदले रिफंड या फिर उसको सही नंबर पर रिचार्ज कर सकते हो।
Thanku sir ye article bahut bdia tha kafi helpfull bhi