IPO क्या है? इसमें Invest करके कैसे पैसे कमा सकते है (2022)

5/5 - (16 votes)

नमस्कार दोस्तो, आप का स्वागत है आज के हमारे नए Article में। आज हम आप के लिए एक ऐसा Topic लेकर आए जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होगी।

आप लोग शेयर मार्केट के बारे में तो जानते ही होंगे और उसमे इन्वेस्टमेंट भी करते होंगे। जैसे की आजकल शेयर बाजार या किसी कंपनी से जुड़ी खबरों को पढ़ते वक्त आप लोग IPO शब्द का ज़िक्र जरूर पाते होंगे। ऐसे में कई बार आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह IPO होता क्या है, और कैसे इसमें निवेश कर लोग लाखों पैसे कमाते हैं। IPO में Invest करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी का होना बहुत जरूरी है, ताकि आप अपने पैसे को सही जगह इनवेस्ट कर सकें।

आज हम आप को इस आर्टिकल के जरिए IPO और उसमें Invest के तरीके से संबधित सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आप शुरू से अंत तक हमारे साथ बने रहे। दोस्तो हमे अपने पैसे IPO में Invest करने से पहले जानना बहुत जरूरी है की ये IPO होता क्या है? चलिए हम आगे बात करते है इसके बारे में Details से।

IPO होता क्या है?

आईपीओ (IPO) इसका मतलब जानने से पहले इसका Full form जान लेते है। आईपीओ (IPO) का फुल फॉर्म “Initial Public Offering” होता है, इसका हिंदी में अर्थ “प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव” होता है | जिसका प्रयोग शेयर बाजार में प्रमुख भूमिका होती है |

यह एक प्रक्रिया होती है जो प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलती है, जब कंपनियों को पैसों की जरूरत होती है या शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराना होता है उस वक्त कंपनियां IPO के जरिए मिली हुई पूंजी को जरूरत के हिसाब से खर्च करती है।

इस तरह Company इन पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की में किया जाता है यानी कंपनी अपने शेयर लोगों को बेचती है और वे लोग Company के Share Holder बन जाते हैं। जब कंपनी अपने स्टॉक या शेयर को जनता के लिए पहली बार जारी करती है तब उसे आईपीओ (IPO) कहा जाता है।

IPO कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा कदम होता है, यह कंपनी को बहुत सारा पैसा जुटाने में मदद करता है। जिससे कंपनी को विकास और विस्तार के लिए अधिक क्षमता मिलती है। यह प्रक्रिया प्राइमरी मार्केट के अंतर्गत आती है जिसमे एक कंपनी अपने आईपीओ (IPO) को एक से अधिक बार भी ला सकती है। IPO को ज्यादातर छोटी और नई कंपनियों के द्वारा जारी किया जाता है।

कंपनी बाज़ार से पूँजी इक्कठा कर अपने बिज़नेस में Expension करती है और ज्यादा मुनाफा कमाकर अपने शेयर धारको के बीच बाटती है। इससे कंपनी और कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक को भी लाभ मिलता है।

यह ध्यान रखना अहम है कि सभी आईपीओ (IPO) को उनके मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। अतीत में ऐसे कई IPO रहे हैं जो सफल नहीं हो सके! जबकि कई अन्य ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों की संपत्ति में इजाफा किया। इसलिए निवेशकों को किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह समझ लेना जरूरी है। आईपीओ में पैसा लगाते समय निवेशकों के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, दोस्तो आगे हम बात करने वाले है

आईपीओ(IPO) कितने प्रकार के होते है ? और उनके नाम

आईपीओ दो प्रकार के होते है

#1). Fixed Price IPO

Fixed Price IPO को Issue Price के रूप में भी जाना जाता है, IPO जारी करने वाली कंपनियां IPO Launch करने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंक (Investment Bank) के साथ IPO Price के बारे में चर्चा करती हैं। उस Fix Price पर ही इन्वेस्टर्स IPO को Subscribe कर सकते हैं आप उस Fixed Price पर ही आईपीओ को खरीद सकते हैं।

#2). Book Building IPO

अगर हम बात करे Book Building IPO के बारे में तो इसमें बुक बिल्डिंग आईपीओ के मामले में IPO शुरू करने वाली कंपनियां निवेशकों को शेयरों पर 20% मूल्य बैंड Offer करती हैं। निवेशकों द्वारा अंतिम कीमत तय होने से पहले बोली लगाई जाती है। यहां निवेशकों को उन शेयर की संख्या को Specify करना होता है जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और इसके साथ वह Price भी जिसे वे प्रति शेयर भुगतान के लिए तैयार हैं।

जिस शेयर की कीमत सबसे Less है उसे Floor Price के रूप में जाना जाता है और जिस शेयर की कीमत High होती है उसे Cap Price के रूप में जाना जाता है। शेयरों की कीमत से संबंधित अंतिम निर्णय को निवेशकों की बोलियों द्वारा ही निर्धारित किया जाता है।

IPO लाने के कारण

दोस्तो किसी कंपनी के द्वारा आईपीओ (IPO) लाने के कई कारण हो सकते है, जो हम आप को आगे बताने वाले है:-

  • आईपीओ किसी Company के लिए पैसा कमाने का अच्छा जरिया होता है।
  • किसी कंपनी का अधिग्रहण और विलय करने के लिए।
  • ‌किसी कंपनी को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए भी आईपीओ (IPO) एक अच्छा विकल्प है।
  • ‌कंपनी अपने किसी नई सर्विस या Products की लॉन्चिंग के लिए अपना IPO Market में लाती है।
  • कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिए या कर्ज उतारने के लिए भी IPO को मार्केट में लाती है।

दोस्तो तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की आईपीओ (IPO) क्या है और उसको लाने के क्या कारण हो सकते है। अब हम आगे आप को बताने वाले है की आप आईपीओ (IPO) में कैसे इन्वेस्ट कर सकते है और कैसे पैसे कमा सकते हो।

IPO में कैसे Invest करें?

आईपीओ (IPO) लाने वाली Company Investors के लिए IPO 3 से 10 दिन तक Open रखती है। इसका मतलब ये है की कोई भी Investor इस IPO को दिए गए समय के भीतर कभी भी खरीद सकता है।

वैसे कई Companies 3 दिन का समय रखती है और वही कई Companies 3 से अधिक भी समय देती है।

बस आपको ये करना होता है की दिए गए निश्चित समय के अंदर ही Company Site पर जाकर या Register ब्रोकरेज के माध्यम से ही इन्वेस्टमेंट करना होता है। अगर आईपीओ (IPO) Fix Price Issue होता है तो उस Fix Price पर ही IPO के लिए Apply करना होगा और अगर आईपीओ Book Building इश्यू है, तो आपको उसी Book Building Issue पर Bid लगानी होगी।

IPO अलॉटमेंट प्रोसेस (ALLOTMENT PROCESS)

दोस्तो ऊपर हमने आईपीओ (IPO) को अप्लाई करने के बारे में बताया था, अब हम आगे बताने वाले है की Company कैसे IPO Investors को Allotment करती है। इस Process में कंपनी द्वारा सभी इन्वेस्टर्स को IPO Allotment किया जाता है और उसके बाद कंपनी के Stock Exchange/Stock Market में लिस्ट हो जाते हैं। स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है। जब शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाते हैं तब Investor के बीच पैसों और शेयर का Exchange होता रहता है।

एक बार लिस्ट होने के बाद आप STOCK MARKET TIMING के हिसाब से शेयर बेच भी सकते हैं और खरीद भी सकते हैं।

क्या IPO में Invest करना सही है?

दोस्तो अब बात आती है क्या आप को IPO में Invest करना चाहिए भी या नहीं। अगर में अपना Experience से बताऊं तो IPO में Invest करना एक Risky Factor हो सकता है क्योंकि हर कोई कंपनी अच्छे प्राइस में लिस्ट नही होती, कभी कभी Companies घाटे में भी लिस्ट हो जाती है। जिस से Investors को भी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे बहुत से Example हैं जिसमे Investors को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

जैसे कि इस साल आप Paytm का IPO ही देख लीजिए जिसने अपने लिस्टिंग Day पर अपने Price से Low में लिस्ट हुई थी जिसकी वजह से काफी Investors का Loss हुआ था। ऐसे ही बहुत Example है। ऐसा नहीं की हमे IPO में Invest नही करना चाहिए, हमे किसी कंपनी के IPO में Invest करने से पहले कुछ Major Points हैं जिनके बारे में आप का जानना जरूरी है ताकि आप IPO में Invest करने में कोई Problem ना आए। ये कुछ Points हैं :-

  • ‌जुटाई गई पूंजी का उद्देश्य।
  • ‌कंपनी के प्रमोटरों को जानें।
  • ‌कंपनी के कारोबार और इसके विस्तार के बारे में जानें।
  • Risk Factor के बारे में जानें।
  • ‌कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस या DRHP को ध्यान से पढ़ें।

Conclusion

तो दोस्तो आज के Article में हमने आप को IPO क्या है और कैसे आप Invest कैसे कर सकते हो? के बारे में अच्छे से बताने की कोशिश की है। आशा करते है, आप को हमारा ये Article पसंद आया होगा, अगर फिर भी कोई Problem आती है तो आप हमे Comment Box में पूछ सकते है। हम आप की Help करने में पूरी मदद करेंगे।

Leave a Comment