दोस्तों, यदि आप Jio Sim का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Jio Caller Tune के Feature के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। आपने जरूर गौर किया होगा कि जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो Simple Ring के बजाए Song या Caller Tune सुनाई देती है। क्या आपने कभी सोचा है कि यह कैसे होता है। यदि हां तो आपके मन में भी इच्छा जागी होगी काश मैं भी अपने Jio Number में Caller Tune सेट कर सकता।
यदि सामने वाले व्यक्ति की Caller Tune रोमांटिक होती है तो एक पल के लिए आप अलग ही दुनिया में खो जाते हैं आप अपनी प्रेमिका के ख्यालों में इस तरह मगन हो जाते हैं कि आपने किस लिए कॉल किया इस बात की चिंता छोड़ देते हैं।
कभी कबार ऐसा होता है कि जब आप बहुत Demotivate होते हो और और अचानक ही सामने वाले के नंबर पर Motivational Song सुनाई देता है जो आपकी सोच और मोड को सकारात्मकता व जोश से भर देता है।
यदि बहुत कोशिश करने के बाद भी आप यह जानने में सफल नहीं हुए हैं कि कैसे अपने Jio No. में Caller Tune Set करें तो आज का यह Article आपकी चिंता की लकीरें मिटाने में मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में हम बहुत ही आसान तरीकों से जानेंगे कि कैसे आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में जियो में कॉलर ट्यून सेट करने के विषय में आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहे।
Jio में Caller Tune कैसे सेट करें? (हिंदी में 2022)
बिना समय गवाएं अब हम सीधा मुद्दे की बात पर आते हैं। Jio में कॉलर ट्यून सेट करने के तीन बहुत ही सरल तरीके हैं। इन सभी तरीकों को जानने के बाद आप जिओ में कॉलर ट्यून सेट करने में महारत हासिल कर लेंगे। तो अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहें क्योंकि आर्टिकल के अंत में हम आपको एक बोनस टिप भी देंगे।
#1). My Jio App से जिओ नंबर में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
यदि आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में My Jio App तो होगा ही । यदि नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर ले। माइजियो ऐप एक फ्री एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप मुफ्त में अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आपको इस App का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की सब्सक्रिप्शन Fee देने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके लिए बस आपके फोन में डाटा पैकेज होना चाहिए।
Caller Tune सेट करने के लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें:-
- सबसे पहले My Jio App को Open कर ले और ऊपर दिख रहे तीन लाइन के Menu बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से Jio Tune के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिओ ट्यून ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे सॉन्ग दिखाई देंगे और Set As Caller Tune का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- आप ऊपर दिए गए Search Bar की सहायता से भी अपने पसंदीदा सॉन्ग को Caller Tune के रूप में सेट करने के लिए Find कर सकते हैं।
- थोड़ा नीचे आने पर आपको सॉन्ग की बहुत सारी अलग-अलग Category Dekne ko मिलेंगी जैसे बॉलीवुड , टॉलीवुड , तमिल ,भोजपुरी , मराठी, पंजाबी इत्यादि।
- आप जिस भी कैटेगरी का सॉन्ग Caller Tune के रूप में सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। आप चाहें तो अपने मन पसंदीदा Singers के Particular गाने को भी ढूंढ सकते हैं।
- गाना सर्च होने के बाद गाने को सेलेक्ट करें। अब Set As Caller Tune ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया गाना आपके फोन में कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो जाएगा।
- आपके द्वारा चुना गया सोंग कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो गया है इस बात की पुष्टि करने के लिए आपको थोड़ी ही देर में एक मैसेज भी प्राप्त होगा। मैसेज प्राप्त होते ही आप समझ जाएं कि आपकी Jio No. में आपके द्वारा चुना गया सॉन्ग कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो चुका है।
#2). Messaging App से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
Taxt मैसेज रिसीव करने के लिए और सेंड करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल होता है। लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि इसकी मदद से हम जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं। Messaging App स्मार्ट फोन सिस्टम में By Default होता है इसके लिए आपको अलग से Install करके डाटा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल डाटा की भी आवश्यकता नहीं होती है।
आईए Step By Step जानते हैं कि मैसेजिंग एप से आप कैसे Jio में Caller Tune सेट कर सकते है:-
- अपने फोन की Home स्क्रीन पर Messaging App पर क्लिक करें और उसे Open कर ले।
- मैसेजिंग Aap ओपन होने के बाद मैसेज बॉक्स में JT टाइप करें तथा ऐसा करने के बाद इस मैसेज को 56789 पर भेज दे।
- थोड़ी देर तक इंतजार करने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
- उस मैसेज में लिखा होगा कि आप को किस प्रकार के गाने को अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना है। मतलब आपको गाने की बहुत सारी Category दी होगी और आपको उन में से किसी एक को चुनना है जिसको आप कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं।
- आप चाहें तो अपने किसी फेवरेट सिंगर का नाम भी सेंड कर सकते हैं। जैसे- अगर आप चाहते हैं कि आपको अरिजीत सिंह का कोई गाना Caller Tune के रूप में सेट करना है तो आप अरिजीत सिंह का नाम लिखकर भेज दे।
- ऐसा करने के बाद अरिजीत सिंह के वह सारे गाने स्क्रीन पर आ जाएंगे जो कि trending पर चल रहे होंगे फिर आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी एक गाना सेलेक्ट कर लो जिसे आप Jio में Caller Tune के रूप में सेट करना चाहते हैं।
- इसके अलावा आप Song की बहुत सारी Category जैसे हॉलीवुड , बॉलीवुड,तमिल,तेलगु , पंजाबी, भोजपुरी, टॉलीवुड इत्यादि में से किसी एक Category को सुनकर उस Category का मनपसंद गाना Jio में कॉलर Tune के रूप में सेट कर सकते हैं।
- आपको जो भी गाना पसंद है उसको 1 No. दबाकर रिप्लाई कर दो। फिर आपके रिप्लाई को कंफर्म करने के लिए आपके Phone में एक मैसेज आएगा।( Yes or No ). confirm करने के लिए Yes पर क्लिक करें। यदि आप कोई और गाने को जिओ में कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं तो No पर क्लिक करें।
- Yes करने के बाद आपके Jio नंबर में वो Caller Tune एक्टिवेट हो जाएगी।
#3). Jio Saavn App से जिओ नंबर में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
- Jio Saavn App से Jio में कॉलर ट्यून सेट करना बहुत ही आसान है। हर जियो यूजर जिओ सावन ऐप की मदद से अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून अपने jio नंबर मे सेट कर सकते हैं। Jio Saavn App का यूज करने के लिए आपके पास मोबाइल डाटा होना चाहिए नहीं तो आप इस App को यूज नहीं कर पाएंगे।
- आइए जानते हैं कि कैसे आप जियो सावन ऐप की मदद से अपने Jio Number में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे पहले जिओ सावन ऐप ओपन करें। अगर आपके पास जिओ सावन ऐप नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर इसे इंस्टॉल कर ले।
- अब Jio Saavn App ओपन करने के बाद Sign Up कर ले। अगर आप पहले से ही Jio Saavn App का यूज करते हैं तो आपको Sign Up करने की कोई जरूरत नहीं है।
- अब App ओपन होते ही Song की कैटेगरी जैसे टॉलीवुड,वॉलीवुड , हॉलीवुड,पंजाबी, गुजराती इत्यादि में से मनपसंद कैटेगरी सेलेक्ट कर ले।
- अब गाने को सेलेक्ट कर ले। न्यू गाने को प्ले करें। Play करने के बाद आपको सेट As Jio Caller Tune के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही जिओ कॉलर ट्यून का गाना एक्टिव हो जाएगा।
## जैसा की हमने आपको बताया था कि हम Article के अंत में आपको एक बोनस Tip बताएंगे।##
- अगर आप अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव की कॉलर ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं। तो अपने फ्रेंड रिलेटिव को कॉल करें।
- फिर उनकी कॉल रिसीव होने से पहले * बटन प्रेस कर दे। ऐसा करते हैं उनकी कॉलर ट्यून आपके कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो जाएगी।
- थोड़ी देर में आपको एक कन्फॉर्मेशन मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों अब आज्ञा चाहूंगा, अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपके नॉलेज में थोड़ा सा भी इजाफा हुआ है तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करना ना भूले। ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बंधु इसका लाभ उठा सकें। ऐसे ही जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को Bookmark करना ना भूले, धन्यवाद।
2 thoughts on “Jio में Caller Tune कैसे सेट करें 2022 में”
Sir very informative article. Aap ke har article informative hote hai. Nice sir
Shukriya Rohit, Aise Hi Hamari Website Visit Krte Rhen