SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करें?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों, इस पोस्ट में जानेंगे कि हम SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें, जैसा कि आपको मालूम है। आजकल जमाना काफी तेजी से बदल रहा है अगर आपको याद होगी तो पुराने समय में हमें पैसे जमा या निकालने के लिए बैंक में जाना पड़ता था। लेकिन अब यह काम घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं, उनमें से बहुत सारे लोग आज भी बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में जाते हैं।

जिससे कि उनका समय और पैसों की बर्बादी होती है तो इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने खाते में जमा राशि को जान सकते हैं।

तो हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको दो तरीके से अपने मोबाइल से बैलेंस चेक करने के बारे में बताएंगे, तो इसलिए इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े। ताकि आप भी आसानी से घर बैठे अपने SBI बैंक के बैलेंस को जान सकें।

#1). Missed Call से SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करें

अगर आपको अपने SBI Account का बैलेंस मिस कॉल या SMS के द्वारा जानना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले मिस कॉल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आप अपना अकाउंट में बैलेंस जान पाएंगे, तो इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS टाइप करें।

REG <space> Account Number” लिख कर 09223488888 में भेजें।

अब आप निचे दिए गए Toll Free नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके SBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

SBI Balance Check करने का नंबर – 09223766666

#2). SMS से SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करें

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके SBI Account SMS Service से ऐड नहीं है, तो उसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा।

REG <space> Account Number” लिख कर 09223488888 में भेजें।

यह तरीका हमने आपको miss call सर्विस को रजिस्टर करने के लिए भी बताया है। इसलिए आपको यह दुबारा भेजने की जरूरत नहीं है. इस sms से आप मिस कॉल और sms दोनों सर्विस एक्टिवटे हो जाती है। इसके बाद बैंक आपको रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने का मैसेज भेजेगा। इसके बाद ग्राहक SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चैक बुक रिक्वेस्ट, ई-स्टेटमेंट, शिक्षा लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट और होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SMS से SBI Balance Check करने का तरीका – “BAL” to 09223766666

SBI Mini Statement के लिए – “MSTMT” to 09223866666

नोट: ध्यान रहें कि SMS और Miss Call सर्विस इसके लिए आप तभी रजिस्टर कर पाएंगे। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने खाते के साथ रजिस्टर किया होगा। अगर अपना मोबाइल नंबर अपने खाते के साथ रजिस्टर नहीं करवाया है तो आप पहले इसे करवा सकते हैं और उसके बाद आप अपने बैंक बैलेंस को जान सकते हैं।

#3). SBI Account Balance अन्य तरीके से Check कैसे करें

नीचे दिये गये कुछ अन्य तरीकों से आप SBI बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

  • ATM
  • Net Banking
  • SMS Banking
  • SBI Card Balance Enquiry
  • Passbook
  • SBI Yono App (Mobile Apps)

Conclusion

तो दोस्तों, अब आप समझ गए होंगे कि यह Miss Call और SMS दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है और अब आप अपने SBI Bank Account का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। यह सबसे तेज तरीका है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को घर बैठे जान सकते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि यह सुविधा आपको SBI Bank के अलावा बाकी सभी बैंक में भी उपलब्ध रहती है।

लेकिन सभी बैंक में इस सुविधा के लिए अलग-अलग तरह से रजिस्ट्रेशन का तरीका रहता है। तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं, धन्यवाद!


SBI Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare (FAQ)

Q1). SBI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: SBI Bank अकाउंट का बैंक बैलेंस करने का टोल फ्री नंबर 09223766666 है। इस टोल फ्री नंबर पर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर नंबर एक मिस कॉल देकर आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

Q2). SBI Bank Customer Care Number क्या है?

Ans: SBI Bank का कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 है। इस नंबर पर आप कॉल करके किसी भी तरह की भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित समस्या का समाधान पा सकते है।

Q3). SMS द्वारा SBI Bank Balance Check करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans: SMS द्वारा SBI Balance Enquiry करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 9223766666 पर भेज देना है।

Q4). SMS द्वारा SBI Mini Statement कैसे चेक करें?

Ans: SMS द्वारा SBI Mini Statement Check करने के लिए आपको अपने Register Mobile Number से “MSTMT” लिखकर 9223866666 पर भेज देना है।

Q5). Missed Call से SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करें?

Ans: आप इस Toll Free नंबर में 09223766666 मिस्ड कॉल करें और आपको आपके SBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

Q6). SBI बैंक का ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का कितना चार्ज लगता है?

Ans: SBI बैंक में किसी भी तरीके से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। आप बिल्कुल फ्री में अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

Leave a Comment