Snapchat App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? 2022

5/5 - (17 votes)

नमस्कार दोस्तो, मैं आप का दोस्त Balkrishan आज के नए पोस्ट पे स्वागत करता हुं। आज मैं आप को एक ऐसे App के बारे में बताने वाला हूं जो काफी Popular हैं और आप में से बहुत से दोस्त उसे इस्तेमाल भी करते होंगे।

दोस्तो उस App का नाम है Snapchat, जी हां दोस्तो में इसी App की बात करने वाला हूँ आज, क्योंकि आज के समय में Snapchat काफी Famous Android Apps बन चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस का इस्तेमाल हम आप जैसे लोगो से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक करते हैं और अपनी वीडियो Photos को पब्लिकली Share भी करते हैं।

तो दोस्तों आज का ये आर्टिकल बहुत मजेदार होने वाला हैं क्योंकि जो लोग इस App का इस्तेमाल सिर्फ सेल्फी, वीडियो बनाने और Chat करने के लिए करते है। आज उन्हें बताने वाले है कैसे आप इस App से घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

अगर आप भी एक Snapchat User हो और घर बैठ कर पैसे कमाना चाहते हो। तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। जिसके द्वारा आप घर बैठ कर ही बड़े ही आसन तरीके से पैसे कमा सकते हो। इसलिए पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

Snapchat App क्या है?

दोस्तो Snapchat से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले यह भी जानना जरूरी है की Snapchat होता क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करते है। दरअसल Snapchat भी Facebook, Twitter, WhatsApp ,YouTube, Instagram etc की तरह एक सोशल नेटवर्क Platform है। जैसे हर Social Networking Platform कि अपनी एक पहचान है हर सोशल नेटवर्किंग मीडिया का उपयोग अलग-अलग तरीकों से होता है उसी तरह Snapchat App की भी अपनी एक पहचान है और इस Platform पर आप अपनी Photo और Video Share कर सकते हैं।

Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

दोस्तो अब बात करते है Snapchat पर कैसे हम अपना अकाउंट बना सकते है। इसके लिए पहले आप को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। जहां से आप इस App को Download करे। अब इसके बाद कुछ स्टेप्स हम आप को बताने वाले जिसे आप Follow करके अपना अकाउंट बना सकते है।

  •  सबसे पहले आप Snapchat ऐप Open करें जिसके नीचे आपको न्यू Snapchat अकाउंट का ऑप्शन दिखाई दिया होगा उस पर क्लिक करें।
  • ‌अब आप Sign Up वाले Option पर क्लिक करें । इसके बाद आपको First और Last नेम डाले और Sign up & Accept पर क्लिक करें।
  • अब नाम डालने के बाद Date of Birth सेट करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब Date of Birth डालने के बाद User Name Select करें जो की आप अपने Name के अनुसार भी बना सकते हैं और Continue पर क्लिक करें।
  • ‌अब Snapchat का पासवर्ड बनाएं तथा अपना एक मोबाइल नंबर डाले और आगे बढ़े।
  • ‌अब आप को मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको खली जगह पर भर दें।
  • ‌अब OTP डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है और आप अब इसे Use कर सकते हैं।

दोस्तो ये थे कुछ स्टेप्स जिनको Follow करके बहुत आसानी से अपना एकाउंट बना सकते हो। अब आखरी स्टेप आप Login के Option पर क्लिक करके अपने अकाउंट को Open करे।

Snapchat App के Feature क्या-क्या है?

  1. ‌Chat – इस Feature की मदद से आप किसी से भी बात कर सकते है।
  2. Bitmoji – यह एक बहुत ही कमाल का Feature है। जिसकी Help से आप अपना Character बना सकते हो और उसे अपनी Profile Pic लगा सकते हो।
  3. Story – इसमें भी आप What’s App की तरह स्टोरी डाल सकते हो जो 24 hours के लिए Valid रहेगी।
  4. Snap – इस फीचर की सहायता से आप वीडियो फोटो को बड़ी आसानी के साथ खींच सकते हैं।
  5. Lenses और Filters – इस की सहायता से आप फोटो और वीडियो खींचते समय बहुत सारे Filters व बेहतरीन Lens का उपयोग करके अपने फोटो और वीडियो को बहुत ही शानदार बना सकते हैं।
  6. Voice और Video Call – इसमें आप को Voice or Video Call का Option भी दिया गया है।
  7. Search – इसमें आप को अपने फ्रेंड्स और Other User’s को Search करने का Option भी मिलता है।
  8. Map – इस Feature की मदद से आप अपनी ओर अपने दोस्तो की Location एक दूसरे को शेयर कर सकते हो।
    तो दोस्तो ये थे कुछ Features इस आप के, अब हम आप को आगे बताने वाले है इस आप की सहायता से आप कैसे पैसे कमा सकते हो।

Snapchat से पैसे कैसे कमाएं 2022?

दोस्तो अगर बात करे Snapchat से पैसे कमाने की तो यह बात बिलकुल सही है हम Snapchat से रियल में पैसे कमा सकते है और इस App की सबसे अच्छी बात यह होती है, कि आपको इसके अंदर एक भी रुपया Add नहीं करना पड़ता है। आपको यहां पर सब कुछ फ्री में मिलता है। बस आपको यहां पर थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तो चलिए जानते है कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप Snapchat से पैसे कमा सके हो।

Snapchat से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो, अब हम आपको Snapchat के द्वारा पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन से आप अच्छी कमाई कर सकते हो, मगर आपको यहां पर एक विशेष बात को ध्यान में रखनी होगी। वह यह है कि जब तक आपके Snapchat अकाउंट पर ज्यादा Followers नहीं हो जाएंगे, तब तक आप इसके द्वारा पैसे नहीं कमा पाओगे। इसलिए आपको यहां पर सबसे पहले तो पैसे कमाने पर कम और Followers को बढ़ाने में ज्यादा ध्यान देना होगा। तभी आप इसके द्वारा पैसे कमा पाओगे।

  • ‌आप Sponsorship के द्वारा पैसा कमा सकते हो।
  • ‌खुद के Product बेच कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
  • Brand का प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हो।
  • ‌Paid स्टोरी एवं Paid पोस्ट के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो, इन तरीको को अपना कर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो लेकिन एक बात ध्यान रखे की इसके लिए आप को अपने Followers बढ़ाने होंगे। जिसके लिए थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी आप को, तभी आप पैसे कमा पाओगे।

Conclusion

दोस्तो अंत में आप से यही कहना चाहता हूँ कि अगर आप लोग Snapchat का इस्तेमाल करते हो, मगर कभी पैसे नी कमाए तो आप हमारे बताए तरीके जरूर अपनाएं और पैसे कमाए। आशा करते है आप को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर ये आप को अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment