Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (2022)?

5/5 - (19 votes)

आज के इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने के ढेर सारे उपाय बन रहे हैं, तो क्या आप जानते हैं अपस्टॉक क्या है? (Upstox Kya Hai) और इससे पैसे कैसे कमाते हैं।

शेयर मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद आप भी यह चाहते होंगे कि हम भी किसी कंपनी के शेयर में अपने पैसे लगाएं और हमारे भी पैसे डबल हो जाए है ना! या फिर आप चाहते होंगे कि बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए? तो यह सब कैसे होगा, आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको मिलेगी, कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

upstox kya hai
Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Upstox क्या है? (Upstox Kya Hai)

Upstox की एक ऐप और वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, गोल्ड और कमोडिटी में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं और साथ-साथ आप Upstox के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं साथ ही साथ Upstox आप को Refer और Earn का पैसा भी देता हैं।

पिछले 12 वर्षों से लोग Upstox के जरिए शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं या बहुत ऐसे लोग हैं जो ट्रेडिंग भी करते हैं। घर बैठे आप अपने पैसे को शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, गोल्ड या कॉमेडीटी जैसे चीजों में इन्वेस्ट कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अब यह आप जानना चाहते होंगे कि Upstox से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

Upstox से पैसे कैसे कमाए | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ पैसे इसमें इन्वेस्ट करने होंगे, लेकिन उससे पहले Upstox को आपके अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड करना होगा। तो अगर आप Upstox से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Upstox ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद आप अपना इसमें डिमैट अकाउंट खुलवाएं।
  • डिमैट अकाउंट खोलने के बाद उसमें कुछ पैसे जोड़ें।

Upstox में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

Upstox में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास यह निम्नलिखित सारे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • स्कैन किया हुआ सिग्नेचर

#1). Upstox में Refer और Earn से पैसे कमाने का आसान तरीका 

अगर आप पहली बार Upstox के बारे में जानकारी ले रहे हैं और आपको शेयर मार्केट के बारे में उतना Knowledge नहीं है, तो भी आप Upstox के Refer और Earn प्रोग्राम से बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं।

Upstox से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें आपको ना तो कोई पैसे इन्वेस्ट करने हैं, ना ही ट्रेडिंग करना है, ना ही कहीं शेयर मार्केट में या म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करना है सिर्फ और सिर्फ आपको डिमैट अकाउंट खोलने के बाद इसे दोस्तों के साथ शेयर करके उनके भी डिमैट अकाउंट खुलवाने हैं।

Upstox में Refer और Earn से कितने पैसे मिलते हैं?

यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि Upstox में Refer और  Earn के कुल 1200 रुपए मिलते हैं जैसे ही आप Upstox को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और वह आपके लिंक से डिमैट अकाउंट Upstox में खुलवाता है तो आपको ₹600 और आपके दोस्त को भी ₹600 मिलते हैं, तो अब आप यह सोचिए कि अगर आप दिन भर में किसी 5 व्यक्तियों के भी डिमैट अकाउंट खुलवा देते हैं, तो आपके दिन के ₹3000 बन जाएं तो है ना यह बेहतरीन और आसान तरीका Upstox से पैसे कमाने का।

Upstox में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

Upstox के जरिए शेयर मार्केट से भी बहुत सारे पैसे आप कमा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि हमें तो शेयर मार्केट के बारे में कोई Knowledge ही नहीं है तो हम पैसे कैसे कमाएगे या फिर आप ऐसा सोचते होंगे कि हमारे पास इतने रुपए भी नहीं है तो हम पैसे कैसे इन्वेस्ट करें तो दोस्तों अब से यह सारे बहाने बनाना बंद कर दें क्योंकि शेयर मार्केट से आप भी पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए हमने 2 तरीके नीचे बताएं है इसे जरूर पढ़ें।

#1). Upstox में इन्वेस्टमेंट करके पैसा कैसे कमाए

अगर आपके पास थोड़े बहुत रुपए भी है तो आप अब स्टाफ के जरिए शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको शेयर मार्केट के ज्यादा Knowledge की जरूरत नहीं है बस आप थोड़ा सा रिसर्च करके अच्छे-अच्छे कंपनी के शेयर खरीद कर उसे कुछ दिनों के लिए छोड़ दें फिर आप देखना आपको बहुत ही अच्छा Return उससे मिलेगा। यह सबसे पहला तरीका था उनके लिए जिनके पास कम पैसे है तो वह इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

#2). Upstox में बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए

Upstox से पैसे कमाने का यह दूसरा और सबसे आसान तरीका है क्योंकि Upstox में Refer & Earn के ₹600 आपको और जिनके अकाउंट आप खुलवा देते हैं उनको भी ₹600 मिलते हैं तो यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का। मान ले आपने कुल 20 व्यक्तियों के भी डिमैट अकाउंट खुलवा दिए तो आपके अकाउंट में कुल ₹12000 हो जाएंगे। अब उन रुपयों का उपयोग करके आप शेयर मार्केट से भी पैसा कमा सकते हैं या उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ? इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दे दी है, तो अब आप यह बहाने बनाना बंद कर दें कि आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि Upstox ही मार्केट में एक ऐसा ऐप है जो Refer एंड Earn का सबसे ज्यादा रुपए देता है तो इससे उन लोगों का बहुत ही ज्यादा फायदा है जिनके पास कुछ भी पैसे नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए तो भी वह यहां से Refer एंड Earn से बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं।

Leave a Comment