नमस्कार दोस्तो, आप का हमारे आज के New Article में स्वागत है। मैं आप का दोस्त Shankar आज आप को एक बहुत ही अच्छा ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, जहां से आप घर बैठे अच्छी Income कमा सकते हो।
तो आज हम जिस ऐप की बात करने जा रहे है उसका नाम Shopsy है। इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की Shopsy App क्या है? इसे आप कैसे डाउनलोड सकते है और Shopsy App से पैसे कैसे कमा सकते हो। तो चलिए जानते है Shopsy App से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
Shopsy App क्या है?
दोस्तो Shopsy एक ऑनलाइन Reselling Platform हैं, जहां पर आप शोपिंग भी कर सकते हो और साथ साथ बिना किसी Investment के Product को Resell करके अच्छी Earning भी कर सकते हो। इसके लिए Shopsy App पर आपको किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों या जानने वालों के साथ शेयर करना होता है, यदि कोई यूजर आपके माध्यम से शॉपिंग करता है तो यहाँ पर आपको अच्छा कमीशन मिलता है।
Shopsy App को Flipkart द्वारा 2021 में शुरू किया गया है। अब तक Shopsy App के 50 लाख से अधिक Customer बन चुके है और इस ऐप की प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली हुई है जो कि 4.3 स्टार है जिसको 1 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है।
अगर हम इसके सिक्योरिटी की बात करे तो ये ऐप पूरी तरह Secure है। यहां आप बेफिक्र होकर शॉपिंग कर सकते हो और आप की जानकारी को पूरी तरह Secure रखा जाता है। तो ये थे ऐप के बारे में कुछ डिटेल्स, अब आगे। हम बताने वाले है इसे कैसे आप डाऊनलोड कर सकते हो और कैसे आप Extra पैसे कमा सकते हो।
ये भी पढ़ें — Upstox क्या है
Shopsy App डाउनलोड कैसे करें
Shopsy ऐप को आप बहुत ही आसान तरीके से Play Store से Download कर सकते हो, इसके लिए आप को Play Store में जाना है वहां जा के Search Option पर Shopsy टाइप करके Search करना है। जैसे आप Okay करते हो आप के सामने Shopsy ऐप दिख जाएगी, उसको क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आप हमारे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हो, तो आपको डाउनलोड करने पर ₹25 मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हो। हम आप को ऐप का लिंक नीचे भी दे रहे है।
Shopsy App Download: Download Now
Shopsy App पर Account कैसे बनायें
दोस्तो अब बात करते है Shopsy ऐप पर कैसे आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हो उसके लिए आप को हमारे बताए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो हमने नीचे बताए है 👇
- सबसे पहले आप को Shopsy ऐप को Play Store से डाऊनलोड करना होगा।
- Shopsy ऐप को Open करे और Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना 10 अंको वाला Mobile नम्बर भरे।
- मोबाइल नंबर डालते ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा।
- 6 अंको का OTP दर्ज करते ही आपका खाता बन जाएगा।
- अगर आपका पहले से ही फ्लिप्कार्ट पर अकाउंट बना हुआ है तो आप उसी नंबर से Login कर सकते है।
- इस तरह आप बहुत ही आसानी से Shopsy App पर अपना खाता बना सकते है।
Shopsy App से पैसे कैसे कमाए
अब हम बात करते है की कैसे आप Shopsy App से पैसे कमा सकते है। दोस्तो यहां से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आप 2 तरीको से यहां से पैसे कमा सकते हो ➡️
- Shopsy App को Refer करके पैसे कमाए।
- Shopsy App पर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए।
1). Shopsy App को Refer करके पैसे कमाए
दोस्तो Shopsy ऐप से आप अपने दोस्तो को Refer करके बहुत आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हो। जब आप ये ऐप किसी को शेयर करते हो और फिर शेयर किये जाने वाला व्यक्ति App को इनस्टॉल कर लेता है और उसके बाद वह अपना पहला आर्डर करता है, तो आपको 150 रुपये मिलते हैं। इस तरह से आप Shopsy App को रेफेर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
2). Shopsy App पर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए
दोस्तो अब हम बताने वालें है आप कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है, प्रोडक्ट्स को सेल करके। जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल करते हो तो आप को Shopsy ऐप से कुछ कमीशन मिलता है और अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन रख सकते हो। आप जितने चाहे उतना मार्जिन रखकर अपने कस्टमर को बेच सकते हो। ऐसे आप ढेर सारे प्रोडक्ट सेल करके अच्छी इनकम कमा सकते हो।
Shopsy App पर प्रोडक्ट को बेचने का पूरा Process नीचे बता रहे:-
- इस ऐप पर आपको अलग अलग कैटेगरी मिल जाएगी, आप जिस भी कैटेगरी का प्रोडक्ट बेचना चाहते हो उस कैटेगरी को सिलेक्ट कर लीजिए।
- अब आपको जिस प्रोडक्ट को बेचना है उस पर क्लिक कर लें, क्लिक करने पर आप को प्रोडक्ट के बारे में उसके कमिशन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
- अब आपको सिलेक्ट किए हुए अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है, यहाँ पर प्रोडक्ट की फोटो और प्रोडक्ट की डिटेल्स आपके Friends के पास चली जाती है।
- अगर आपके Friends को प्रोडक्ट पसन्द आता है तो वो आपसे आर्डर करने के लिए कहता है तो आपको यहाँ पर प्रोडक्ट पर क्लिक करके Add To Card के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको यहाँ पर अपना मार्जिन सेलेक्ट कर लेना है और Place आर्डर के Option पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको यहाँ पर Customer का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस भर कर सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको यहाँ पर आर्डर की डिटेल्स दिखाई देगी, उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अब यहाँ पर आपका आर्डर Place हो जायेगा, इसके बाद Return Policy ख़त्म होने के बाद कमीशन आपके Shopsy App अकाउंट में आ जायेगा।
Note: अगर आपका Friend Product Return करवाता है तो उस Case पर आपको Commission नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें — Meesho से घर बैठे पैसे कैसे कमाए