Amazon से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Amazon in Hindi

5/5 - (19 votes)

Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है, इसमें सिर्फ आप यहां से खरीदारी ही नहीं बल्कि पैसे भी कमा सकते हो। Amazon से पैसा कमाने के बहुत सारे बेहतरीन तरीके हैं, जिससे लाखों लोग घर बैठे यहां से पैसा कमा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको Amazon से पैसा कमाने के बहुत बढ़िया तरीके बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाए।

amazon se paise kaise kamaye
How to Earn Money from Amazon in Hindi

आप नीचे दिए गए तरीकों में से अपनी पसंद का काम करके घर से ही Amazon के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। यहां पर हम आपको Amazon से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार से हैं:

#1). Amazon Affiliate प्रोग्राम से

Amazon Affiliate मार्केटिंग से आप घर बैठे ऑनलाइन लाखों पैसे तक कमा सकते हैं और यह अमेजॉन से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है। इसमें आप ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को बेच करके 10% से 15% कमीशन तक हर एक प्रोडक्ट में कमा सकते हो

आप Amazon की वेबसाइट में से कोई भी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप्स, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से प्रमोट करके बेच सकते हो।

यहां से कमाई प्राप्त करने के लिए आपको अमेजॉन का Affiliate Program पर रजिस्टर करना पड़ेगा। उसके बाद जो भी प्रोडक्ट आपको अमेजॉन का सेल करना होगा उसका Affiliate Link को आपको प्रमोट करना रहता है और अगर आपके Affiliate लिंक से कोई भी खरीदार उस प्रोडक्ट को या किसी दूसरे प्रोडक्ट को 24 घंटे के अंदर अंदर खरीद लेता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से 10% से 15% तक कमीशन मिलता रहेगा।

Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपना Amazon Affiliate marketing अकाउंट बना ले।
  • अब अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जिसमें आपको लगता है कि इसकी बिक्री अच्छी होगी।
  • इसके बाद उस प्रोडक्ट के लिंक को आपको अपने सोशल मीडिया साईट में शेयर करना है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो वहां भी आप प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर सकते हैं।
  • जब आपके शेयर किये गए लिंक से कोई ग्राहक अमेजॉन का प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है। आपके लिंक से जितने ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

#2). Amazon Seller बनकर

Amazon पर आप Seller बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें बहुत सारे Seller अपने प्रोडक्ट्स जैसे की मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग, कपड़े, गहने, खाने पीने का सामान तथा अन्य वस्तुओं को Amazon की वेबसाइट पर डाल सकते हैं और जब भी कोई ग्राहक अमेजॉन की ऐप या वेबसाइट से सम्मान खरीदेगा तो जितने पैसे में आपने अमेजॉन पर अपने सामान का दाम रखा होगा वो आपको प्रोडक्ट डिलीवर होने पर आपके खाते में मिल जाएगा।

इसके अलावा यदि आपके पास पहले से कोई दुकान या शोरूम है, तो आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन पर भी बेच सकते हैं और Physical दुकान होने के साथ-साथ आप ऑनलाइन भी सामान बेच सकते हो। जिससे आप दुगुना पैसा कमा सकते हैं। Amazon अपनी वेबसाइट में प्रोडक्ट को प्रमोट और लिस्ट करने के बदले सिर्फ आपके प्रोडक्ट पर कुछ कमीशन रख लेता है बाकी जो प्रोडक्ट का पैसा होता है वह आपको दे देता है। तो इस तरीके से Amazon पर दुनियाभर के लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं।

#3). Amazon Delivery करके पैसा कमाए

आपको तो मालूम है ही कि आजकल भारत जैसे कई देशों में E-commerce और ऑनलाइन शॉपिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है लोग अपने घर में रहकर ही अपने मोबाइल पर ऑनलाइन आर्डर करके सामान मंगा लेते हैं। शहरों में तो खाना भी ऑनलाइन ही ऑर्डर किया जाता है। तो इस प्रकार के बहुत से सामान को घरों तक पहुंचाने के लिए ऐमेज़ॉन ने अपना खुद का डिलीवरी सिस्टम Amazon transport service बनाया है। इसके अलावा ऐमेज़ॉन ने अलग-अलग जगहों पर डिलीवरी करने के लिए छोटे और बड़े कोरियर कंपनी के साथ भी समझौता किया हुआ है।

Amazon कंपनी हर क्षेत्र में अपना सामान डिलीवर करना चाहता है इसके लिए ये Dealer/Agents की तलाश कर रहे है जो अपने Area और क्षेत्र में अमेजॉन के आर्डर को डिलीवर कर सकें।

यदि आप इस काम को करने में इच्छुक है तो आप भी Amazon Dealer बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप Amazon Dealer नहीं बन सकते हैं या इतनी क्षमता नहीं रखते हैं तो आप एक Delivery Boy या Girl बन कर भी घर – घर जाकर प्रोडक्ट को डिलीवर कर सकते हैं और उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

4). Amazon mTurk में शामिल होकर

यह अमेजॉन की एक सर्वे करने वाली वेबसाइट है। जहां पर आपको कुछ छोटे-छोटे टास्क करके आप यहां से पैसा कमा सकते हैं जैसे कि फेसबुक पेज लाइक करना, किसी प्रोडक्ट का रिव्यू लिखना, आर्टिकल लिखना, डाटा एंट्री करना, ग्रुप में पोस्ट करना कुछ इस तरह के small task करके आप पैसा कमा सकते हैं।

यह ऐप इंडिया में अभी इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ है, लेकिन यहां से भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। यह ऐप दूसरे देशों में काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि वे यहां से कुछ टाइम निकाल कर छोटे-छोटे काम करके पैसे बना लेते हैं, अगर आप भी इस Amazon की Mechnical Turk से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप भी इसे यूज कर सकते हैं।

5). Amazon Kindle Direct Publishing के द्वारा

इस तरीके में आप Amazon पर एक किताब लिख सकते हैं और इसे 10 मिनट से कम समय में ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं। उसके बाद तुरंत आपकी पुस्तक अमेजॉन के माध्यम से 48 घंटो के अंदर-अंदर Amazon के प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी। आप बहुत सारी पुस्तकें लिख सकते हैं जैसे कि साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉनफिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान, कथा आदि को आप Amazon KDP का उपयोग करके उसे प्रकाशित कर सकते हैं।

यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी पुस्तक की कीमत अपने हिसाब से रख सकते हैं। Amazon पर किताब सेल होने पर उसकी कमाई आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

6). Amazon पर Job करके पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई भी Skill है, तो आप Amazon में जॉब करके पैसा कमा सकते हो जैसे कि कंप्यूटर का नॉलेज, डाटा एंट्री, कस्टमर सपोर्ट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट इत्यादि इस तरह का कोई भी स्किल है तो आप ऐमेज़ॉन में जॉब ढूंढ सकते हैं। Amazon पर आपको हमेशा कोई ना कोई जॉब देखने को मिल जाएगा जिसे आप चाहे तो अप्लाई कर सकते हो।

7). Amazon Pay on Merchants से पैसे कमाए

अगर आप किसी भी प्रकार की कोई भी दुकान चलाते हो तो आप अमेजॉन की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे अगर आप Amazon से किसी भी प्रकार का रिचार्ज या इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि जमा करते हो या फिर किसी कस्टमर से पैसे स्कैन करके प्राप्त करते हो।

तो आपको बहुत सारे Rewards मिलेंगे। इन Rewards में पैसे भी होते हैं जो कि आपको गिफ्ट के तौर पर मिल जाएंगे। तो इस तरह से इस फीचर का यूज करके भी आप यहां से पैसे कमा सकते हो।

निष्कर्ष:-

यह तो तय है कि Amazon लाखों लोगों को रोजगार देता है। इस आर्टिकल पर हमने आपको जो Amazon से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं उनमें से आप अपना पसंदीदा काम चुनकर सकते हैं और Amazon company के लाखों कर्मचारियों में शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि अमेजॉन के सभी काम आप दुनिया में कहीं भी रह कर कर सकते हैं, जो लोग घर से काम करना चाहते हैं उनके लिए तो यहां पर बहुत बढ़िया ऑप्शन है।

तो अंत में हम इतना ही कहना चाहते हैं कि ऐमेज़ॉन के साथ मिलकर आप अपने फैमिली के लिए पर्याप्त पैसा कमा सकते हैं और साथ ही आप अगर चाहे तो अपने काम के दम पर प्रमोशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye FAQ

Q. Amazon से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?
Ans. Amazon पर आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जिसमें “Sell on Amazon, Become an Affiliate, Amazon Pay on Merchants etc.” अमेजॉन आपको खुद बताता है कि आप इन तरीकों से हमारे साथ पैसे कमा सकते हैं।

Q. Amazon से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Ans. Amazon से आप घर बैठे काम करके यहां से पैसे कमा सकते हैं, Amazon से आप affiliate marketing कर सकते हैं Job कर सकते हैं और customer care बन कर भी पैसा कमा सकते हैं।

Q. Amazon Affiliate मार्केटिंग कैसे करे?
Ans. Amazon से affiliate marketing करने के लिए आपके पास एक YouTube channel, Facebook Page, नहीं तो एक Website होनी चाहिए तब आप Amazon के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

Q. Amazon से हम कितने पैसे कमा सकते है?
Ans. Amazon से आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते हैं, इसमें पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है।

Q. क्या हम Amazon से फ्री में पैसा कमा सकते हैं?
Ans. हां आप Amazon से फ्री में पैसा कमाना शुरु कर सकता है। इसके लिए आप उसके Affiliate Program में ज्वाइन हो सकते हैं और वहां से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Q. Amazon पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Ans. Amazon पर Affiliate Marketing करके, Amazon Seller बन कर, Amazon पर Job करके तथा ऊपर बताए गए सभी तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं।

1 thought on “Amazon से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Amazon in Hindi”

Leave a Comment