YouTube एक गूगल का प्रोडक्ट है। YouTube लोगों को ऑप्शन देता है कि वह YouTube Channel बना सकते है और उसमें कंटेंट को डाल सकते हैं या फिर Viewer बन जाए। YouTube यह ऑप्शन देता है कि लोग किसी भी टाइप की वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे कि अपने दिन भर की वीडियो बना लो Vlog, Comedy Video, Animation Video या अपने Knowledge के Relevant वीडियो बना सकते हो।
दूसरी तरफ से जो लोग आप की वीडियो को देखेंगे उन्हें Viewer कहते हैं। वे लोग आपकी वीडियो को फ्री में देख सकते हैं लेकिन YouTube, YouTubers को viewer के द्वारा वीडियो देखने पर पैसा देगी। इसमें यूट्यूब जो पैसा दे रहा है, वह अपनी जेब से नहीं दे रहा है वह जो यह पैसा दे रहा है वह Advertiser से दे रहा है जिसका मतलब ऐसी कंपनियां जो एडवरटाइजिंग के बदले यूट्यूब को पैसा दे रहे हैं।
अपनी वेबसाइट को जो Advertise करने के लिए Advertiser Google के पास जाता है और YouTube अपने हिसाब से Channel or Category के हिसाब से वीडियो के खुलने से पहले या बीच में कहीं पर भी वीडियो पर Ads (Advertisement) दिखाएगा।
Example: यदि Advertiser ने ₹1000 YouTube को देता है। तो YouTube ₹400 यानी कि 40% अपने पास रखेगा और YouTubers को 60% पैसा देगा। तो इससे समझ लीजिए कि आप जो भी वीडियो YouTube में देखते हैं उसका केवल 60% ही केवल उस चैनल के Owner को मिलता है और बाकी यूट्यूब रख लेता है। इसमें यूट्यूब 40% पैसा अपने पास रख लेता है। लेकिन 40% में यूट्यूब अपने Server और Backend पर जो लोग काम कर रहे हैं + बाकी Costing में भी पे करता है।
इसमें Advertiser तो पैसा दे रहा है लेकिन यूट्यूब बीच में से 40% काट लेता है। जितना ज्यादा यूट्यूब पर चैनल बनते हैं उतने ज्यादा यूट्यूब पर Viewer आते हैं और उतना ही Advertiser उन्हें पैसा देते हैं। YouTube पर आप अपने बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं। उसके बाद जैसे ही आपके 100 डॉलर बन जाते हैं तब आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। तो जितने भी यूट्यूब पर है वह घर बैठे पैसा कमा लेते हैं।
#1). Google AdSense
यूट्यूब चैनल पर पैसे कमाने के लिए सभी युटयुबर्स की इनकम यहां से होती है आप अपने यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस की मदद से मोनेटाइज कर सकते हो। ऐडसेंस की मदद से आपकी वीडियोस पर ऐड्स आती है और जब भी कोई Visitor उस ऐड को देखेगा या उस पर क्लिक करेगा तब इससे आपको पैसे मिलते हैं। यह यूट्यूब से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है।
#2). Superchat और Super Stickers
Superchat आज के समय में यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपकी Audience आपके कंटेंट से खुश होकर आपको लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने मैसेज को थोड़ी देर Highlight कराने के लिए पैसे देते हैं। जिससे बहुत सारे Gaming चैनल की ज्यादातर कमाई इसी से होती है।
#3). Subscription / Membership
इसमें जैसे कि कोई Youtuber लोगों को Subscribe करने के लिए कहता है या फिर कोई Important Information देने लगता है तब वह लोगों से कुछ Amount या फिर उसके बदले Subscription करने को कहता है, इससे वह लोगों को कुछ Offer देता है इसी तरह से Subscription के रूप में उसको अमाउंट मिल जाती है। इसी तरह से Youtuber, Donation या फिर Membership चार्ज लेता है।
#4). Merchandise
इसमें Youtuber अपनी Dress या Equipment को अपने चैनल पर Sale करता है। जिससे उसको इनकम होती है। Merchandise की बहुत सारी वेबसाइट है। जिससे कोई भी Youtuber उनकी सर्विस को इस्तेमाल करता है और Youtuber का कोई भी प्रोडक्ट बिक जानें पर इससे पैसे कमा लेते है।
#5). Sponsorship / Brand Endorsement
इसमें Direct Advertiser, Youtuber को पैसा देगा कि आप मेरे बिजनेस की वीडियो बना दीजिए और उसे अपने चैनल पर दिखा दीजिए। इसमें सीधे YouTuber को जो पैसा मिलेगा वो Advertiser से मिलेगा। इसमें Advertiser को जो फायदा होगा, उसे अब Youtube को पैसा नहीं देना होगा। इस तरह से YouTuber को भी ज्यादा पैसे मिलेंगे और Advertiser का भी पैसा कम लगेगा क्योंकि इसमें YouTube पैसा नहीं ले पाएगी और ना ही इस में कोई Intermidiater है। किसी भी Youtuber की जो दूसरी सबसे बडी Income होती है। वो Sponsorship से ही होती है।
#6). Affiliate Marketing
किसी भी Youtuber की जो सबसे बड़ी इनकम होती है, वह इसी से होती है। जितनी भी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal इन सब ने एक Affiliate Platform बनाया हुआ है। जिससे Youtuber और Blogger अपने चैनल या यूट्यूब की डिस्क्रिप्शन में किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को डाल सकते है और जो भी Viewer इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रॉडक्ट जैसे कि Amazon और Flipkart से Purchase करता है, तो उसको कुछ Percent कमीशन मिल जाएगा और इसी तरह से YouTuber और ब्लॉगर पैसा कमा लेते हैं।
#7). Paid Reviews
आप में से बहुत लोगों ने प्रोडक्ट रिव्यू की वीडियो जरूर देखी होगी। उसमें ज्यादातर आपने Tech चैनल पर मोबाइल रिव्यू की वीडियो तो जरूर देखी होगी। तो वहां पर कंपनी यूट्यूबर्स को अपने प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए भेज देते है और उसके बदले उन्हें पैसे या प्रोडक्ट फ्री में भेज देते है। इस तरीके से भी बहुत यूट्यूबर काफी अच्छा पैसा यहां से कमा लेते हैं।
#8). Ask for donations
दोस्तों जैसा कि आपने बहुत सारे वीडियो की Description में जाकर देखा होगा कि कुछ यूट्यूबर ने अपने वीडियो में अपना नंबर डोनेशन के लिए दिया होता है। तो इससे भी यूट्यूब पर थोड़ी-बहुत कमाई हो जाती है
#9). Sell Own Products
जब भी आपका चैनल यूट्यूब पर अच्छा-खासा चल पड़ता है और आप फेमस हो जाते हो, तो फिर लोग आपके कपड़े, जूते, फ़ोन आदि भी अपने पास रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप आगे चल कर खुद के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हो और यूट्यूब से Passive Income कमा सकते हो।
#10). Sell Digital Products
YouTube पर फेमस हो जाने के बाद लोग आपको हर एक प्लेटफार्म पर फॉलो करने लगते हैं। जिससे आप उन्हें आगे चलकर कोई भी अपना डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कि eBook, Course इत्यादि बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं। जो भी लोग यूट्यूब पर डिजिटल प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करते हैं वे आजकल बहुत ज्यादा रुपए कमा लेते है।
दोस्तों इन सब में एक चीज का ध्यान रखें की YouTube जो है वह आपको सिर्फ Views का पैसा देती है जितने ज्यादा Views आपकी वीडियो में मिलेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा पाओगे। इसमें जो भी Views आपको मिल रहे हैं उसमें यह Depend करेगा कि उस यूज़र को Ads दिखा या नहीं जितने Views पर User को Ads दिखेगी उसी का पैसा YouTube उसको देगा।
तो दोस्तों, यह Post आपको कैसी लगी या फिर अगर आपको इस पोस्ट में फिर भी कुछ समझ में नहीं आया हो, तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।