How to Earn Money Online with Zero Investment from Home in Hindi | घर बैठे आनलाइन कमाये इन बेहतरीन तरीको से अनगिनत पैसे

5/5 - (14 votes)

इस मंहगाई के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने चाहता है और हर व्यक्ति offline के साथ online भी income generate करने में इक्षुक होते है। Online बहुत से platform और websites है। जहाँ हर कोई असानी से पैसे कमा सकता है। कभी भी online काम करने से पहले हमें online होने वाले scams से सावधान रहना चाहिये और कंपनी की सारी जानकारी चैक कर ही काम करना चाहिए।

Online बहुत सी trusted websites और platforms है, जहां हर कोई थोड़ा-सा काम करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ghar baithe online paise kaise kamaye
Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

#1). ‌Make Your Own Website (अपनी Website बनाये)

Online बहुत से आसान तरीके बताए गए है, जिसकी मदद से कोई भी website बना सकता है जैसे की Domain, Website template, website designing और hosting । Website बनने पर आप अपनी products और services देना शुरू कर सकते है। जैसे Visitors आने शुरू हो जाये आप साथ ही google adsense के लिए भी apply कर सकते है। यह भी एक income का बहुत बढ़िया तरीका है। जितने ज्यादा visitors आपकी site पर आयेगे उतना ज्यादा earning आप कर सक़ते है।

#2). ‌Freelancing (फ्रीलांसिंग)

Freelancing आज के समय में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। Internet पर बहुत सी freelancing websites है, जहाँ पर Sign up करके अपनी पसंद का काम कर सकते है जैसे की Outfiverr.com, upwork.com, freelancer.com, and worknhire.com यह सब sites सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। Payment काम खत्म करने के बाद ही आपके Bank Account या Paypal Account में credit की जाती है।

#3). ‌Translating (ट्रांसलेटिंग)

Translating job में जो लोग English के इलावा कोई भी भाषा जानते है वो पैसे कमा सकते है। Online बहुत सी sites है जहाँ translating job की जा सकती है। इसमें Spanish, French, Arab, German और अन्य भाषाओं की translation का काम हो सकता है। इसमें आप हर एक Word पर Rs 1 – Rs 10 तक कमा सकते है। Internet पर Professional Translator की job provide करने वाली बहुत सी sites है जिनमे से कुछ ये है Freelancer.in, Fiverr.com, Worknhire.com और Upwork.com

#4). ‌Online Tutoring

यह एक ऐसा जरिया है। जिससे आप घर बैठे online किसी subject की tuition देकर पैसे कमा सकते हैं, यह उनके लिए बेहतरीन है जो किसी subject में मास्टर है। Online बहुत सी websites हैं जिन पर आप अपनी profile बनाकर आसानी से expertise subject की tuition दे सकते हैं। उनमें से कुछ चुनिंदा वेबसाइट है vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com, tutorindia.net इसकी सहायता से आप 200 से ₹500 पर घंटे के हिसाब से कमा सकते हैं।

#5). ‌Web Designing

यह आज के समय में सबसे ज्यादा किए जाने वाला कार्य है। जो लोग Technology और Coding की जानकारी रखते हैं, वह लोग इस काम से 20000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं। हर Website को Maintenance की जरूरत पड़ती है। हर व्यवसाय का व्यक्ति अपनी Website बनवाना चाहता है तो Web designer उन business की इस काम में सहायता करते हैं और उनको website बना कर देते हैं। Web Designer की आमदन बिजनेस और प्रोजेक्ट पर निर्भर करती है।

#6). ‌Content Writing

यह काम उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया रहता है जो लोग लिखने के शौकीन है, हर कंपनी जो ऑनलाइन बिजनेस करती हैं उन्हें अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट की जरूरत पड़ती है। तो उसके लिए वह कंटेंट राइटर Hire करते हैं। Content writers को कुछ गाइडलाइन का ध्यान रखना रहता है उसके अकॉर्डिंग कंटेंट लिखने पर कंपनी आपको उसके बदले कुछ पैसे देते है। इसमें आपको हर एक word के हिसाब से पैसे मिलते हैं। यह आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है क्योंकि आप इससे घर बैठे अपने फ्री टाइम में part-time काम कर सकते हैं और अपने और अपनी फैमिली के लिए पैसे Online कमा सकते हो।

#7). ‌Product Sell

अगर आप Products Online sell करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए अपनी website बनवा सकते हैं। जिससे आपको product बेचने में काफी मदद मिल जाएगी। इसके अलावा आप Amazon, Flipkart, Paytm, Snapdeal जैसी वेबसाइट पर भी जुड़कर प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इससे आपको आपकी वेबसाइट पर Traffic और Visibility भी बढ़ जाएगी। इससे आप एक genuine तरीके से अच्छी income बना सकते हो।

#8). ‌Data Entry (डाटा एंट्री)

Data Entry सबसे आसान जॉब है। इसके लिए कोई भी skill की जरूरत नहीं रहती है। ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट अवेलेबल है, जिस पर आप आसानी से signup कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डाटा एंट्री जॉब में 300 से 1500 रुपए घंटे के हिसाब से आप कमा सकते हैं। जब भी आप डाटा एंट्री की कंपनी को choose करते हैं, तब आपको हमेशा सही कंपनी से ही जुड़ना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन बहुत सी fraud वेबसाइट और कंपनियां भी आपको मिलती है। तो आपको हमेशा genuine कंपनी के साथ ही काम करना है।

#9). ‌Blogging (ब्लॉगिंग)

ज्यादातर लोग शौक के तौर पर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, लेकिन इसको आप जॉब की तरह भी कर सकते हैं। लगातार ब्लॉगिंग करते रहने से आप अपनी वेबसाइट को Google adsense प्रोग्राम से monetize भी कर सकते हैं। आप ब्लॉग्गिंग के लिए प्रोडक्ट रिव्यूज और अपनी skills के आधार पर topic choose कर सकते हो। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकेंगे। वेबसाइट 2 तरीके से बनाई जा सकती है। Blogger, WordPress और Tumblr यह तीन फ्री प्लेटफार्म है जिस पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। यदि आपका बजट कम है तो आप blogger.com से स्टार्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो अपना डोमेन और होस्टिंग प्लान खरीद कर भी वेबसाइट बना सकते हैं। आपका 3000 से 5000 तक का सालाना खर्चा आएगा। शुरुआती ब्लॉग के लिए फ्री प्लेटफॉर्म सबसे बेहतरीन रहता है।

#10). Youtube (यूट्यूब)

जो लोग लिखने से ज्यादा वीडियो या प्रेजेंटेशन में अच्छे हैं। वह यूट्यूब पर अपनी पसंदीदा कैटेगरी को चुनकर उस पर काम कर सकते हैं और यूट्यूब की गाइडलाइंस के अकॉर्डिंग यूट्यूब पर 4 हजार घंटे और 1000 सब्सक्राइब बना लेने पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। यूट्यूब पर रोजाना अपडेटेड रहने पर आप ज्यादा से ज्यादा Earning कर सकते हैं। यह आज के समय में Earning करने का सबसे बढ़िया तरीका है। यहां पर आप हर month 1K से लेकर ₹1L+ तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो मुझे उम्मीद है कि आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की कुछ तरीकों के बारे में आप सीख गए होंगे, तो अब आप प्रैक्टिकल तौर पर जरूर इन कामों को Implement करें, ताकि आप भी यहां से ओर लोगों की तरह कमा सकें। मैं इसी तरह से आपके लिए आगे भी ऑनलाइन इनकम के बहुत सारे आइडिया के बारे में बताता रहूंगा, तो आप हमारे इस वेबसाइट को जरूर बुकमार्क कर सकते है।

तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें comment में लिखकर जरूर बताएं, ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिल सके। धन्यवाद

Leave a Comment