ब्लॉग कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए (2022)

5/5 - (15 votes)

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हम सभी लोग पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं क्योंकि जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है, अगर आप उस हिसाब से पैसे नहीं कमाएंगे तो आपका जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप भी Extra पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहिए। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में ब्लॉग होता क्या है? और कैसे बनेगा?

ब्लॉग को बनाने के लिए लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी। अगर आप इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं है। मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि ब्लॉग कैसे बनायें (Blog Kaise Banaye)?

blog kaise banaye
ब्लॉग कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए?

Blog होता क्या है?

सबसे पहले आपको जानने की आवश्यकता है कि आखिर में Blog होता क्या है? तो दोस्तों, आप जब भी किसी वेबसाइट पर कोई भी चीज सर्च करते हैं, तो आपके सामने अनेकों प्रकार के आर्टिकल के ऑप्शन आ जाते हैं और आप उनमें से किसी एक पर क्लिक कर उस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। जहां पर आपको जो भी जानकारी चाहिए, आप वहां से प्राप्त करते हैं। इस तरह की वेबसाइट को हम लोग Blog कहते हैं। जो इस प्रकार का काम करता है उसे हम लोग ब्लॉगर कहते हैं। 

Blog की शुरुआत कैसे करें?

Blog की शुरुआत करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना होगा, उससे पहले आप यह समझ ले अगर आपको ब्लॉगिंग के करियर में आगे बढ़ना है। तो आपको ब्लॉगिंग से संबंधित नॉलेज प्राप्त करना होगा। अगर आप अपना कुछ समय निकालकर ब्लॉगिंग सीखने में देते हैं, तो आपका Blog गारंटी के साथ गूगल में रैंक करेगा और आप उससे पैसे भी कमाएंगे।

Blog शुरू करने के लिए टॉपिक का चयन करें

पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि आप किसी टॉपिक पर Blog अपना बनाना चाहते हैं, उसके अनुसार ही आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपको Blog उसी टॉपिक पर रखना चाहिए, जिसमें आपकी अच्छी पकड़ हो जैसे अगर आपको क्रिकेट देखना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप इस पोस्ट से जुड़ा हुआ ब्लॉग बना सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको घूमने का शौक है, तो आप Travel से जुड़ा हुआ Blog बना सकते हैं। इससे आपको आर्टिकल लिखने में कोई परेशानी या दिक्कत नहीं आएगी और आप इस काम को बहुत ही मजे के साथ कर पाएंगे।  

Blog शुरू करने के लिए डोमेन और होस्टिंग ले

Blog शुरू करने के लिए, आपको अपने Blog का क्या नाम रखना है उसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा। इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के वेबसाइट पर जैसे:- Godaddy, Hostinger, Bluehost, Digital Ocean इत्यादि वेबसाइट हैं। जहां पर आपको अपने मन मुताबिक डोमेन और होस्टिंग की सर्विस कम रुपए में मिल जाएगी। होस्टिंग के लिए आप Hostinger पर जा सकते हैं, यहां आपको कम रुपए में अच्छी होस्टिंग की सर्विस मिल जाएगी।

Blog शुरू करने के लिए आप अपने वेबसाइट का सेटअप करें

आपका वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगा, तो इसके बाद आपको चार प्रकार के पेज का निर्माण अवश्य करना है जिसमें About Us, Privacy Policy, Disclaimer & Contact Us Page आप को बनाने ही होंगे, तभी जाकर आपका Adsense अकाउंट अप्रूवल होगा। 

#1). New Blog पर Theme कैसे लगाये?

दोस्तों जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो वहां आपको वेबसाइट देखने में काफी खूबसूरत दिखाई पड़ती है। इसका सबसे प्रमुख कारण है वेबसाइट का थीम इसलिए जब Blog बनाएंगे तो आपको भी अपनी वेबसाइट का थीम डिजाइन करना होगा और वह आप कैसे अपने वेबसाइट पर लगाएंगे, इसके बारे में अभी मैं आपको नीचे विस्तारपूर्वक बता रहा हूं –

WordPress Dashboard में login करने के बाद theme install करना बहुत आसान है:-

  • Appearance पर जाये। 
  • Theme Option पर जाये। 
  • Add New option पर जाये। 
  • अगर अपने कही से Theme Download किया है तो अपने System में Upload पर Click करके New Blog Theme Upload करे और उसे Install और Activate करे।
  • अगर नहीं किया तो आप Direct डैशबोर्ड से कोई New Theme Add और Customize कर सकते हो। 

इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट का थीम डिजाइन कर सकते हैं।

Conclusion

तो यह रहा ब्लॉग कैसे बनाएं की पूरी जानकारी, उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा। Blog Banaye की प्रक्रिया क्या है? कौन-कौन से आपको चीजों का अनुसरण करना होगा। इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में आकर पूछे, अगर आप हमारी राय माने, तो आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाकर ढेर सारे रुपए कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को रेगुलर पढ़ते रहे।

Leave a Comment