दोस्तो स्वागत है, आप का हमारे ब्लॉग पे। आज का Topic बहुत ही Interesting और मजेदार होने वाला हैं, आशा करते है आप हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहेंगे और इस Article को अच्छे से पढ़ेंगे, समझेंगे।
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है, जब से Internet जैसी Fast Technology हमारे दुनिया में आई है तब है से हम सभी का सोचने, समझने और काम करने के तरीके बदल गए है।
इस Internet की वजह से आज हम बहुत से काम घर बैठे ही कर लेते है, चाहे ऑफिस का काम हो या फिर घर का काम सभी काम इस Internet के जरिए कुछ ही समय में हो जाते है। अब इसी कड़ी में E-Commerce Sector भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। जिसमे से कुछ नाम है: Amazon, Flipkart, Snapdeals और बहुत से नाम है जिन्होंने कम समय में ज्यादा नाम कमाया है।
आप लोगो ने इनका नाम तो सुना ही होगा ये Website Online Shopping के लिए बहुत Famous है। यहां से हर रोज बहुत से लोग अपने जरूरत का समान खरीदते है, इन Website से आप लोग भी करते होंगे शॉपिंग! या इससे पहले कभी किया होगा Purchase कोई समान।
Flipkart क्या है?
दोस्तो, आज हम जिस E-Commerce Website की बात करने वाले है उसका नाम है Flipkart। ये इंडिया की बहुत ही फेमस Website हैं, ये कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, सभी तरह के Products एक ही छत के नीचे पेश करती है। मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोगो ने फ्लिपकार्ट की शॉपिंग वेबसाइट से कुछ ऑर्डर किया होगा, या कम से कम Browse किया होगा।
दोस्तो अब तक आप Flipkart को सिर्फ अपने पैसे खर्च करने के तरीके के रूप में जानते होंगे, जहां से आप ने बहुत से पैसे खर्च करके समान खरीदा होगा, लेकिन अब मैं आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का तरीका बताता हूं। हाँ, आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट से पैसे कमा सकते हैं! आप फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके कई तरीके हैं और आज मैं आप को इस पोस्ट में उन सभी तरीको के बारे में बारीकी से बताने वाला हूं।
Flipkart से पैसे कैसे कमायें?
दोस्तो Flipkart से पैसे कमाने के Main 2 तरीके है :-
- Flipkart की Affiliate Marketing करके
- Flipkart Seller बन कर
तो सबसे पहले हम बात करते है Flipkart Seller से हम Seller बनकर (बेचकर) बहुत सा पैसा कैसे कमा सकते है ।
Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए?
जैसा कि हम सभी जानते हैं Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों में से एक है है। Flipkart से हम जो भी सामान ख़रीदते है, वह Flipkart का नहीं होता बल्कि एक साधारण Seller का होता है। Flipkart तो बस उसे बेचने का प्लेटफार्म और डिलीवरी देता है। आप भी एक फ्लिपकार्ट सेलर बनकर पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart Seller बनने के लिए आप के पास अपना कोई बिज़नेस या शॉप होना चाहिए ताकि आप उसे फ्लिप्कार्ट के जरिये ऑनलाइन ले जा सकते हैं, इससे आपके सामान की बिक्री में कई गुना का इजाफा होगा, अगर आप के पास अपना खुद का कोई Shop या बिजनेस नही है तो भी कोई बात नही मार्केट में बहुत से Reseller मिल जायेंगे जो आप को बहुत ही कम रेट में समान देंगे, जिसे आप Flipkart की Site पर अपने Price मुताबिक बेच कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। Flipkart Seller बनने के लिए कुछ Steps है जिनको आप फॉलो करके Flipkart Seller बन सकते है।
Flipkart Seller बनने के Steps
Step 1. Flipkart पर एक Seller के रूप में Registration करें
Step 2. Registration करने पर एक फॉर्म खुल कर आएगा। आपको सारी डीटेल्स ध्यान से भरनी है। गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Step 3. डिटेल्स भरने के बाद आपसे कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जैसे- GSTIN / TIN नम्बर, Pan Card, KYC डॉक्युमेंट्स, बैंक डिटेल्स, बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के आधार पर TAN या CIN नम्बर, बिज़नेस की जानकारी आदि।
Step 4. स्टेप 3 पूरा करने के बाद आपको T&C के कॉलम में टिक करके रजिस्टर पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको सिर्फ़ Approval का इंतज़ार करना है।
Step 5. सेलर एकाउंट Approve होने के बाद आपको मिले हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से seller.flipkart.com साइट को ओपन करके लॉगिन करना है।
Step 6. Login करने के बाद आपको अपने Product की कैटेगरी को Select करना है। फ़िर आपको अपने Products की डिटेल्स और फ़ोटो अपलोड करनी है।
Step 7. आप जिस Product को Flipkart पर बेचना चाहते हैं, उससे संबंधित सभी जानकारी प्रदान करें
Step 8. अपने Product की अच्छी Quality की फोटो click कराए जिससे आपके Product के ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर होने के चांस बढ़ जायेंगे।
Step 9. product को हमेशा टाइम से पैक कर कर रखे। ताकि डिलीवरी टाइम पर हो।
Step 10. अपने प्रोडक्ट के Main Keywords को उसके टाइटल और डिस्क्रिपशन में ज़रूर लिखे।
Step 11. Order Complete होने पर रिव्यु आएगे, वैसे ही आपकी Ranking ऊपर आने लगेगी।
तो दोस्तो ये स्टेप्स फॉलो करके आप एक अच्छे Seller बन सकते हो और बहुत पैसा कमा सकते हो। अब हम बात करते है अपने दूसरे तरीके के बारे में जिसकी Help से आप पैसे कमा सकते है।
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमायें?
Affiliate Program Join करने से पहले उसका मतलब समझ लेते है की ये होता क्या है और कैसे काम करता है?
Flipkart Affiliate बनने का मतलब है कि आप Flipkart को ज्यादा पैसा कमाने में मदद करेंगे और बदले में Flipkart आप को अपने मुनाफे का कुछ प्रतिशत साझा करेगा। Flipkart से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। आपको बस इतना करना है कि Flipkart को अधिक से अधिक खरीदार खोजने में मदद करें। जब आप ऐसा करते हैं और Flipkart बिक्री करता है, तो उस मुनाफे का कुछ Percent आप को देगा। इस तरह ये Affiliate प्रोग्राम काम करता है।
क्योंकि Flipkart के पास Products की विशाल श्रृंखला है, इसने अपने उत्पादों को इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े… और इसी तरह की श्रेणियों में वर्गीकृत किया है। प्रत्येक श्रेणी का Affiliate Commission समय-समय पर Flipkart द्वारा निर्धारित किया जाता है। कमीशन का पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है, आमतौर पर यह बिक्री मूल्य के 1% से 15% तक होता है।
Flipkart Affiliate Program में आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा। इसकी जानकारी आपको affiliate.flipkart.com पर Visit करके मिल जायेगी। दोस्तो हमने समझ तो लिया की Affiliate Program होता क्या है कैसे काम करता है। अब बात आती है, इसे Join कैसे करना है और क्या-क्या हमे Requirement होती है, इन सब के बारे में आगे जानते है।
Flipkart Affiliate Program कैसे Join करें?
Flipkart Affiliate Program पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, इसकी पूरी प्रक्रिया आप को नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले आप affiliate.flipkart.com इस Website पर जाए।
- इसके बाद इसके Home Page में अकाउंट बनाने के लिए Join Now For Free पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना नाम, Gmai ID, Country Code और मोबाइल नंबर Submit कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट से जुड़ी जानकारी भरना है जैसे वेबसाइट का Url या YouTube चैनल का Url एंटर करें, इसके बाद नीचे दिए गए Join Waiting List बटन पर क्लिक कर देना है।
Click करने के बाद आपका एप्लीकेशन Flipkart तक पहुँच जायेगा जिसे Flipkart की टीम Review करेगी। कई बार Join Waiting List का ऑप्शन भी आता है। ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह ऑप्शन भी Review का इंतजार करने के लिए आता है। आपको बस इसे ज्वाइन कर लेना है जैसे ही आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगी आपके Email ID और मोबाइल नंबर में इसकी जानकारी आ जाएगी।
ऊपर बताए गए सारे Steps फॉलो हो जाने के बाद आपको Affiliate Program में लॉगिन करना है। उसके बाद आपको जिस प्रोडक्ट की Affiliate Link चाहिये, उस Product का लिंक आपको Affiliate Link Generator में जाकर Paste करना है और लिंक Generate करना है।
अब आपका काम इस Link को Promote करना है। जब भी कोई आपके दिए हुए Link पर Click कर Flipkart से कुछ खरीदेगा, तो आपको Commission मिलेगी। आप को ध्यान रखना है की आप उन्ही Product को Promote करे, जिस तरह की आपकी Audience है। मान लीजिये, आपका Fashion से Related ब्लॉग है। तो आप नए नए फैशन से Related Dresses, Clothes, Shoes Brand का अपनी Website पर Review देकर, उस पोस्ट में अपनी Product की Affiliate लिंक लगा सकते है और इस तरह से आप लाखों पैसे घर बैठे कमा सकते हो।
Conclusion
अब आप जान गए होंगे की कैसे आप Flipkart से ढेरो पैसे कमा सकते है। आज हमने आप को 2 तरीके बताए है, जिसके जरिए आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते है। हमे उम्मीद है आप को हमारा आज का ये Article अच्छा लगा होगा। आप इसे अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर के साथ भी Share कर सकते है। अगर आप के पास हमारे लिए कोई सुझाव हो, तो हमे Comment Box में बता सकते है। तब तक लिए नमस्कार मिलते है अब अगले Article में।
1 thought on “Flipkart से पैसे कैसे कमाए? [2022]”
Sir thanku flipkart affilliate program k bare me btane k liye. Me bhi amazon affilliate kr rhi hu