UMANG App, Aarogya Setu, WhatsApp या Digilocker App के द्वारा Vaccine Certificate कैसे Download करें?

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (18 votes)

नमस्कार दोस्तो, आप का फिर से हमारे इस नए आर्टिकल में स्वागत है, वैसे ये Article हमारा पिछले आर्टिकल जिसमे Vaccine Certificate Kaise Download करे का दूसरा भाग है। पिछले भाग में हमने आप को एक वेबसाइट जिसका नाम cowin.co.in के माध्यम से अपना Vaccine Certificate Download करना बताया था, आज हम आप को कुछ Apps की मदद से Step Wise Apna Vaccine Certificate Download करना बताएंगे तो दोस्तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

how to download vaccination certificate in hindi
Download Vaccination Certificate in Hindi

सबसे पहले हम जिस App के बारे में बताने वाले है उसका नाम है Aarogya Setu App. बहुत से लोग इस App के बारे में जानते भी होंगे और उसे Use भी करते होंगे। तो आज हम कुछ Steps Follow करके इस App की Help से अपना Vaccine Certificate Download करना सीखेंगे ।

Aarogya Setu App से Vaccine Certificate कैसे Download करें?

दोस्तो अगर आप ने दोनों वैक्सीन लगवा ली है, यानि टीकाकरण पूर्ण करवा लिया है, तो आप अपना Vaccination Certificate App के माध्यम से Mobile से भी Download कर सकते है। इसके लिए आपके पास सबसे पहले एक Android Mobile होना बहुत जरूरी है, जो की आजकल हर किसी के पास होता है।

जिसमे आप Aarogya Setu App को Download करके उसमे केवल कुछ स्टेप फॉलो करके आप Cowin सर्टिफिकेट देख सकते है। अब आप को नीचे बताए कुछ Steps Follow करने हैं:-

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के Play Store में जाना होगा। वहां जाकर आप को Aarogya Setu Type करना होगा, अब आप को Aarogya Setu App के आधिकारिक Application को Download करना होगा। यदि आपके मोबाइल में पहले से ही App install है, तो आपको दुबारा Download करने की जरूरत नहीं है।
  2. Application के First Page को Open करे। यहां पर आप Vaccination के Option पर क्लिक करें। अब आपको मोबाइल नंबर का Option आ रहा होगा। जहां पर आप को अपना Register Mobile नंबर डालना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद Proceed To Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके दिए नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा।
  4. अब आप के Mobile में 6 अंको का OTP आया होगा जिसे आप को दिए हुए Option में भरना होगा। भरने के बाद Submit बटन को दबाएं। अब आपके Mobile Screen पर आपका Vaccine Certificate दिख जायेगा। जिसे अब आप Download Certificate पर क्लीक करके Download कर सकते हैं।

तो ये था Aarogya Setu App से कैसे अपना Vaccine Certificate Download करने का बहुत ही आसान तरीका, अब हम आगे अपने अगले App जिसका नाम है Digilocker जिसकी Help से कैसे आप अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है।

Digilocker से कैसे अपना Vaccine Certificate Download करे?

ऊपर हमने आप को Aarogya Setu App से कैसे अपना Vaccine Certificate Download करे? के बारे में अच्छे से Steps Wise बताए है। अब हम अपने दूसरे App Digilocker से कैसे अपना Certificate Download कर सकते है के बारे में Steps बताने वाले है,अच्छे से इन Steps को Follow कीजिएगा।

    1. सबसे पहले आपको अपने Mobile पर Digital Locker App को Download करना होगा। इसके लिए आप को ऊपर बताए तरीके से अपने Play Store में जा के Digital Locker Type करना होगा, फिर उस App को Download करना होगा।
    2. Download होने के बाद आप के Mobile में Digital Locker App Install हो जायेगी। अब आपको उसे खोलना है। आपको उसमे Sign Up का Option आएगा।जिसमे आप को अपना आधार नंबर या आधार नंबर में रजिस्टर्ड Mobile नंबर आपको डालना है। इसके बाद Submit के Button को दबाना है । अब आपके रेजिस्टर्ड Mobile पर एक Otp (पासवर्ड) आएगा। आपको दिए गए Box में इसे भरना है।
    3. Otp भरने के बाद अब आप Digital Locker के Dashboard में आ जायेगें। अब आपको Covid-19 Certificate का Option ढूंढना है। इसके बाद आपको Covid – 19 के Option पर क्लिक करें अब आपके सामने नया पेज आ जायेगा। आपसे अब Beneficiary Id मांगी जाएगी। आपको अपने Vaccine की Beneficiary Id डालनी है। Id डालकर Submit के Button को दबा दें। इस प्रकार आपके Digital Locker में Vaccine Certificate Download हो जाएगा।

तो दोस्तो ये था Aarogya Setu App से कैसे अपना Vaccine Certificate Download करने के कुछ Steps जिनको आप फॉलो करके कुछ ही मिनटों में अपना Certificate Download कर सकते हैं। दोस्तो अगर हम अगले App जिसका नाम है Umang App इस से भी आप Same Process जो हमने ऊपर किया है को Follow करके आप अपना Vaccine Certificate बड़ी आसानी से Download कर सकते है।

WhatsApp से Covid-19 Vaccine Certificate कैसे Download करें ?

वैसे तो दोस्तो हमने आपको Corona Vaccine Certificate को Download करने के कई तरीके बता दिए है। अब एक और नया तरीका बता रहे है जिसमे आप Corona Vaccine Certificate को आप WhatsApp के माध्यम से भी भी देख और Download कर सकते है।

WhatsApp से Certificate Download करने के लिए आपको केवल अपने Android Mobile से Whats App पर Message करके Vaccine Certificate Download कर सकते है। आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके मात्र 2 मिनट में Corona Vaccine Certificate की PDF File अपने Mobile के WhatsApp पर मगंवा सकते है।

Step 1   – टोल फ्री नंबर 9013151515 को अपने Mobile में Save करे।
Step 2 – अब Whats App पर Save किए हुए नंबर पर Hello का Message करना है।
Step 3 – अब आप को एक Automatic Message आएगा जिसमे आप को Two Option मिलेंगे एक Cowin Services और दूसरा – Digilocker Services. यहां पर आपको Cowin Services पर क्लिक करना है।
Step 4 – अब आप को एक Message और आएगा जिसमे आप को भाषा का चयन करना जिसमे आप Confortable हो उस भाषा का चुनाव करे।
Step 5 – भाषा के चुनाव के बाद अब आप के पास उसी भाषा में कुछ Options आयेंगे जिसमे से आप को Vaccine Certificate Download के Option का चुनाव करना है और उसे Send कर देना।
Step 6– Message Send करने के बाद आप के Mobile पर एक Otp आएगा आप को उस Otp को Send करना है , फिर आप के पास Registered सदस्य या आप का नाम आ जायेगा। यदि सदस्य का नाम सही है। तो अब Cowin Certificate को Download करने के लिए 1 Type करके Send कर दें।
Step 7 – अब जैसे ही आप ने Send किया आप के पास COVID-19 Vaccine Certificate Ka Pdf File आ आएगी । अब इसे आप Download करके अपने पास रख सकते हो।

तो ऐसे आप Whats App के माध्यम से मात्र 2 मिनट में अपना Corona Vaccine Certificate Download कर सकते है।

ऊपर दिए गए, किसी भी App का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना Cowin Vaccination Certificate Download कर सकते हैं।आपको ऊपर दिए Apps के माध्यम से Vaccine Certificate Download करने में यदि कोई समस्या आ रही है, तो आप नीचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है।

15 से 18 साल के बच्चो का Vaccination

दोस्तो केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को Vaccine की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन अब नए साल से Kids Vaccine Registration की प्रक्रिया 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी शुरू कर दी है। यदि आप के घर में इस Age के बच्चे है तो इनका भी Vaccination करवा लीजिए।

इसके लिए आप को सबसे पहले Covid Vaccine Registration Website की आधिकारिक लिंक पर जाकर Registration करवाना होगा। Vaccine पहले की ही तरह सरकारी व निजी अस्पतालों में लगवाई जाएगी। बच्चों के लिए फ़िलहाल कोवेक्सीन ही उपलब्ध हो पायी है। ऐसे में जिन अस्पतालों में कोविक्सिन होगी वहीं पर बच्चों के Vaccine लगवाई जाएगी।

Conclusion

तो दोस्तो ये था आज का हमारा Article जिसमे हमने आप को कुछ Apps के माध्यम से कैसे Apna Vaccine Certificate Download कर सकते है उसके बारे में बताया। आशा करते है आप को अच्छे से समझ आया होगा, अगर फिर भी कोई Problem आती है तो आप हमे Comment Box में Comment कर सकते है । आप को हमारे Article पसंद आते है तो आप अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर जरूर करे।

Picture of Balkrishan

Balkrishan

1 thought on “UMANG App, Aarogya Setu, WhatsApp या Digilocker App के द्वारा Vaccine Certificate कैसे Download करें?”

Leave a Comment