20 Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों में बिज़नेस आइडिया 2022

5/5 - (4 votes)

नमस्कार दोस्तो, क्या कर रहे हो आप सब आजकल, अगर आप में से कोई Job की तलाश कर रहा है या फिर कोई अपना काम शुरू करने की सोच रहा है। मगर दिमाग में कोई अच्छा Idea नही मिल रहा है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।

मैं Balkrishan आप का दोस्त आज आप के लिए कुछ बेहतरीन Business Idea लेकर आया हूँ,  जिसे आप बहुत ही कम लागत में भी शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

जैसे की दोस्तो आज के दौर में महंगाई जहाँ आसमान छू रही है वोही दूसरी ओर हमारे देश के योवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। गांव हो या शहर बड़ी संख्या में देश के युवा रोजगार की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं, परंतु उनमें से बहुत से युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और कई युवा ऐसे हैं जो दूसरे की नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने की कोशिश करते हैं।

लेकिन जब बात आती है बिजनेस शुरू करने की तो सामने पैसे आ जाते है क्योंकि किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए बहुत से पैसों की जरूरत पढ़ती है जिसे देख बहुत से लोग डर जाते है और आगे नहीं सोच पाते।

20 Best Small Business Ideas in Hindi

दोस्तो, आज दुनिया में कई ऐसे बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें बेहद कम लागत में शुरू किया गया था और आज वे करोड़ों के बिजनेस बन चुके हैं, तो आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया लेकर आए है जिसने आप बहुत कम पैसों मे शुरू कर सकते है। बस आप को सही प्लानिंग के साथ इसे करना है जिस से आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। चलिए जानते है आज के Top 20 बिजनेस आइडिया:

1.) Dropshipping (ड्रॉपशिप्पिंग)

Dropshipping इंडिया में नया बिजनेस मॉड्यूल है, जिसे आप में बहुत लोगो को पता नहीं और काफी कम लोग कर रहे हैं। लेकिन यह आज के दौर में काफी पॉपुलर बिजनेस और काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है।

Dropshipping एक ऐसा Module है इसमें आप खुद का E-commerce वेबसाइट बना सकते हैं वो भी बिना खुद के Products के। लेकिन इसमें अच्छी बात ये है की इसमें आप किसी भी Product का Stock रखे बगैर किसी भी Product को सेल कर सकते हैं।

Dropshipping में सबसे पहले आप को एक सप्लायर की जरूरत पड़ेगी जैसी की Jiomart, IndiaMart इत्यादि। इसके बाद आप को तय करना है की आप को कौन कौन से Products अपने E-Commerce स्टोर में Sell करना है।इसके लिए आप को एक E-Commerce Website तैयार करना होगा।

E-Commerce Website तैयार करने के बाद आप को अपने Products उसमे डालने है। शुरुआत में Products Sell करने के लिए आप को Social Media का सहारा लेना होगा। जैसे Facebook, Instagram और अन्य मीडिया प्लेटफार्म में आप को अपने प्रोडक्ट को Advertise करना होगा। Products का जो भी ऑर्डर आपके पास आता है, आपको सप्लायर के साथ उस आर्डर को place कर देना होता है। उसके बाद सप्लायर की तरफ से खुद उस प्रोडक्ट को Custmer के घर तक पहुंचाया जाता है।

तो ऐसे ये Dropshipping Module काम करता है। जिस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

2.) Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)

आज के समय में Digital Marketing भी काफी ट्रेडिंग बन चुकी है। इस Field में काफी सारी Jobs Opportunity खुल चुकी है और लोग भी इसे अपना कैरियर के रूप में देख रहे है।अगर आप को भी थोड़ी बहुत इसकी जानकारी है तो आप इसे कैरियर बना सकते है जिस से काफी मुनाफा कमा सकते है।

इसमें आप अपनी Digital Marketing Agency खोल सकते है जहां आप डिजिटल मार्केटिंग से Related सेवाएं जैसे की Email Marketing, SEO, कंटेंट राइटिंग इत्यादि जिस भी फील्ड में आपकी Expertise है, उन Services को दे सकते हैं इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग की Freelancing भी कर सकते हैं। इस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक Beginner है तो जरूर डिजिटल मार्केटिंग को आज से ही सीखने की शुरुआत कर सकते और फ्यूचर में इसका फायदा ले सकते हैं।

3.) Dance Classes (नृत्य सिखाना)

दोस्तो आप में से कई लोग डांस करते होंगे और उसे एक Hobby या Passion के तौर देखते होंगे लेकिन अगर आप एक अच्छे डांसर है तो आप इस Hobby को अपना प्रोफेशन बना सकते है। आप अपना एक छोटा सा डांस Academy खोल सकते है जहां आप लोगो को Dance सीखा कर पैसे कमा सकते है।

इसे आप किसी एक रूम से शुरू कर सकते है यहां आप छोटे बच्चों से लेकर युवाओं को Dance सीखा सकते है। इस से आप का समाज में नाम भी बढ़ेगा और आप के कस्टमर भी बढ़ते जाएंगे। ऐसे आप इस से बहुत पैसा कमा सकते है।

4.) Yoga Classes (योग क्लासेज)

दोस्तो योग Human Body को तंदुरुस्त रखने का बहुत अच्छा जरिया है। आप सभी को पता है आज के समय में अच्छी सेहत का होना बहुत जरूरी है जिसके लिए आप को योगा आना चाहिए। अगर आप में से किसी को योग के बारे में पूरी जानकारी है तो इसे आप अपना प्रोफेशन बना सकते हैं जिस से आप न सिर्फ खुद को बल्कि लोगों को भी रोजाना योगा सीखा कर उनके शरीर को स्वस्थ दुरुस्त कर सकते हैं और बदले में उनसे Monthly चार्ज ले सकते हैं।

योगा आप बच्चो से लेकर बूढ़े लोगो तक को सीखा सकते है इसमें आप को ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नही। इसको आप अपने घर के नजदीक पार्क से भी शुरू कर सकते है और साथ के साथ आप ऑनलाइन भी क्लासेज दे सकते है। तो ऐसे आप योगा सीखा कर भी ढेरो पैसे कमा सकते है।

5.) Home Canteen (होम कैंटीन)

दोस्तो आज के दौर में शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी में अकेले रहने वाले लोगों को अपने लिए खाना बनाने तक का समय नहीं होता। सुबह ऑफिस के लिए निकल कर शाम को Room में देर में आते हैं। यही वजह है कि आज होम कैंटीन या Tiffin Service के जरिए घर में या ऑफिस में कर्मचारियों को खाना पहुंचाया जाता है।

अगर आपको भी खाना बनाने का शौक है तो आप भी ऐसे ही किसी जगह पर जहां कर्मचारियों को खाना Provide किया जा सके, वहां रहकर Home कैंटीन की शुरुआत कर सकते है। जहां से आप Food डिलीवर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

6.) Hair Salon (नाई की दुकान)

दोस्तो अगर हम हेयर Salon Business की बात करे तो यह बिजनेस कभी रुकने वाला नहीं है। क्योंकि बाल तो हर महीने में बच्चे बहुत जयादा मात्रा में कटवाते हैं। ऐसे में बात आती है आप की हेयर कटिंग Skills कैसी है।

अगर आप की Skills अच्छी है तो ये बिजनेस आप को बहुत पैसा कमा के दे सकता है। वैसे कई ऐसे दूर दूर के क्षेत्र है, जहां हेयर सलून की सुविधा नहीं है वहां पर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं या किसी के लिए हेयर सैलून ओपन कर सकते हैं और आप कुल कमाई का कुछ प्रतिशत खुद रख सकते हैं।

7.) Blogging (ब्लॉगिंग)

दोस्तो अगर हम Blogging की बात करे तो ये एक Online जरिया है पैसे कमाने का।जिसके जरिए अपनी Knowledge को आप आसान भाषा में लोगों तक पहुंचा सकते है। इसका एक Example आपके सामने हमारा Blog है, जिसमें आप अभी इस वक्त इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।

ऐसे ही आप भी हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में Blogging शुरू कर सकते हैं। यह ब्लॉग आप किसी भी Topic जैसे Education, Sports, Food Recipe इत्यादि जिस भी विषय पर आप लिखना पसंद करते हैं आप उसे लिख सकते हैं। यदि आपका लेखन लोगों को पसंद आता है तो आप Blogging के जरिए एक सक्सेसफुल ऑनलाइन बिजनेस कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

8.) Fast Food Corner (फ़ास्ट फ़ूड कार्नर)

आजकल हर कोई फास्ट फूड का शौकीन है चाहे वो चाइनीस हो या इंडियन लोग मजे से खाना पसंद करते है ऐसे में ये बिसनेस बहुत ही फायदेमंद हो सकता है और उसमे लागत भी बहुत कम आती है।

तो अगर आप शहरी क्षेत्र में किसी उचित स्थान पर फास्ट फूड की दुकान खोलते हैं तो इस बिजनेस के जरिए रोजाना ₹5000 तक कमा सकते हो और आगे चल कर आप का बिजनेस धीरे-धीरे Grow होता है तो आप एक छोटी सी दुकान से खुद का होटल भी खोल सकते हो।

9.) Freelancer (फ्रीलांसर)

दोस्तो, अगर आप के पास कुछ अच्छी स्किल्स है तो आप Freelancer के जरिए अपने स्किल्स को दिखा सके हो जहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। Freelancer, Fiver, Upwork, Guru ये कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां आप आपने स्किल्स के मुताबिक काम पा सकते हो और घर बैठे अच्छी इनकम Generate कर सकते हो।

10.) Vegetable & Fruit Business (सब्जी और फल बेचने का बिजनेस)

अगर बात करे इस बिजनेस की ये एक बहुत ही बढ़िया और सदाबहार बिजनेस है, जिसे आप पूरे साल भर कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात जो इस बिजनेस की है यह है कि आप इसे सिर्फ ₹2000 में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास जमीन है तो आप अपनी जमीन पर भी सब्जी , फल उगा करके उसे बेचने का काम कर सकते हैं। सब्जी और फल ऐसी चीजे होती है जिसे लोग अवश्य खरीदते हैं। ऐसे आप रोज डबल मुनाफा कमा सकते हो।

दोस्तो ये थे कुछ बहुत ही सस्ते और कम लागत वाले बिजनेस तरीके जिसे आप कभी भी शुरू कर सकते है ऐसे ही कुछ अन्य बिजनेस Module भी है जिसे में Details में ना जाकर उनके Short में नाम बताने वाला हु ताकि आर्टिकल ज्यादा बड़ा ना हो जाए और आप का समय भी बचे।

Other Best Small Business Ideas in Hindi

  • ‌Electronic Shop (इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का बिजनेस)
  • ‌Laundry Business (लॉन्ड्री का बिजनेस)
  • ‌कपड़े प्रेस करने का बिजनेस
  • ‌मोती पालन का बिजनेस
  • ‌Car Cleaning Services (गाड़ियों को धोने का बिजनेस)
  • ‌Catering Business (कैटरिंग का बिजनेस)
  • ‌ढाबे का बिजनेस
  • ‌Textile बिजनेस(कपड़ो का Business)
  • ‌Shoes Store (जूते बेचने का बिजनेस)
  • ‌Juice Center (जूस सेण्टर)

Conclusion

तो दोस्तो ये थे आज के Top 20 Business Ideas जिन्हे आप बहुत ही कम लागत में शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। आप को इनमे से अगर कोई अच्छा लगा हो या आप के पास भी कोई अच्छा बिजनेस आइडिया हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है।

ऐसे ही कुछ अन्य अच्छे Topic के साथ मिलते है अगले आर्टिकल में।

Leave a Comment