Top 10 Online Business Ideas in Hindi (2022)

5/5 - (4 votes)

दोस्तों आज कल inetrnet का जमाना है। जिससे घर बैठे हम अपने business की शुरूआत कर सकते है, और इसमें अपनी मनपनसंद का करियर भी बना सकते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने ऑनलाइन business 💡 idea के साथ अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

Warning ⚠️ – Online Business की दुनियां में No Shortcut.

तो आइए देखते हैं Online Business के Top 10 तरीके, जिन्हें आप घर पर रहकर कर सकते हो।

#1). Online Blog

अपने ideas को लिखित रूप से digitly पेश करने को blog कहते हैं। Blog से कमाई करने के कई तरीक़े हैं। News Blog, Business Blog, Travel & Food Blog, Fashion & Lifestyle Blog ऐसे बहुत से Online Blog के तरीक़े हैं।

तो दोस्तों आप भी blog लिख कर आप अपनी क़िस्मत को चमकाना चाहेंगे?

#2). E-Book Writing

यह एक तरह से बहुत सस्ता business हैं। E-book का मतलब हैं Electronic Book.इसके लिए Computer या Mobile का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप किसी Topic को Word या Note Pad पर लिख कर उसे pdf file में save कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने किसी भी unique ideas को E-Book writing से दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं।

#3). Editing

दोस्तों अपने आए दिन Social media पर अनेक प्रकार की videos देखी होंगी। यह एक मात्र मनोरंजन का साधन है। अगर आपको video edit करने की कला आती हैं तो दोस्तो इसमें आपकी भरपूर कमाई हो सकती हैं। आप YouTube, Instagram, Facebook जैसी social media पर vidoe edit कर पोस्ट कर सकते हैं। Fiverr जैसी website के द्वारा भी आप अच्छी आमदन कमा सकते हैं।

#4). Freelance Coding & Web Design

अगर आप अच्छी coding की जानकारी रखते है, तो Online Freelance coder या Web design जैसी services से पैसा कमा सकता हैं। Freelancer, Upwork, Fiverr जैसी website का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से आप client को अपनी Website design करके उनके Project पर काम करने का ऑर्डर ले सकते हैं।

#5). Resume Writing & Career Coaching

अगर आप लिखने की कला में माहिर हैं तो घर बैठे आपकी अच्छी कमाई हों सकती हैं। आपको अपनी cleint के Project experience और उसके industry की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Career coaching एक ऐसा Profession हैं जहां आप लोगों को उनकी Knowledge, Experience और Educational background के आधार पर client को guide कर सकते हैं। इस प्रोफेशन में आप अपने client से एक अच्छी fees charge कर सकते हैं।

#6). Forex Trading

क्या आप भी करना चाहते हैं ट्रेडिंग?
आज के internet की दुनिया में घर बैठे बड़े-बड़े बैंक और Financial Organization की तरह आप भी उठा सकते हैं इसका लाभ। इसके लिए सिर्फ आपको अपना एक ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। आप google की सहायता से market की जानकारी ले सकते हैं। और अच्छे stocks में अपना पैसा invest कर सकते हैं।

#7). Life Coaching

क्या आप दूरदर्शी हैं? आपको लोगों के बीच में रहना अच्छा लगता हैं, तो यह काम आपके लिए ही बना हैं। अगर आप Human Psychology में रुचि रखते हैं, तो इसमें एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
इसके लिए आप Online Certification के लिए apply कर सकते है। एक Certified life coach घर बैठे online session की सहायता से खूब पैसे कमा सकता हैं।

#8). Data Entry

आपने Data entry work का नाम तो सुना होगा। अगर आप खाली समय में कुछ Extra Income की सोच रहे हैं, तो समझ जाइए इससे आसान तरीका और कोई नहीं है। जिनकी टाइपिंग speed अच्छी है वो घर बैठे अपने Computer, Laptop या Mobile से Data typing कर सकते है। Data Entry Work के कई Options हैं: Captcha entry, Snippet entry, Form filling, Page entry आदि।

#9). Consultant

Consultant का मतलब होता हैं सलाह देने वाला। अगर आपको online पैसे कमाने के तरीके पता हैं तो आप इस छेत्र में अपना business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको online अपनी कम्पनी रजिस्टर करनी पड़ेगी। और client तैयार करने पड़ेंगे, जिनको सलाह दे कर आप अपनी कमाई का साधन शुरू कर सकते हैं।

#10). E-Commerce Store

दोस्तों E-Commerce store एक ऐसा business हैं, जहां आप घर बैठें कमा सकते हैं। एक अच्छी धनराशि वो भी सिर्फ एक इंटरनेट की सहायता हैं। इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा आइए देखते हैं।

इसमें आप खुद का सामान या अपने किसी मित्र व्यापारी का सामान बेच सकते हैं। वो भी बिना घूमे सिर्फ घर बैठें ही बना सकते हैं लाखों customers. E- Commerce Website बनाने से लेकर इसे register करवाने की जानकारी आप youtube से ले सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों अगर आप भी अपने खाली समय में कुछ extra income की सोच रहें हैं, तो कर शुरू करिए अपना online business. उम्मीद हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारे ideas कैसे लगे? Comment Section में जरूर बताइएगा। और ऐसे ही दिलचस्प ideas के लिए हमसे जुड़े रहें। मिलते हैं, खयाल रखिए।

धन्यवाद।

Leave a Comment