नमस्कार दोस्तो, आप सभी का आज के नए पोस्ट में स्वागत करते है और हम आशा करते है आप सभी लोग अच्छे से होंगे। जैसे की हमने पिछले पोस्ट में टॉप 15 बिजनेस आइडिया बताए थे, उम्मीद करते है आप लोगो को जरूर पसंद आये होंगे।
आज हम उसी Topic से Related एक ओर आर्टिकल लेकर आए है। इसमें हम आप को Manufacturing Business के बारे में Details मे बताने वाले है तो हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहे। दोस्तो, अगर आप में से कोई Manufacturing का Business करने के बारे में सोच रहे है तो आज का Topic आप के लिए ही है।
यहां हम आप को बहुत कम लागत में शुरू करने वाले Manufacturing business के बारे में बताने वाले है।वैसे तो कई लोगो की धारणा यह है की किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत पैसों को जरूर होती है लेकिन हम यहां उनकी इस धारणा को पूरी तरीके से सही नही मानते क्योंकि कई ऐसे बिजनेस भी है जिन्हे कम पैसों मे शुरू करके बाद में बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है।
तो आइए शुरुआत करते है आज के इस Topic की और जानते हैं, Top 15+ Manufacturing Business Ideas In Hindi के बारे में।
Manufacturing Business Ideas In Hindi [2022]
दोस्तो, आज हम आपको इस टॉप में कुछ ऐसे नए और फायदेमंद Manufacturing Business Ideas देने वाले हैं, जिससे अब आपको खुद का बिजनेस करने में सहायता होगी।
1.) T Shirt (टी शर्ट) प्रिंटिंग बिजनेस
दोस्तो, आज के दौर में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग लोग T Shirt पहनना पसंद करते है क्युकी T Shirt के डिजाइन होते ही बहुत आकर्षक और पहनने में बहुत कंफर्टेबल होते है यही कारण है यह युवाओं में बेहद प्रचलित हैं।
आजकल T Shirt Print करना बहुत ही आसान हो गया है। इसके Related Print का सामान आसानी से बाजार से मिल जाता है बस हमे थोड़ा Research करने की जरूरत है। ये बिजनेस आजकल बहुत जोरो शोरो से चल रहा है, इसे आप एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है। इसमें आप की लागत भी बहुत कम आने वाली है।
आप Printed T Shirt को Offline और Online दोनो माध्यम से बेच सकते है जिसके लिए आप को एक अच्छा प्लान बनाना होगा। इस तरह आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
2.) Toys (खिलौने) का बिजनेस
दोस्तो बचपन में आप में और हम सभी ने खिलौनों से बहुत खेला होगा। ये बच्चो को बहुत पसंद होते है जिसके लिए ये कई बार बहुत जिद्द भी करते है।
भारत में हर साल खिलौनों की डिमांड रहती है और ये डिमांड कभी खत्म नहीं होती ना ही होगी। ऐसे में भले ही डिजिटल दुनिया में गैजेट्स बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं,लेकिन अक्सर बाजार में टहलते हुए उन्हें कोई ना कोई खिलौना पसंद आ ही जाता है। तो अगर आप भी कोई Toys का बिजनेस करने का सोच रहे है तो ये एक बहुत ही अच्छा आइडिया है क्युकी इस बिजनेस में कमी आने के काफी कम चांसेस हैं।
आजकल बाजार में लकड़ी से लेकर प्लास्टिक और मिट्टी के बने खिलौने देखने को मिल जाते है। इसके इलावा आप को Board Games और Outer Games के खिलौने देखने को मिल जायेंगे। आगे आप को तय करना होगा की आप को किस Type के गेम्स बनाने है जो कम लागत और कम समय में तैयार हो सके।और वो खिलौना ऐसा होना चाहिए जो बच्चो को खूब पसंद आए और उसकी बिक्री बढ़े जिस से आप अच्छा मुनाफा कमा सको।आप इन खिलौनों को Online और Offline दोनो जगह बड़ी आसानी से बेच सकते हो।
3.) Paper Cup बिजनेस
दोस्तो आप सभी तो जानते ही होंगे आज के समय में बड़ी बड़ी Cities में Pollution बहुत बढ़ गया है जिसकी वजह से लोगो ने प्लास्टिक Cups-Plates का बहिष्कार कर अब पेपर Cups को अपनाना शुरू कर दिया है।
आने वाले समय में Plastic से। बनी सभ चीजे बंद होने वाली है और पेपर से बने सामान का उपयोग बढ़ने वाला है जिस वजह से पेपर कप का बिजनेस भी बढ़ेगा। ऐसे में इस बिजनेस में हाथ आजमाना फायदे का सौदा हो सकता है आप के लिए।
क्योंकि कागज से बनने की वजह से यह आसानी से डिस्पोज भी हो जाते हैं तो यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप महीने का ₹40,000-50,000 तक इस बिजनेस के जरिए कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में थोड़ी Investment की जरूरत आवश्यकता है। आप 90 से लेकर 200 ML तक के ग्लास का प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। पेपर Cups बनाने की मशीनें छोटी से लेकर बड़ी तक होती है। लेकिन आप पहले छोटी मशीन से शुरुआत कर सकते हैं। बाद में जैसे ही बिजनेस Grow करेगा आप बड़ी मशीन भी शुरू कर सकते है और अपने प्रॉफिट को बढ़ा सकते है।
4.) Bread (ब्रेड) बिजनेस
आप में से बहुत से लोग सुबह नाश्ते में ब्रेड लेना पसंद करते होंगे या फिर उस से बनी चीज जैसे की ब्रेड ऑमलेट , सैंडविच, Breadroll. ये नाश्ते में बहुत ज्यादा उपयोग होने वाला प्रोडक्ट है जिसे इंडिया के ज्यादातर घरों में खाया जाता है। इसलिए अगर आप यह व्यवसाय करते हैं तो इसमें लाभ होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं।
आजकल मार्केट में बहुत से Type के ब्रेड मौजूद है, जैसे की Brown ब्रेड, White ब्रेड, Sandwich ब्रेड इत्यादि तो आप भी एक सही type का ब्रेड चुनकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। हर मौसम में यह धंधा चलता रहता है। ब्रेड के बिजनेस की शुरुआत आप कम पैसों से इनवेस्टमेंट तक कर सकते हैं। ब्रेड बनाने के लिए आप कुछ उपकरणों जैसे ब्रेड मेकिंग मोल्ड, ओवन माइक्रोवेव आटा मिक्सर मशीन की जरुरत पड़ेगी जो आप बाजार से आसानी से खरीद सकते है।
5.) चादर, तकिया, कवर बनाने का बिजनेस
दोस्तो चादर, तकिया, कवर का बिजनेस भी बहुत चलने वाला है। आज के दौर में लोग खान पीने के साथ साथ रहन-सहन में भी बहुत ध्यान देने लगा है। हर कोई अपने घर को अच्छे से अच्छा बनाना और दिखाना चाहता है। अगर हम चादर, तकिया की बात करे तो घर में अच्छे बेडशीट और तकिया कवर आजकल देखने को मिल जाते हैं। आज हमें भिन्न प्रकार की प्रिंट एंब्रॉयडरी की हुई चादर एवं उनकी मैचिंग की तकिया देखने को मिल जाती हैं। मार्केट में इन प्रिंटेड तकिया के दाम बहुत ज्यादा होते है , तो ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को करते हैं तो इससे लाभ होने के काफी अवसर हैं।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले आप को कारखाने की जरूरत होगी। उसके बाद मशीनरी और उपकरणों की जरूरत होगी। इस काम में आप को कुछ हेल्पर भी रखने होंगे क्योंकि ये काम आप अकेले नी कर सकते। और कच्चा माल आप को गुजरात के सूरत से सस्ते दामों में मिल जायेगा। तो ऐसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हो।
तो साथियों अब तक हमने वे सभी Manufacturing Business Ideas के बारे में जाना जिनसे आप किसी एक से शुरुआत करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आगे हम कुछ अन्य Manufacturing Business Ideas के बारे में जानते हैं।
Other Manufacturing Business Ideas in 2022
- जूट बैग के निर्माण का बिजनेस।
- पैकेजिंग बॉक्स बनाने का का बिजनेस।
- नमकीन बनाने का बिजनेस।
- नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस।
- कैंडी बनाने का बिजनेस (Candy Maker)
- क़ागज कैरी बैग बनाने का बिजनेस Paper Carry Bags Making
Conclusion
तो दोस्तो ये थे आज के टॉप 15 Manufacturing Business Ideas जिन्हें पढ़ने के बाद आप को भी कुछ बिजनेस करने का आइडिया जरूर आया होगा। अगर आप को ये हमारे Ideas अच्छे लगे तो जरूर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे हमे बहुत खुशी होगी और अगर आप के पास भी कुछ ऐसे ही आइडिया है तो हमारे साथ जरूर शेयर करे।