जिओ का नंबर कैसे पता करें 2022

5/5 - (3 votes)

दोस्तों , जैसा कि आप सब जानते हैं Mobile नंबर का इस्तेमाल हमारी Professional life से लेकर Personal life तक होता है। ऐसे में मोबाइल नंबर का मालूम होना बहुत जरूरी है। यदि आप किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। तो हमारा यह Article आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है।

Smart Phone के दौर में जहां लोग एक से अधिक सिम का यूज करते हैं। मोबाइल नंबर का याद ना रहना Normal बात है। लेकिन यह Normal सी बात आपके लिए बहुत बड़ी मुश्किल का कारण बन सकती है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Jio Sim का नंबर बहुत ही आसानी से कभी भी, कहीं भी कैसे पता करें तो हमारे इस Article में अंत तक बने रहे। इस Article में हम जिओ सिम का नंबर निकालने के बहुत सारे सरल तरीकों के बारे में जानेंगे।

Jio Sim का नंबर कैसे निकाले 2022?

प्रथम व सरल तरीका यह है कि आप अपने Mobile से किसी और के Mobile Number पर कॉल करें । ऐसा करने से आप उस व्यक्ति से अपना Jio Sim का Number जान सकते हैं। यदि आपके Mobile में Balance नहीं है या फिर Network की समस्या है जिसके कारण आप कॉल नहीं कर पा रहे हैं। तो परेशान ना होए बस हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीकों का इस्तेमाल करें।

#1). अपने Jio Sim का नंबर जानने के लिए 1299 पर कॉल करें 2022?

Jio Sim का नंबर निकालने के लिए आप एक auto disconnect number (1299) पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के तुरंत बाद ही यह अपने आप Disconnect हो जाती है। उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक Message आएगा।

उस Message में आपका मोबाइल नंबर आपका Current plan , Recharge Offer आदि जानकारी दी गई होती है। इस तरह आप अपना Jio Sim का नंबर जान सकता है।

#2).USSD number से Jio Sim का नंबर कैसे पता करें 2022?

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीके से Jio Sim का नंबर प्राप्त नहीं होता है तो आप Jio Sim के USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

USSD Code: *1# or *580#

उपर्युक्त में से Jio Sim के किसी भी USSD कोड का इस्तेमाल करके आप Jio Sim का नंबर आसानी से जान सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपके मोबाइल फोन में Negative Balance नहीं है।

सबसे बेहतरीन बात तो यह है कि आप Jio Sim के USSD कोड का इस्तेमाल Smart Phones के साथ-साथ Keypad Phones में भी कर सकते हैं।

#3). Customer Care से बात करके अपना Jio Sim का नंबर कैसे प्राप्त करें 2022?

Customer Care सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है क्योंकि आपको इसके लिए Balance की जरूरत नही है यह एक Toll Free नंबर है जिसका इस्तेमाल करके आप Customer Care वालों से बात कर के अपनी Jio Sim का Number प्राप्त कर सकते हैं।

1800-889-9999 or 1860-893-3333 पर कॉल करें। कॉल पर बात करते समय आपको बहुत ही सावधानी से अपनी परेशानी Customer Care वालों को बतानी है ध्यान रहे कि उनसे कोई भी अपशब्द ना कहे , अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

Customer Care वालों से आप अपने Jio Sim का नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि उनके पास Jio Sim के हर -एक Customer का डाटा उपलब्ध होता है।

#4). Jio App से अपने Jio Sim का नंबर कैसे पता करें 2022?

Jio App एक मुफ्त एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आपअपनी Jio Sim का नंबर जान सकते हैं। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर My Jio App Install कर लेना है।

  • अब My Jio App को ओपन करें और Login करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डाले।
  • Login होने पर My Jio App आपके डिवाइस को Verify करेगा।
  • Verify होने के बाद आपका मोबाइल नंबर My Jio App के Home स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

My Jio App में आप अपना Current प्लान ,कितना डाटा बचा हुआ है, New Offers इत्यादि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

#5). Jio Sim का नंबर मोबाइल फोन की Setting से कैसे जाने 2022?

Jio Sim का नंबर जानने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना है।फोन की सेटिंग्स Open होते ही सबसे ऊपर आपको “Sim Card & Mobile Data” Option पर क्लिक करना है। Option पर क्लिक करने के बाद आपको Sim Info & Setting में आपका Jio Sim का नंबर पता चल जाएगा।

यह तरीका अब तक बताए गए सभी तरीकों में सबसे आसान तरीका है। इसके लिए ना ही आपको कोई ऐप इंस्टॉल करना है ना ही आपको किसी तरीके के बैलेंस की जरूरत है ना ही आपको किसी को कॉल करने की जरूरत है।

Alternative Mobile Number से Jio Sim का नंबर कैसे पता करें 2022 ?

Alternative Mobile Number के इस तरीके का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपकी jio की sim एक्टिव हो चुकी हो लेकिन अभी कॉलिंग शुरू नहीं हुई हो।

जब भी आप जियो की सिम खरीदते हो तो आपसे एक अल्टरनेटिंग नंबर मांगा जाता है क्योंकि बाद में इसी नंबर पर आपके जिओ की सिम एक्टिव होने के बाद एक मैसेज प्रोवाइड किया जाता है जिसमें आपका मोबाइल नंबर प्रोवाइड किया जाता है।

इसलिए Jio Sim खरीदते वक्त रिटेलर को अपना Alternative Mobile Number ध्यान से बताएं।

Conclusion

आशा करता हूं आप को बताई गए जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि अभी भी जियो सिम के नंबर से रिलेटेड आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। यदि हमारे आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक करना ना भूलें। ऐसे ही बेहतरीन जानकारी रोजाना पाने के लिए हमारा पेज Bookmark करें।

धन्यवाद।

Leave a Comment