BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले (हिंदी में 2022)
दोस्तों आजकल के समय में मोबाइल नंबर का पता होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि आपको बहुत सारे मोको पर मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ सकती है। आजकल के Digital युग में कोई भी व्यक्ति पुराने समय की तरह चीजों को याद नहीं रखता है। यही बात मोबाइल नंबर पर भी लागू होती है।
और तो और अब लोग एक से अधिक Sim का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके कारण उन्हें मोबाइल नंबर याद रखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं तो आज का यह Article आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। आज के इस Article में हम जानेंगे कि कैसे आप अपना बीएसएनएल Sim का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपको भविष्य में BSNL sim का नंबर पता करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े तो हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस Article को पढ़ने के बाद आपको जिंदगी भर अपने BSNL Sim के नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जब भी चाहोगे आसानी से अपना BSNL नंबर पता कर लोगे। आइए दोस्तों जानते हैं BSNL Sim का No. कैसे प्राप्त करे
#1). BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले (आसानी से 2022)
दोस्तों यह सबसे आसान व सरल तरीका है जो मैं आपको बताने जा रहा हूं। इसके लिए आपको दो फोन की जरूरत पड़ेगी। एक आपका फोन और दूसरा जिसके नंबर पर आप कॉल करोगे। तो जैसे ही आप किसी दूसरे व्यक्ति के नंबर पर कॉल करेंगे उस व्यक्ति के मोबाइल पर आपका BSNL Sim का नंबर आ जाएगा। फिर आप उस व्यक्ति से अपना BSNL Sim का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके फोन में Balance नहीं है या किसी और वजह से आप दूसरे व्यक्ति को Call नहीं कर पाते हैं तो इस स्थिति में यह तरीका कारगर साबित नहीं होगा। तो ऐसे में क्या करें?
ऐसे में आप हमारे दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप अपने BSNL Sim का नंबर जान पाएंगे।
#2). BSNL Sim का नंबर USSD CODE से कैसे प्राप्त करें
यह भी बहुत सरल उपाय हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने लिए आपके फोन में Balance होना अनिवार्य है । क्योंकि USSD CODE आपकी BSNL Sim का नंबर बताने के लिए बहुत छोटा – सा Amount Charge करता है।
तो ध्यान रहे इसका इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपके फोन में Balance हो। क्योंकि BSNL Sim पूरे भारत में इस्तेमाल की जाती है इस वजह से अलग-अलग जगह पर अलग-अलग USSD CODE का इस्तेमाल होता है।
- *1#
- *99#
- *222#
- *785#
- *585#
दोस्तों यह कुछ USSD CODE है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने BSNL Sim का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपके फोन में Balance नहीं है तो कोई बात नहीं आप हमारे द्वारा बताए जा रहे तीसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपने BSNL Sim का नंबर जान सकते हैं।
#3). BSNL Sim का नंबर (My Bsnl App )से कैसे निकाले
यदि आपके पास balance भी नहीं है तो कोई बात नहीं बस आपके पास mobile data होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप( my bsnl app) से कभी भी अपना BSNL Sim का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले यदि आपके पास (My BSNL App ) नहीं है तो Play Store पर जाकर Install कर ले।
- अब( My BSNL App) को Open करें और Sign Up कर ले ।
- Sign Up करने के बाद MY ACCOUNT वाले Option पर जाकर Click करें। यहां आपको अपना BSNL Sim का नंबर मिल जाएगा।
लेकिन एक बात ध्यान रहे इस App का इस्तेमाल आप केवल Smart Phone पर ही कर सकते है यदि आपके पास Keypad Phone है, तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
#4). BSNL Sim का नंबर Customer Care वालों से कैसे प्राप्त करें
- Customer Care वालों से बात करने के लिए 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करें।
- Call करने के बाद Customer Care Representative से बात करने का Option Select करें।
- अब Customer Care वालों को अपनी समस्या बताएं।
- Customer care वालों से बात करते वक्त एक चीज का विशेष रुप से ध्यान रखें कि आप किसी भी तरीके की अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें वरना आपको इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है।
Conclusion
दोस्तों तो हमने इस Article मे विस्तार से जाना की कैसे आप अपने BSNL Sim का नंबर बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आशा करता हूं आपको बताई गई जानकारी आपके काम आई होगी। यदि आप रोजाना कुछ नया सीखना चाहते हैं तो हमारे पेज को Bookmark करें।
धन्यवाद।