Airtel का नंबर कैसे निकाले 2022 (हिंदी में)

5/5 - (3 votes)

Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले (हिंदी में)

Airtel Sim का नंबर कैसे पता करें 2022: मैं आपका दोस्त Balkrishan आज के इस Article में आपका स्वागत करता हूं। आशा करता हूं आप सब सकुशल होंगे। चलिए दोस्तों, तो जानते हैं कि कैसे आप बड़े ही आसानी से Airtel Sim का नंबर जान सकते है। आज के दौर में जहां लोग बहुत ज्यादा Technology पर Depend होते जा रहे हैं, ऐसे में वह अपनी समरण शक्ति का कम इस्तेमाल करते है। जिसके फलस्वरूप वह अक्सर चीजों को याद नहीं रख पाते है।

दोस्तों , यदि आप भी ऐसे ही समस्या से गुजर रहे हैं तो हमारा आज का यह Article आपकी इस समस्या को बहुत हद तक दूर कर देगा । बहुत से मोको पर हमें अपने Mobile Number की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में आपके Airtel Sim का नंबर याद ना रहना आपके लिए बहुत बड़ी मुश्किल का कारण भी बन सकता है। यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे इस Article में अंत तक बने रहें।

देखिए Mobile Number का याद ना रहना बहुत ही स्वाभाविक सी बात है। यदि आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको अपने Airtel Sim का नंबर याद रखने में किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। तो हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आप अपने Airtel Sim का नंबर पता करने में Expert हो जाएंगे।

#1). Airtel Sim का नंबर कैसे पता करें (हिंदी में 2022)

वैसे तो Airtel Sim का नंबर पता करने के बहुत सारे उपाय हैं लेकिन प्रथम व सरल उपाय यह है कि आप अपने मोबाइल फोन से किसी और के मोबाइल नंबर पर कॉल करें। इतना करते ही उस व्यक्ति के मोबाइल फोन पर आपका Airtel Sim का नंबर आ जाएगा। फिर आप उस व्यक्ति से अपने Airtel Sim का नंबर जान सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपके Mobile में Balance होना अनिवार्य है। यदि आपके मोबाइल फोन में Balance नहीं है या फिर Network की समस्या के कारण या फिर किसी और समस्या के कारण आप Call नहीं कर पा रहे हैं तो निराश ना हो बस हमारे द्वारा बताए जा रहे दूसरे तरीके का इस्तेमाल करे और अपने Airtel Sim का नंबर जान ले।

#2). मोबाइल फोन की Setting से Airtel Sim का नंबर कैसे पता करें (हिंदी में 2022)

यह दूसरा सबसे सरल तरीका है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपने मोबाइल की Setting को Open करें। मोबाइल फोन की Setting Open होते ही आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे। उन्ह Options में से सबसे ऊपर दिख रहे “Sim Card & Mobile Data” Option पर Click करे। फिर “Sim Info and Setting” Option पर आप अपने Airtel Sim का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

यह Option इसलिए भी खास है क्योंकि इसके लिए आपको ना ही मोबाइल डाटा की जरूरत है और ना ही Balance की। और तो और आपको किसी App को Download करने की भी जरूरत नहीं होती है। क्योंकि Setting App आपके System में पहले से ही By Default होता है। यदि यह उपाय भी काम नही आता है तो आप हमारे द्वारा बताया जाए रहे तीसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपने Airtel Sim का नंबर जान सकते हैं।

#3). Airtel Sim का नंबर USSD CODE के द्वारा कैसे प्राप्त करें

इस Option का इस्तेमाल करने के लिए आपके Mobile में Balance होना अनिवार्य है अन्यथा आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अब इसका इस्तेमाल करने में समस्या यहां आती है कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग USSD CODE के द्वारा Airtel Sim का नंबर जाना जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए हम इस Article में बहुत सारे USSD CODE बता रहे हैं जो कि अलग-अलग राज्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

अब आप अपने राज्य के हिसाब से USSD CODE का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. *1#
  2. *282#
  3. *121*9#
  4. *140*175#
  5. *400*2*1*10#
  6. *141*123#
  7. *140*1600#
  8. *121*1#

यदि आप किसी वजह से इस Option का भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे चौथे तरीके का इस्तेमाल करके अपने Airtel Sim का नंबर जान सकते हैं।

#4). Airtel Sim का नंबर Customer Care वालो से कैसे प्राप्त करें

यह अंतिम उपाय हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Airtel Sim का नंबर बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए ना ही आपको Internet की जरूरत है और ना ही आपको Balance की जरूरत है। बस आपको एक Toll Free Number पर Call करनी है।

  • अपने Airtel Sim का नंबर जानने के लिए सबसे पहले 121 या 198 पर कॉल करें।
  • फिर आपको बहुत सारे Option दिए जाएंगे जैसे कि Recharge Validity जानने के लिए 1 दबाएं , Offers जानने के लिए 2 दबाएं , किसी भी तरीके की पूछताछ करने के लिए 3 दबाएं इत्यादि।
  • इसी तरह आपको Customer Care वालों से बात करने का भी Option दिया जाएगा। अब आपको Customer Care वालों के Option को Select कर लेना है।
  • ऐसा करते ही आपकी Call सीधा Customer Care Representative के साथ Connect हो जाएगी। अब आप उनसे अपना Airtel Sim का नंबर जान सकते हैं।
  • एक बात का ध्यान रखें उनसे बात करते वक्त अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें।

Conclusion

आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके काम आई होगी। यदि इसी तरह आप अपने ज्ञान में रोजाना वृद्धि करना चाहते हैं तो हमारे इस पेज को Bookmark कर ले और हमारे सफर में हमारे साथ जुड़ जाएं, धन्यवाद।

Leave a Comment