नमस्कार दोस्तों, आज आप का फिर से स्वागत हैं हमारे आर्टिकल में बहुत बहुत स्वागत है। आज का Topic बहुत मजेदार होने वाला है। हम आप के लिए लाए है, टॉप के Power Banks वो भी बजट के अंदर ताकि आप को Choose करने में आसानी हो और आप बेस्ट क्वालिटी बेस्ट ब्रांड का पावर बैंक खरीद सको।
तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए आज का आर्टिकल शुरू करते है। आशा करते है आप शुरू से अंत तक हमारे साथ बन रहेंगे। जिसे की हम सभी जानते है आज के समय में हर कोई टेक्नोलॉजी लवर बन चुके है। कोई स्मार्ट फोन Air Buds से लेकर बहुत सारी टेक्निकल चीज़े इस्तेमाल करने लगा है। इन दिनों स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ आ रहे हैं, और किसी तरह की फास्ट चार्जिंग के साथ भी आते हैं।
इस युग में सभी लोग काफी जगह सफर करते है, तब आपको सबसे ज्यादा पावर बैंक की जरूरत पड़ती है। पॉवर बैंंक चार्जिंग के लिए सबसे अच्छा उपकरण है। इस लिए हम इंडिया के सबसे अच्छे पावर बैंक ढूंढकर आपके लिए लाए हैं। हम आपके लिए इंडिया के Top 4 Best Power Bank ढूंढकर लाए है। यह पावर बैंक कम बजट में होने वाले है। इन 4 पावर बैंक की अधिक जानकारी नीचे दि गई है।
#1). Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank Under ₹1000
दोस्तो यह Xiaomi कंपनी की तरह से आने वाला बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट है। वैसे तो कंपनी की सभी प्रोडक्ट काफी अच्छी ओर स्मार्ट आती है। यह कंपनी का पावर बैंक काफी अच्छा ओर आकर्षित मॉडल के साथ आता है। अगर हम इस पावर बैंक के फीचर्स (Features) की बात करे तो वो इस प्रकार है, यह पावर बैंक 10000 mAh के पावरफुल बैटरी के साथ आता है।
- यह 18w के Fast Charging Support करता है।
- इसमें आप को चार्जिंग के लिए 2 Support Micro USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- Output के लिए भी आप को USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- यह मार्केट में 3 रंग ब्लैक, वाइट, रेड के साथ आता है।3 रंग ब्लैक, वाइट, रेड के साथ आता है।
- यह Strong Metallic Body के साथ आता है।
- 6 Month की Warranty भी साथ में मिलती है।
#2). Redmi 10000 mAh Power Bank Under ₹1000
दोस्तो अगर बात करे हमारे अगले प्रोडक्ट की तो Redmi भी हमारी शियोमी का ही एक सब ब्रांड है जो अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मार्केट में बेचता है। इसके पावर बैंक भी अच्छी क्वालिटी के होते है।। इस कंपनी का यह मॉडल सबसे बेस्ट ओर कम दाम का मॉडल है। इस पावर बैंक में यह एक 3000mAh फोन की बैटरी को 2.1 बार चार्ज करेगा और यह 4000mAh की फोन की बैटरी को 1.4 गुना चार्ज करेगा।
- अगर इसके फीचर्स के बारे में देखे तो वो नीचे बताए गए है।
- यह भी Mi पावर बैंक की तरह 10000 mAh के पावरफुल बैटरी के साथ आता है।
- अगर इसकी फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट की बात करे तो इसमें हमे 10w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- इसमें भी आप को चार्जिंग के लिए 2 Support Micro USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- Output के लिए भी आप को USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- यह मार्केट में 2 Color Black and Gray में मिल जायेंगे।
- अगर इसके Price की बात करे तो ये आप को ऑनलाइन 800 से 1000 की रेंज में मिल जायेगा।
- अगर बॉडी की बात करे तो ये भी matelic प्लास्टिक बिल्ड क्वॉलिटी में आता है।
- इसमें भी आप को 6 Month की वारंटी दी गई है।
#3). CROMA 10000 mAh Lithium Polymer Power Bank Under ₹1000
दोस्तो अगर बात करे क्रोमा Power Bank की तो यह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनीज में शामिल टाटा कंपनी के द्वारा बनाया जाता है। इस से आप अंदाजा लगाया जा सकता है की इसकी बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन बहुत अच्छा होने वाला है। ये भी इस बजट सेगमेंट में एक बहुत ही बेहतरीन Product हैं। इसकी रेटिंग भी अच्छी दी गई है। अगर इसके फीचर्स की बात करे तो हमने नीचे बताया है।
- यह भी Mi, Redmi पावर बैंक की तरह 10000 mAh के पावरफुल बैटरी के साथ आता है।
- अगर इसकी फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट की बात करे तो इसमें हमे 10w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- इसमें भी आप को चार्जिंग के लिए 2 Support Micro USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- Output के लिए भी आप को USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- यह मार्केट में 1 ही Color Black में मिल जायेंगे।
- अगर इसके Price की बात करे तो ये आप को ऑनलाइन 600 से 800 की रेंज में मिल जायेगा।
- अगर हम इसके बिल्ड क्वॉलिटी की बात करे तो Durable Anti-Scratch Aluminium Casing and Elegant Rounded Curves में देखने को मिलता है।
- अगर वारंटी की बात करे तो इसमें आप को पूरे 18 Month की मिलती है।
#4). ZEBRONICS 10000 mAh Lithium Polymer Power Bank Under ₹1000
दोस्तो ये भी एक बहुत बढ़िया कंपनी है। इनके प्रोड्यूट भी मार्केट में डिमांड में रहते है। इनके पावर बैंक भी एक बजट सेगमेंट में बहुत अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट है, जिनको बहुत से लोग Use करते है। इनके फीचर्स के बारे में आगे हमने बताया है।
- यह भी अन्य Companies के पावर बैंक की तरह 10000 mAh के पावरफुल बैटरी के साथ आता है।
- अगर इसकी Fast Charging की सपोर्ट की बात करे तो इसमें हमे 12w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- यह मार्केट में 1 ही Color Black में मिल जायेंगे।
- इसमें भी आप को चार्जिंग के लिए 2 Support Micro USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- Output के लिए भी आप को USB and Type C चार्जिंग दिया गया है।
- अगर हम इसके Build Quality की बात करे तो इस रेंज में यह एक बेस्ट प्रोडक्ट है।
- इसकी Price की बात करे तो यह हमे 600 से 700 के बीच में मिल जायेगा।
- अगर Warranty की बात करे तो इसमें आप को 6 Month की मिलती है।
Conclusion
तो दोस्तो ये थे, हमारे Under Rs.1000 में Top 4 Best Power Bank जिनको हम काफी मेहनत से Search करके लेकर आए है। अगर इनके बारे में और जानकारी चाहते हो तो आप हमारे Youtube Channel पर जाकर वीडियो भी देख सकते हो। जिसका लिंक हम नीचे दिया है, ताकि आप अच्छे से जांच पड़ताल करके ही Purchase करे। अगर आप को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया है, तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।