Mobile से Deleted Videos को Recover कैसे करें?

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, Bestech Tips में आप सब का स्वागत है। आज हम बात करने वालें है कि कैसे आप अपने फोन में से डिलीट Videos को रिकवर कर सकते हो। पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि कैसे आप अपने फोन में से फोटो को रिकवर कर सकते हो। आज हम बात करने वाले है की कैसे आप डिलीट Video भी Recover कर सकते हो।

Mobile से Delete Video वापस कैसे लाएं (हिंदी में)

दोस्तो, आज के दौर में हर कोई अपने फोटो से लेकर विडियोज तक सभी चीज एक स्मार्ट फोन में रखते है, क्योंकि मोबाइल फोन से डाटा शेयर करना आसान होता है और जल्दी भी हो जाता है। अगर आप से आप की Important Videos Delete हो गई हो तो घबराने की जरूरत नही। हम आप के लिए कुछ ऐप लेकर आए है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से डिलीट वीडियो वापिस Recover कर सकते हो। इनके बारे में Details से आगे बताने वाले है। मैं आपको 2 डिलीट वीडियो रिकवरी ऐप बताने जा रहा हूं।

  1. Restore Deleted Videos
  2. Dumpster – Recovery App

#1). Restore Deleted Videos

दोस्तो अगर हम इस ऐप की बात करे तो ये बहुत ही बढ़िया रिकवरी ऐप है। इसको फोन का Recycle Bin भी कह सकते हैं । जैसे कि लैपटॉप और कंप्यूटर में Recycle Bin होता है। हम जब फाइल डिलीट करते हैं। तो वह रिसाइकल बिन में स्टोर होती है वैसे ही यह ऐप मोबाइल का रिसाइकल बिन है।

यह ऐप आप को Play Store में मिल जायेगा जहां से डाउनलोड करके आप Use कर सकते हो। इस ऐप की कुछ Features है जो हम आगे बताने वाले है, ‌पहली बात तो ये की यह ऐप बिलकुल फ्री है।

  • ‌ऐप की साइज 4.1MB है।
  • ‌यह ऐप Offline काम करता है इसलिए मोबाइल Net की आवश्यकता नहीं है।
  • ‌यह किसी भी प्रकार की वीडियो फाइल इमेज डाउनलोड कर सकता है और रिस्टोर कर सकता है।
  • ‌आप इसको Play Store से Download कर सकते हो।

तो ये थी इसकी कुछ फीचर्स, आगे बात करते है हमारे अगले ऐप के बारे में।

#2). Dumpster – Recovery App

Dumpster App की बात करे तो यह एक बेस्ट ऐप है।ये ऐप किसी भी टाइप की फाइल्स को रिकवर करने की समता रखता है।ये भी Recycle Bin की तरह काम करता है, जहां से आप कभी भी कोई भी फाइल रिकवर कर सकते हो। अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो वो आगे बताए गए है।

  • ‌ऐप बिल्कुल फ्री है।
  • इसका Size 14 MB हैं।
  • ‌यह एप भी Offline काम करता है इसलिए मोबाइल Net की आवश्यकता नहीं है।
  • ‌यह किसी भी प्रकार की वीडियो फाइल इमेज डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकता है।
  • ‌आप इस ऐप को Play Store या Google Chrome से डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तो, ये थे हमारे आज के ऐप जिसकी हेल्प से आप अपनी डिलीट Videos को Recover कर सकते हो। आप को हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा, हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।

उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हुआ तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। Business Idea और Technology के बारे में जानने के लिए Google पर Bestech Tips सर्च कीजिए। आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और आप ठीक होगे, धन्यवाद।

Picture of Balkrishan

Balkrishan

Leave a Comment