WhatsApp पर बिना टाइप करके भेजे मैसेज – जानिए तरीका

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (3 votes)

दोस्तों मेरा नाम है बालकृष्ण और मुझे ऑनलाइन काम करते हुए 5 वर्ष से ज्यादा हो चुका है। मेरा काम सोशल मीडिया से ही Related है और जब मैं सोशल मीडिया पर कस्टमर के साथ चैट या मैसेज करता था, तो उसमें काफी टाइम मेरा बर्बाद हो जाता था। लेकिन अब आप अपने समय को बचाते हुए आसानी से किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर Voice से टाइप कर सकते हैं।

WhatsApp Trick: हम व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए ज्यादातर टाइपिंग का इस्तेमाल करते हैं तभी हम किसी दूसरे यूजर को Massage Send करते हैं। पर अब एक नया तरीका भी है जिससे बिना टाइप किए हुए आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हो। WhatsApp एक एक बहुत ही लोकप्रिय Chatting वाला एप्लीकेशन है, इसको लगभग 250 करोड से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा व्हाट्सएप पर बहुत से अन्य फीचर Available है ज्यादातर व्हाट्सएप यही कोशिश करता है कि उसके यूजर उसके प्लेटफार्म पर चैट करते हुए जुड़े रहे। इसके लिए वे नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। यूजर अपने फोन में व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज भेजने के लिए टाइप करके उसे सेंड करते हैं।

परन्तु आजकल एक नया तरीका भी आ गया है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने Android और IOS फोन पर बिना टाइप किए हुए वॉइस असिस्टेंट (Voice Assistant) का यूज़ करके आसानी से Message भेज सकते हो।

#1). Google Assistant की मदद से भेजे बिना टाइप किए WhatsApp Message

Android स्मार्टफोन्स पर:-

  • अपने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन पर बिना टाइप किए वाॅट्सऐप (WhatsApp) मैसेज भेजने से पहले वाॅट्सऐप और गूगल असिस्टैंट (Google Assistant) के लेटेस्ट वर्ज़न अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाल करें।
  • सबसे पहले गूगल असिस्टैंट के टॉप राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Popular Settings पर टैप करें।
  • अब Personal Results को ऑन करें।
  • इसके बाद “हैलो गूगल” या “ओके गूगल” कहकर वॉयस असिस्टैंट को ऐक्टिवेट करें।
  • अब “सेंड ए वाॅट्सऐप मैसेज टू ‘जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम” कहें।
  • इसके बाद जो मैसेज भेजना है वो बोलकर गूगल असिस्टैंट को बताएं।
  • इसके बाद “ओके, सेंड इट” कहें।
  • अब गूगल असिस्टैंट आपका मैसेज वाॅट्सऐप पर भेज देगा।

iOS स्मार्टफोन पर:-

  • आईफोन (iPhone) पर आईओएस (iOS) 10.3 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर ही यह फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • सबसे पहले Settings पर क्लिक करें।
    इसके बाद Siri and Search पर टैप करें और इसे ऐक्टिवेट करें।
    इसके बाद नीचे WhatsApp पर क्लिक करें और Use with Ask Siri को ऐक्टिवेट करें।
    अब “हे सिरी, सेंड ए वाॅट्सऐप मैसेज टू ‘जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम” कहें।
  • इसके बाद जो मैसेज भेजना है वो बोलकर सिरी को बताएं।
    इसके बाद उस मैसेज का एक प्रीव्यू आईफोन की स्क्रीन पर आएगा और सिरी इसे पढ़कर भी सुनाएगा।
  • इसके बाद सिरी आपसे पूछेगा की क्या आप मैसेज भेजने के लिए तैयार है, जिसके जवाब में आपको “येस” कहना है।
  • अब सिरी आपका मैसेज वाॅट्सऐप पर भेज देगा।

#2). ऐसे करें WhatsApp पर बिना लिखे टाइप और भेजें मैसेज

  1. इसके लिए व्हाट्सएप खोलें और उस चैट पर जाएं जिन्हें आपको मैसेज भेजना है।
  2. अब मैसेज लिखने के लिए कीबोर्ड खोलें। अधिकतर कीबोर्ड में ऊपर की तरफ एक माइक (Mic) का साइन बना होता है। इसे टैप करें।
  3. ध्यान रहे कि व्हाट्एप पर Voice Message भेजने के लिए भी माइक बना होता है। आपके उसका इस्तेमाल नहीं करना।
  4. अब आपके सामने एक माइक शुरू हो जाएगा और आपसे बोलने के लिए (Try to Say Something) कहा जाएगा।
  5. आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वह बोल दें। जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दें।
  6. खास बात है कि इन दिनों अधिकतर कीबोर्ड इंग्लिश के साथ हिन्दी भी सपोर्ट करते हैं।
  7. उदाहरण के लिए हमने बोला – “तुम कैसे हो” तो यह अपने आप Keyboard की Language के अनुसार अपने आप टाइप हो जाएगा (Tum Kaise Ho)
  8. आपने जो भी बोला है वह टाइप हो जाएगा। अब बस आपको सेंड का बटन दबाना है।

Conclusion

तो दोस्तों जैसा कि आपने पढ़ा कि व्हाट्सएप पर आप बिना टाइप करें अपने दोस्तों को व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। पहला तो गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) की मदद से आप यह कर सकते हो या फ़िर Voice Typing की हेल्प से आप डायरेक्ट मेसेज भेज सकते हो। इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी हेल्प चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हो।

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको इसी तरह के और भी इनफॉर्मेटिव आर्टिकल को पसंद करते हो। तो आप हमारे इस वेबसाइट को जरूर बुकमार्क कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…😊

Picture of Balkrishan

Balkrishan

2 thoughts on “WhatsApp पर बिना टाइप करके भेजे मैसेज – जानिए तरीका”

Leave a Comment