Tata Neu App क्या है? Tata Neu App के Features क्या है Hindi में ?

5/5 - (5 votes)

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब उम्मीद है सभी अच्छे से होंगें। मैं आप का दोस्त Balkrishan, आज के New Post में स्वागत करता हूं।

आज का आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है, हम आप को आज एक नए ऐप के बारे में Details से बताने वाले है। जैसे की आप को पता ही है, आज के दौर में हर चीज आप को ऑनलाइन मिल जाती है, फिर चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, दवाईयां खरीदना हो, ट्रेन का टिकट बुक करना हो, यह सभी काम आज एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ही किया जा सकता है।

इस ऑनलाइन के जमाने में बहुत सारी Applications मार्केट में मौजूद है जो आप को ये सभी सुविधाए प्रदान कर रही है जैसे की Paytm, Amazon, Phone Pay, Flipkart । ये सभी Applications इस क्षेत्र में अपना अपना बड़ा योगदान दे रही है।

तो दोस्तो, इसी क्षेत्र में अब एक और बड़ी कंपनी का नाम जुड़ गया है जो अपनी एक न्यू ऐप लेकर आया है जो हमे ऑनलाइन के दुनिया में कुछ नए Features देने वाला है और साथ में बाकी Companies को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Tata Neu App क्या है और Tata Neu की Features क्या है?

दोस्तो, आप ने टाटा ग्रुप का नाम तो सुना ही होगा, यह देश की बहुत पॉपुलर और पुरानी कंपनी है। इसने भी डिजिटल की दुनिया में अपने कदम रख दिए है, जिसके लिए उसने अपना एक ऐप जिसका नाम Tata Neu को लांच किया है। इस App को Company ने अत्यधिक पर्सनल खरीदारी करने वाले लोगों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया है।

इस एप्प की खास बात यह भी हैं की इस एप्प को Tata Capital और अन्य कई एनबीएफसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके Qik Personal Loan और Qik EMI Card के साथ लॉन्च किया गया है, जो आप की स्मार्ट शॉपिंग करने में मदद करेगा। यहां पर ही आपको सभी के सभी ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगे, जहां पर आप कोई भी प्रोडक्ट बेहतरीन कैशबैक ऑफर के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

आगे हम आप को बताने वाले है की कैसे आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए Qik Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और टाटा न्यू ऐप से आप को कितना लोन मिल सकता है। टाटा न्यू ऐप से लोन को कितने समय के लिए लिया जा सकता है और इसके अलावा टाटा न्यू ऐप पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन-किन Document की जरूरत पड़ने वाली है इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताने वाले है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

TATA Neu ऐप्प क्या है? (TATA Neu App Kya Hai)

दोस्तो Tata Neu App को अगर हम सुपर ऐप कहे तो गलत नही होगा क्योंकि इस ऐप में हमे एक ही जगह पर सभी डिजिटल सुविधाए मिल जाती है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, फैशन, किराना के सामान से लेकर, ऑफलाइन मार्केट में यूपीआई ट्रांजैक्शन जैसी छोटी-छोटी सुविधाओं का आनंद ले सकते है।

जैसे की आप को पता है इस ऐप को टाटा कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है तो इसमें आप को टाटा की सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की 1mg, IHCL Hotel, Croma, Qmin. Tata CLiQ, Air Asia इत्यादि सभी एक ही ऐप में मिल जाती है। और इस ऐप की माध्यम से आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पैसों का Transaction बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

Tata Neu ऐप्प को डाउनलोड कैसे करे ? (How To Download Tata Neu App)

दोस्तो, Tata Neu ऐप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है । इसको आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है या फिर हमारे दिए हुए लिंक से भी आप डाउनलोड कर सकते हो। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

App Link: Download on Playstore

डाउनलोड हो जाने के बाद आप को इस ऐप में Sign in करना होगा, जो आप अपने फोन नंबर से कर सकते है उसके लिए आप को अपना फोन नंबर डालना होगा जिसके बाद आप को एक Otp आएगा जिसको भरने के बाद Verify हो जायेगा। Verify हो जाने के बाद आप को अपना फर्स्ट Name and Last Name डालना है जिसके बाद आप का Sign in हो जायेगा जिसके बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हो।

Tata Neu ऐप्प के फीचर्स (TATA Neu App Features)

Tata Neu App के बहुत सारे फीचर्स है जो आप को नीचे बताए गए है :-

  • स्कैन करें और भुगतान करें (Scan and pay)
  • ‌पैसे भेजना (Send Money)
  • ‌बिलों का भुगतान (Pay Bills)
  • ‌वित्त (Finance)
  • ‌किराना (Grocery)
  • ‌इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • ‌मोबाइल (Mobile)
  • ‌फैशन (Fashion)
  • ‌सौंदर्य (Beauty)
  • ‌विलासिता (Luxury)
  • ‌उड़ानें (Flights)
  • ‌खाने और पीने (Eat and Drink)
  • ‌होटल (Hotels)
  • ‌स्वास्थ्य (Health)
  • ‌मनोरंजन (Entertainment)
  • ‌टाटा आईपीएल (Tata IPL)

तो दोस्तो ये थे Tata Neu ऐप्प के बहुत से फीचर्स। इसमें आप को एक खास Feature भी दिया गया है है, फाइनेंस का जिसमे आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन भी ले सकते है जिसका नाम Qik Personal Loan रखा गया है।

Qik Personal Loan क्या है? Tata Neu Loan Online Apply कैसे करे | Tata Neu App Se Loan Kaise Le , Steps Wise Details से अगले भाग में बात करेंगे।

Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Tata Neu)

दोस्तो Tata Neu ऐप्प से आप पैसे भी कमा सकते हो। जो की इस ऐप को एक सुपर ऐप बनाती है, इसमें आप को Refer and Earn का ऑप्शन दिया गया है जहां से आप अपने दोस्तो रिस्तेदारो को रेफर करके पैसे कमा सकते हो। यहां से आप को पैसे या फिर Neu Coins मिलेंगे जिसे आप अपनी शोपिंग के वक्त भी इस्तेमाल कर सकते हो और साथ में आप को शोपिंग के साथ भी Neu Coins मिलते रहेंगे। हर एक टाटा Neu Coins की कीमत 1 रूपया होगी। तो ऐसे आप कुछ पैसा यहां से भी कमा सकते हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तो आज हमने आप को Neu ऐप्प क्या है और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल्स से बताया है। उम्मीद करते है आप को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करे। अब फिर मुलाकात होगी आप से इसी के अगले पोस्ट में।


Tata Neu App : FAQ

Tata Neu App लॉन्च कब हुआ?
7 अप्रैल 2022.

एक Tata Neucoins कितना होता है?
1 Neucoins = 1 रुपए

Tata Neu App क्या है?
Tata Neu App एक ऑनलाइन शापिंग और मानी ट्रांसफर एप्लीकेशन है।

Tata Neu किस देश का ऐप है?
Tata Neu एक भारतीय एप्लीकेशन है।

Tata App का मालिक कौन है?
Tata App को Tata Digital द्वारा लॉन्च किया गया है जिसके CEO, Pratik Patil है।

2 thoughts on “Tata Neu App क्या है? Tata Neu App के Features क्या है Hindi में ?”

Leave a Comment