शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए (2022)

4.9/5 - (26 votes)

नमस्कार दोस्तो, आप का Bestech Tips में स्वागत है। आज हम आप को शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले है, जिसमे हम आप को शेयर मार्केट क्या है और इसमें Invest करके कैसे हम लाखो पैसे कमा सकते है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

तो दोस्तो, हमे उम्मीद है पिछले Articles की तरह ये Article भी आप को बहुत पसंद आएगा। चलिए दोस्तो शुरू करते है आज का Topic

दोस्तो, आज के दौर में हर कोई अपनी एक कमाई से संतुष्ट नहीं हैं और वो कमाई के ओर रास्ते ढूंढ रहा है ताकि वह जल्दी से जल्दी अमीर हो सके। अगर आप भी उन लोगो में से हो और अपने Income Source को बढ़ाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो ये आर्टिकल आप के लिए ही है। अगर हम दूसरे Income Source में शेयर मार्केट की बात करे ये तो ये कहना गलत नही की आज के दौर में ये कमाई का बहुत अच्छा विकल्प बन गया है। लोग इस से Part Time काम करके भी बहुत अच्छी कमाई कर रहे है।

India की बात करे तो यहां पहले 3 से 4 Percent लोग ही शेयर मार्केट में रुचि लेते थे लेकिन जब से Corona आया है और लोग घर बैठे कमाना शुरू किया तब से बहुत से लोगो की रुचि शेयर मार्केट में बढ़ गई है और लोग खूब पैसा इन्वेस्ट कर रहे है।

आप सभी ने सुना ही होगा की शेयर मार्किट एक ऐसा Shortcut तरीका जहां से आप जल्दी से पैसा कमा सकते है पर उसके साथ में शेयर मार्किट में लगाये हुए पैसे डूब भी सकते है मतलब जिस तेज़ी से पैसे कमा सकते है तो उस तेज़ी से हमे मोटा नुकसान भी हो सकता है।

दोस्तों, Risk तो हर काम में होता ही है पर अगर हम वो काम शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले और उसे अच्छे से सीख जाए तो वो Risk काफी हद तक कम हो जाता है। यही बात शेयर मार्किट के लिए भी लागू होती है। अगर हम इस मार्किट की पूरी जानकरी जान और सीख जाए तो ये काम काफी आसान हो जाता है। हम घर बैठे ही कुछ पैसे लगाकर थोड़े ही समय में काफी पैसे कमाए जा सकते है।

शेयर मार्केट क्या है? – Share Market kya Hai in Hindi

दोस्तो शेयर मार्केट के बारे में जानने से पहले शेयर के बारे में जान लेते है की होता क्या है।

शेयर किसी कंपनी का एक हिस्सा होता है जिसे खरीदा और बेचा जाता है जहां इसे खरीदा और बेचा जाता है उसे हम शेयर मार्केट बोलते है।
यहां पर अकेले शेयर नही बल्कि Debentures, Mutual Funds, Derivatives और अन्य प्रकार की Securities (प्रतिभूतियों) को Stock Exchange के माध्यम से ख़रीदा और बेचा जाता हैं|

Stock Exchange की बात करे तो भारत में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है –

  1. ‌BSE (Bombay Stock Exchange)
  2. ‌NSE (National Stock Exchange)

इन दोनों जगहों से ही शेयर मार्केट का सब काम होता है। शेयर बाजार का काम हफ्ते में 5 दिन होता है। शनिवार और रविवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद होते है। बाज़ार सुबह 9 बजे खुलते है और 3.30 बजे दोपहर बाद बंद हो जाते है।

शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें और बेचें – Share Market Investment

दोस्तो ऊपर आप ने समझा कि शेयर मार्केट होती क्या है और कैसे काम करती है अब हम बात करते है की कैसे आप शेयर को खरीद और बेच सकते हो। अगर हम बात करे तो किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए आप के पास Demat Account और Trading Account का होना बहुत जरूरी है जिसकी Help से आप आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हो।

Trading Account और Demat Account को खुलवाने के लिए आप किसी भी बैंक, कंपनी या Broker के पास जाना होगा जहां आप कुछ Fee भर के आसानी से अपना Account खुलवा सकते होई। लेकिन आजकल इंटरनेट के जमाने में आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से कुछ Steps Follow करके अपना Demat Account और Trading Account खुलवा सकते हो जो की बिलकुल फ्री में हो जाता है। कुछ Companies की App है जैसे Upstox, Angel Broking, Zerodha, Groww जहां से आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे अपने अकाउंट खुलवा सकते हो।

इस Demat Trading Account में आपका सब हिसाब किताब डाला जायगा, जैस आपने कितने Share Buy कितने है उनका Price क्या है या अभी आप Profit में है या Loss में, आपकी पूरी जानकारी उस मे होगी।

शेयर मार्केट में Account के लिए जरूरी Document

दोस्तो, शेयर मार्केट में पैसे Invest करने के लिए आपको Demat Account खोलना होता है जिसके के लिए कुछ जरूरी Documents की आवश्यकता होगी जो नीचे बताए गए है –

  • ‌Pan Card
  • ‌Aadhar Card
  • ‌Bank Details

ध्यान रहे Demat Account खोलने के लिए सबसे जरूरी Pan Card होता है। इसके बिना आपका अकाउंट किसी भी कीमत पर नहीं खुलता। इसके जरिए आप सब काम Online कर सकते हैं। Demat Account Open होने के बाद आप Online शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करने का सोच रहे है तो यह बहुत अच्छी बात है क्योकि आप इससे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है यदि आप शेयर मार्केट में पहली बार पैसा लगाने जा रहे हैं और आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है या अनुभव नहीं है तो आपको हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा। अगर आप अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो अपनी पूंजी निवेश करने में जल्दबाजी न करें। शुरुआत के दिनों में आप बहुत कम पैसे ही लगाएं ताकि अगर आप से कोई चूक हुई हो तो आप को भारी नुकसान न उठाना पड़े।

शेयर मार्केट मैं पैसा Invest करने से पहले जान ले यह जरूरी बातें

दोस्तो अब तो आप को पता चल है गया होगा की शेयर मार्केट क्या है और कैसे हम इसमें Invest करके पैसे कमा सकते है लेकिन हमे अपने पैसे Invest करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि हमे Losses ना हो।। (इस काम में पैसा भी बहुत है तो जोखिम भी बहुत है इसलिए सोच समझ कर पैसे invest करें।)

  • ‌शेयर बाजार के बारे में रखे पूरी जानकारी।
  • ‌शेयर बाजार में तुक्का लगाने की कोशिश ना करें।
  • ‌सस्ते शेयर को देख कर लालच ना करे और उनसे दूरी बना के रखे।
  • ‌लंबे समय तक पैसा लगाने का सोचे।
  • ‌हमेशा मार्केट Related खबरों से अपडेट रहे।
  • हमेशा अलग-अलग सेक्टर में करें निवेश। एक ही सेक्टर में सब पैसा मत लगाए।
  • जब मार्केट में गिरावट होती है तब खरीदे शेयर।
  • ‌गिरावट में कभी घबराए नहीं न शेयर बेचे।
  • ‌इन्वेस्ट करने से पहले अपने Budget का खयाल रख ले ताकि In Future Loss में कोई प्रॉब्लम ना आए।

Conclusion

दोस्तो आज इस ब्लॉग में हमने शेयर मार्केट क्या है? (Share Market Kya Hai) और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? के बारे में अच्छे से आप को बताया है। आगे भी हम ऐसी तमाम जानकारियां आपके लिए लाते रहेंगे, ताकि आप को भी इसका फायदा मिल सकें! इस आर्टिकल से संबधित कोई सुझाव हो तो कृपया हमे Comment करके जरूर बताए और यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिये!

2 thoughts on “शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए (2022)”

Leave a Comment