SBI Account को Aadhaar से कैसे Link करें?

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter
5/5 - (3 votes)

दोस्तों, अब से आधार कार्ड अगर आपके पास है, तो आप उसे अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हो. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने बैंक खाते को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हो. एसबीआई बैंक ने बहुत से तरीके दिए हैं, जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को आधार के साथ जोड़ सकते हो. तो उनमें से कुछ तरीके हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, जो की बहुत ही आसान है. तो आइये सबसे पहले जानते हैं की, Netbanking द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें।

Net Banking से SBI Account को Aadhar से Link कैसे करें?

अपने SBI Account को नेट बैंकिंग की मदद से आप आधार कार्ड से लिंक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें। जिसकी मदद से आप को अपना अकाउंट लिंक करने में बहुत सहायता मिलेगी:-

  • सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करें।
  • अब आपको Personal Banking वाले ऑप्शन में Login वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको, आपका Username, Password, और कैप्चा डालना होगा, और उसके बाद Login बटन में क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको “My Account” के ऑप्शन में सेक्शन में जाकर “Update Aadhaar with Bank accounts (CIF)” वाले ऑप्शन में पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आप से आपका प्रोफ़ाइल पासवर्ड पूछा जाएगा, अपना प्रोफ़ाइल पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको दो बार अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड को लिंक करने का स्टेटस दिखाई देगा।

SBI Yono / SBI Yono Lite App से Aadhaar Card को SBI Account से कैसे लिंक करें?

अगर आपके पास SBI Account है, तो आप आसानी से SBI Yono App की मदद से अपने आधार कार्ड को SBI Bank के साथ लिंक कर सकते हैं, तो यह बहुत ही आसान तरीका है, तो चलिए जानते हैं कि आप App की मदद से कैसे अपने आधार को लिंक कर सकते हैं

  • SBI YONO मोबाइल ऐप में लॉगिन करें।
  • ‘Quick Links‘ पर जाकर ‘Service Request‘ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Profile‘ के विकल्प को चुनें।
  •  ‘Aadhaar Linking’ ऑप्शन को चुनें।
  • अपने आधार नंबर के साथ, सभी ज़रूरी जानकारियां दर्ज करें।
  • एक बार सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन SMS भेजा जाएगा।

ATM से SBI Account के साथ Aadhaar Link कैसे करें?

अगर आप नेट बैंकिंग से अपने SBI account को Aadhaar से लिंक नहीं करना चाह रहें हैं या फिर किसी कारण बस नहीं कर पा रहे हैं तो, आइए अब आपको बताते हैं की, कैसे आप ATM में जाकर भी अपने आधार को sbi बैंक खाते से जोड़ सकते हैं।

अपने SBI Account को aadhaar card से लिंक करने के लिए निचे कुछ टिप्स दिए हैं, जिनको आप फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM में जाएं, और अपने ATM को स्वाइप करें, जैसा की आप पैसे निकालने के लिए करते हैं, और फिर अपना ATM PIN डालें।
  • अब आपको वहां पर Services वाला एक menu दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, और फिर एक Registrations वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें।
  • जब आप Registrations वाले विकल्प कर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक Aadhaar Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, उस विकल्प का चयन करें।
  • अब वहां पर आपको आपके खाते का प्रकार (Saving/ Current) को चुनना है, और फिर अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज करना है, नंबर को दर्ज करें।
  • आपसे एक बार और आपका आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, एक बार और आधार नंबर को दर्ज करें, और फिर OK बटन में क्लिक करें।
  • अब आपके SBI Account Aadhaar से लिंक होने का स्टेटस आपको स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

SMS से Aadhaar Card को SBI Account से कैसे लिंक करें?

अगर आप SBI Bank पर अपना आधार कार्ड SMS की मदद से लिंक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपका SBI Bank अकाउंट आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना अनिवार्य है। तभी आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कुछ स्टेप्स की मदद से आप कैसे कर सकते हैं

1). अपने मोबाइल में SMS ओपन करें और उसमे अपना UID Aadhaar Number, Account Number को लिखें और 567676 पर भेज दें। जैसा की आप निचे देख सकते हैं।

Type करे UID and Send to 567676

Example:- UID 272717245758 30111672239 and send 567676

2). आपके लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद आपको एक SMS भी आएगा।

यदि आपका वेरिफिकेशन विफल हो जाता है, तो आपको एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमें आपसे अपने मूल आधार के साथ निकटतम भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जाने का अनुरोध किया जायेगा।

Bank से Aadhaar Card को SBI Account से कैसे लिंक करें?

दोस्तों, अगर आपको ऑनलाइन अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने में कोई भी दिक्कत आती है तब आप अपनी SBI बैंक शाखा में जाकर भी अपने SBI account को Aadhaar से लिंक करा सकते हैं। वहां जाकर आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले आप अपने नज़दीकी SBI बैंक में जाएं।
  • आप अपने ऑरिजनल आधार कार्ड और उसकी एक कॉपी साथ में लेकर जाएँ।
  • आपको बैंक में एक आधार लिंक फॉर्म मिलेगा उसे भर कर अपने आधार कॉपी के साथ फॉर्म को जमा कर दें।
  • वहां बैंक में आपसे ऑरिजनल आधार देखने के लिए मांगा जा सकता है।
  • फिर आपको वहां आपका आवेदन रजिस्टर कर आपको रसीद दी जाएगी।
  • जिसके आपका आधार आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो जाएगा।
Picture of Balkrishan

Balkrishan

Leave a Comment