नमस्कार दोस्तो, जैसे की हमने पिछले आर्टिकल में आप को Airtel सिम में Caller Tune या कहे Hello Tune लगाने के बारे में Details में बताया था, वैसे ही आज हम आप के लिए वोडाफोन या VI SIM में कैसे कॉलर ट्यून लगाए, उसके बारे में बताने वाले है इस लिए ध्यान से हमारे आर्टिकल को पढ़े।
VI SIM में Caller Tune कैसे सेट करें – 3 आसान तरीके
दोस्तो जैसे की आप को पता ही है। आज के दौर में हमारे देश में सिर्फ 3 ही कंपनिया टेलीकॉम सेक्टर में रह गई है जो आपस में कंपीटीशन में लगी है। अगर हम बात करे वोडाफोन (VI) की तो यह भारत में एक लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है, जो Jio और Airtel जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
VI (Vodafone Idea) भी भारत में अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड सेवाएं प्रदान करता है। साथ ही फ्री में VI Caller Tune जैसी अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है। अगर आप अपने कॉलर्स को अपनी पसंदीदा Caller Tune सुनाना चाहते हो तो इसके लिए Vodafone Idea ने तीन तरह की सुविधाएँ प्रदान की हैं जो नीचे बताया गया है:-
- Online Caller Tune Website
- VI App के द्वारा
- VI Caller Tune App
इन सभी के बारे में Details से आगे बात करने वाले है ।
#1). VI App के जरिये फ्री Caller Tune कैसे सेट करें?
दोस्तो, VI App आप को हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, बंगाली, असमिया, मराठी, गुजराती और भोजपुरी जैसी भाषाओं में गाने पेश करता है। जिस में से आप अपनी पसंद का गाना कॉलर ट्यून के लिए सेट कर सकते हो। Caller tune सेट करने के लिए आप को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले VI app को play store से डाउनलोड करे।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर और OTP डालकर Log In करे।
- अब आपका Home Page खुल जायेगा, जहा पर आपके डाटा और रिचार्ज से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी।
- उसके बाद नीचे Live Tv के बगल में Caller Tunes के Option पर क्लिक करें।
- उसके बाद Home बटन पर क्लिक करें।
- फिर Scroll करें और अपनी Tune को चुनें।
- इसके बाद Set बटन पर क्लिक करें फिर दोबारा Set बटन पर क्लिक करे।
तो दोस्तो ऐसे हम बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
#2). VI Caller Tune App के जरिये सेट करें
दोस्तो VI ने एक कॉलर ट्यून ऐप भी लॉन्च किया जहां से आप बहुत आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो। उसके स्टेप्स हमने नीचे बताए है।
सबसे पहले प्ले स्टोर से VI CallerTunes ऐप डाउनलोड करें।
- Vi Callertunes ऐप को इंस्टॉल करें और इस पर अपने वोडाफोन आइडिया नंबर के जरिए Log In करें।
- इसके बाद “Home ” Page पर जाएं।
- पैसे वाली VI CallerTunes को देखने के लिए एक बार Scroll करें ।
- फ्री हैलो ट्यून्स देखने के लिए आप ऊपर या नीचे स्वाइप भी कर सकते हैं।
- Callertune को चुनें और “Set” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Set Profile Tune पेज खुलेगा।
- यहाँ पर भी Set बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Congratulations लिखकर कर आएगा फिर Ok पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपकी CallerTune सेट हो जायगी।
#3). Website के जरिये Caller Tune कैसे सेट करें?
दोस्तो आप Website के जरिए भी अपने मोबाइल पर Caller tune सेट कर सकते हो। इसके लिए भी हमने बहुत आसान तरीके बताए है जो नीचे लिखे है।
- VI कॉलर ट्यून वेबसाइट पर जाएं: https://vicallertunes.in/home
- अपना वोडाफोन आइडिया (VI) मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- लॉग इन करने के लिए OTP द्वारा सत्यापन पूरा करें।
- अब, Home सेक्शन में जाएँ।
- यहां, आपके लिए सभी मुफ्त और Paid Caller Tune उपलब्ध होंगी।
- अब आप को कोई भी कॉलर ट्यून चुनें जिसे आप लागू करना चाहते हैं।
- उसके बाद सेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक बार फिर से, अपने वीआई सिम नंबर पर कॉलर ट्यून को लगाने के लिए सेट विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप की Caller Tune सेट हो जायगी।
तो दोस्तो ये थे, 3 तरीके जहां से आप बहुत आसानी से अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो और अपने दोस्तो रिस्तेदारो को अपना मन पसंद गाना सुना सकते हो।
Conclusion
दोस्तो ये थे, ऑनलाइन और App Methods जहां से आप हमारे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना मन पसंद का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो। हमे उम्मीद है आप को आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, तो मिलते है आप से अगले पोस्ट में।